VPN क्या है? कैसे काम करता है इसके क्या-क्या फायदे है?

जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे ही बहुत सी टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है। मॉडर्न जमाने में प्रत्येक क्षण टेक्नोलॉजी की बहुत जरूरत होती है ये टेक्नोलॉजी दैनिक जीवन की एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। कुछ समय के लिए अगर टेक्नोलॉजी काम करना बंद कर दें तो हम सभी बहुत परेशान हो जाते हैं। हर फील्ड में टेक्नोलॉजी का यूज किया जा रहा है आज ठीक एक ऐसा ही विषय जिस पर विशेष चर्चा करेंगे जिसको VPN कहा जाता है। आज के आर्टिकल में हम VPN क्या है तथा इससे रिलेटेड जानकारियों को जानेंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं-

 

VPN क्या है?

VPN यहां एक ऐसा नेटवर्क है। जो प्राइवेट और पब्लिक नेटवर्क को सिक्योर रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसके इस्तेमाल से यूजर अपनी identity (पहचान) को छुपाकर इंटरनेट को सरलता से एक्सेस कर सकता है। अर्थात वीपीएन आपके पर्सनल डाटा को हैकर्स के हाथ नहीं आने देता है। मतलब वीपीएन आपकी जो लोकेशन, ऑनलाइन आईडेंटिटी, आईपी एड्रेस इत्यादि इनफॉरमेशन होती है। उसको अन्य लोगों से गुप्त रखता है। इतना ही नहीं वीपीएन की हेल्प से आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं। जो पूरी तरह से ब्लॉक हो। आप वीपीएन के माध्यम से किसी अन्य देश की लोकेशन द्वारा किसी भी ब्लॉक वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। वीपीएन का उपयोग कोई से भी डिवाइस जैसे- Smartphone, IPhone, Laptop, Computer, Tablet आदि में किया जा सकता है।

 

VPN का पूरा फुल फॉर्म क्या है?

VPN इसका फुल फॉर्म “Virtual Private Network” तथा इसका हिंदी अनुवाद “आभासी निजी नेटवर्क” होता है।

 

VPN किस प्रकार से काम करता है?

जब कभी भी आप चाहे स्मार्टफोन या लैपटॉप, कंप्यूटर में किसी ब्राउज़र की हेल्प से कोई सी वेबसाइट ओपन करते हैं। तब सर्वप्रथम आपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट ISP यानी कि आपके Internet Service Provider के पास पहुंचती है। ये पहले आपके डिवाइस की आईपी एड्रेस को चेक करते हैं और फिर बाद में आपको उस वेबसाइट के सर्वर से जोड़ते हैं। इस प्रकार आप उस वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर पाते हैं। यहां पर नोटिस करने वाली बात यहां है। कि आपके दिमाग में कभी एक विचार तो जरूर आया होगा की आप जो वेबसाइट ओपन करते हैं।
और उस वेबसाइट से जो डाटा को आदान-प्रदान करते हैं। क्या वहां पूर्ण रूप से गोपनीय होता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि आपका जो भी डाटा आदान-प्रदान होता है वहां आईएसपी के सहयोग से होता है। इसी कारण आपका डाटा गुप्त नहीं रहता है। इतना ही नहीं आपका नेटवर्क पूर्ण सिक्योर नहीं रहता व साथ ही डाटा चोरी होने की भी संभावना बनी रहती है और आपका डाटा चोरी हो जाए तो आप कितनी बड़ी समस्या में उलझ सकते हैं। इसका अंदाजा तो आपने इन्हीं बातों से ही लगा लिया होगा। तथा आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकते।
लेकिन वीपीएन के द्वारा यह सभी कार्य सुरक्षित और सरलता से किया जा सकते हैं। आइये नीचे विस्तार से जानते हैं कि वीपीएन कैसे वर्क करता है।

 

VPN की कार्य करने की प्रोसेस क्या है?

VPN बहुत ही सिक्योर तरीके से कार्य करता है। वीपीएन के द्वारा वे सभी कार्य मुमकिन है। जिनके बारे में आपने ऊपर अवश्य जाना होगा फिर भी चर्चा करें तो वीपीएन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में जिस भी ब्राउज़र को ओपन करके वेबसाइट को ओपन करते हैं तो इस स्थिति में आपकी रिक्वेस्ट तो जाती है। लेकिन वहां आईएसपी की जगह वीपीएन के पास पहुंचती है। मतलब आपकी रिक्वेस्ट डायरेक्ट वीपीएन के पास जाती है। फिर वीपीएन उस रिक्वेस्ट को एक्सपेक्ट करके वेबसाइट के सर्वर से कनेक्ट होकर आपकी मांग को पूरा करता है। अर्थात आप जो इनफॉरमेशन चाहते हैं वहां वीपीएन दे देता है। वीपीएन की मदद से आप जो रिक्वेस्ट करते हैं। उस रिक्वेस्ट द्वारा आप में एवं वेबसाइट के में बीच जो डाटा ट्रांसफर होता है। वहां वीपीएन द्वारा होता है। वीपीएन आपकी कोई सी भी इंफॉर्मेशन, किस वेबसाइट पर आपने विजिट किया व कौन-कौन सी एक्टिविटीज करी आपका आईपी ऐड्रेस ये सभी चीजें वेबसाइट सर्वर के पास बिल्कुल भी नहीं जाती है। और इस तरीके से आप निश्चिंत होकर इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं।

 

VPN को सेटअप करने के तरीके-

VPN को सेटअप करने में आपको नीचे दी गई कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। तभी आप सुरक्षित रूप से वीपीएन सेटअप कर सकते हैं।

 

कंप्यूटर डिवाइस में वीपीएन सेट करना-

• सबसे पहले आपको कंप्यूटर में एक अच्छा सा वीपीएन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है।
• तथा फिर सॉफ्टवेयर के Setting में जाकर Privacy and Security के ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है।
• वहां VPN का ऑप्शन तुरंत आ जाएगा। यहां पर आपको Enable VPN पर टेप करना है।
• अब आपका डिवाइस में VPN Activate हो जाएगा।

कंप्यूटर डिवाइस के लिए कुछ बेस्ट वीपीएन सॉफ्टवेयर निम्न है-

Nord VPN, IPVanish VPN, Lifelock VPN, Express VPN, Surfshark VPN, CyberGhost VPN, Proton VPN इत्यादि।

 

स्मार्टफोन में वीपीएन सेट करना-

• स्मार्टफोन में आपको किसी भी App Store से वीपीएन एप को इंस्टॉल करना है।
• इसके उपरांत ऐप को ओपन करके आप अपने हिसाब से लोकेशन को सेट कर सकते हैं।
• फिर आपको Connect जैसा ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
• क्लिक करने के बाद आपके स्मार्टफोन या मोबाइल फोन में वीपीएन नेटवर्क एक्टिवेट आराम से हो जाएगा।

स्मार्टफोन या मोबाइल फोन के लिए कुछ बेस्ट वीपीएन सॉफ्टवेयर निम्न है-

Express VPN, Windscribe VPN, Nord VPN, Tiger VPN, Safer VPN, Buffered VPN इत्यादि।

 

VPN के क्या फायदे हैं?

वीपीएन से जो फायदे होते हैं। उनके बारे में निम्न कुछ जानकारियां दर्शाई गई है-

• वीपीएन के उपयोग से आप अपनी आईडी को सीक्रेट रख सकते हैं। मतलब आप आईपी एड्रेस को बदलकर वर्तमान लोकेशन को गुप्त कर सकते हैं।
• वीपीएन की मदद से आप कभी भी अपने डेटा को सरलता से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार आपको कोई ट्रैक भी नहीं कर सकता है।
• वीपीएन की हेल्प से आपका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी इनफॉरमेशन को सीक्रेट रख सकते हैं।
• वीपीएन द्वारा आप ब्लॉक वेबसाइट से भी डाटा एक्सेस कर सकते हैं।

 

VPN से क्या हानियां है?

वीपीएन द्वारा कुछ हानियों का भी सामना करना पड़ता है। जैसे-
• बेस्ट वीपीएन का यूज करने के लिए आपको वीपीएन सॉफ्टवेयर को परचेज करना ही पड़ेगा।
• जो फ्री वाले वीपीएन होते हैं अक्सर उन पर ज्यादातर विज्ञापन आते रहते हैं। जिससे यूजर को वीपीएन यूज करने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
• आप अगर किसी विश्वसनीय वीपीएन सॉफ्टवेयर का यूज नहीं करते हैं। तो आपका संपूर्ण डाटा थर्ड पार्टीज के पास भी शेयर हो सकता है।

➤ यहां भी जानें-

WordPress Theme क्या है? इसके फायदे क्या-क्या है?

Dark Web क्या है इसका उपयोग किन कार्यों में किया जाता है?

 

हमने क्या सीखा?

आज हमने इस लेख में सीखा कि VPN क्या है तथा इसके महत्व के बारे में भी जानकारी हासिल करी है।
उम्मीद करता हूं कि आपको यहां लेख पसंद आया होगा। आपके सारे प्रश्न क्लियर जरूर हुए होंगे। अगर फिर भी आपके मन में कोई सा सवाल है तो आप निश्चिंत होकर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को अपने दोस्त, परिवार में जरूर शेयर करें।
“Thanks”

 

VPN से संबंधित कुछ FAQ-

Q.1 VPN से हम क्या कर सकते हैं?
Ans. VPN के उपयोग से आप अपनी आईडी को सीक्रेट रख सकते हैं। मतलब आप आईपी एड्रेस को बदलकर वर्तमान लोकेशन को गुप्त कर सकते हैं।

Q.2 वीपीएन का उपयोग कैसे करें?
Ans. स्मार्टफोन में आपको पहले किसी भी App Store से वीपीएन एप को इंस्टॉल करना है। फिर ऐप को ओपन करके आप अपने हिसाब से लोकेशन को सेट कर लीजिए। फिर आपको Connect जैसा ऑप्शन show होगा। उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा। क्लिक करने के बाद आपके स्मार्टफोन या मोबाइल फोन में वीपीएन नेटवर्क एक्टिवेट आराम से हो जाएगा।

Q.3 सबसे बढ़िया VPN कौन सा है?
Ans. “ExpressVPN” बहुत ही बेहतर और भरोसेमंद है। कुछ ही स्टेप्स द्वारा आप इसको एक्टिवेट कर सकते है।

 

Leave a Comment