Chromebook क्या है? यह ट्रेडिंग, गेमिंग, ग्राफिक डिजाइन और वीडियो एडिटिंग के लिए कैसा है?

जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे ही बहुत सी टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है। मॉडर्न जमाने में प्रत्येक क्षण टेक्नोलॉजी की बहुत जरूरत होती है ये टेक्नोलॉजी दैनिक जीवन की एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। आज तो लोगों के पास ऐसी-ऐसी सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है।

Chromebook भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी जानने की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं-

 

Chromebook क्या है?

Chromebook एक ऐसा माध्यम जो बिल्कुल लैपटॉप के समान होता है लेकिन इसका वजन बहुत ही लाइट वेट में होता है। वैसे इसमें लो परफॉर्मेंस हार्डवेयर अवेलेबल होते हैं परंतु फिर भी क्रोमबुक बड़ा ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है। क्रोमबुक में बैटरी बैकअप विंडोज लैपटॉप के मुकाबले बहुत ही अच्छा होता है। क्रोमबुक को स्टार्ट एवं बंद करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। दोस्तों आपने देखा होगा कि कंप्यूटर या फिर कोई से भी लैपटॉप को ऑन या फिर ऑफ करने में बड़ा समय लग जाता है किंतु क्रोमबुक में ऐसा कुछ भी नहीं है। क्रोमबुक कम से कम 7 से 9 सेकंड ऑन होने में लेता है। वही लैपटॉप को स्टार्ट होने में 25 से 30 सेकंड लग जाते हैं और इसके बाद भी उसको स्टेबल होने में भी 15 से 20 सेकंड चाहिए होता है किंतु क्रोमबुक बड़ी जल्दी ही ऑन व ऑफ हो जाता है। इसके पीछे की वजह Flash Drive है मतलब की क्रोमबुक फ्लैश ड्राइव पर चलता है। जिस कारण इसको चालू एवं बंद होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। क्रोमबुक बहुत ही लो परफॉर्मेंस रूप में होता है। कोई से भी हैवी या फिर कोई से बड़े सॉफ्टवेयर जैसे की Coding, Video Editing, Photoshop इत्यादि हैवी चीजों का अगर यूज करते हैं तो आपके लिए Window Laptop बड़ा ही अच्छा ऑप्शन रहेगा वहीं अगर आपको लो परफॉर्मेंस वाली चीज जैसे- ब्राउजिंग करना, यूट्यूब वीडियो देखना, ऑनलाइन माध्यम से म्यूजिक सुनना या फिर कोई भी आपका जो ऑनलाइन तरीके से हल्का-फुल्का कार्य होता है उसको आप आसानी से क्रोमबुक पर निपटा सकते हैं।

 

Chromebook ट्रेडिंग के लिए कैसा है?

क्रोमबुक एक सामान्य कार्य के लिए ही बड़ा उपयोगी होता है क्योंकि इसमें बड़े-बड़े कार्य करने लगभग इंपॉसिबल है अगर आप कुछ ऑनलाइन वर्क करना चाहते हैं तो आपके लिए क्रोमबुक बड़ा अच्छा ऑप्शन है वहीं अगर ट्रेडिंग की बात करें तो क्रोमबुक ट्रेडिंग के लिए सक्षम नहीं है क्योंकि इसमें इतनी फैसिलिटी नहीं है और इतना लोड लेने की कैपेसिटी भी नहीं है।

 

Chromebook गेमिंग के लिए कैसा है?

क्रोमबुक गेमिंग जैसी फील्ड में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है मतलब की आपको पता है कि दोस्तों गेमिंग अच्छे-अच्छे डिवाइस को खराब कर देते हैं क्रोमबुक तो एक नॉर्मल वर्क के लिए यूज होता है फिर भी अगर कभी गेम खेलने का मन हो तो आप ब्राउज़र के माध्यम से कुछ नॉर्मल गेम को प्ले कर सकते हैं।

 

Chromebook ग्राफिक डिजाइन के लिए कैसा है?

दोस्तों ग्राफिक डिजाइन में बहुत बड़े-बड़े और हार्ड सॉफ्टवेयर यूज होते हैं और क्रोमबुक में इतनी क्षमता नहीं है कि वहां बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर का लोड ले सके इसको काम पावरफुल हार्डवेयर के साथ अवेलेबल किया गया है ताकि यह बेसिक कार्यों को आसानी से कर सके फिर भी आप ग्राफिक डिजाइन करना चाहते हैं क्रोमबुक में तो आप ब्राउज़र की हेल्प से ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं जैसे- Canva यहां गूगल पर ब्राउज़र रूप में भी अवेलेबल हैं किंतु आप क्रोमबुक में कोई से भी पॉपुलर ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर का यूज बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। Canva को आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ओपन कर सकते हैं।

https://www.canva.com/

 

Chromebook वीडियो एडिटिंग के लिए कैसा है?

क्रोमबुक सामान्य कार्यों को करने में अपनी क्षमता दिखा सकता है। वही आप इसमें बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं तो यहां इतना पावरफुल नहीं है की बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर को रन करा सके। इसके अलावा आप अगर ब्राउज़र के माध्यम से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कुछ ऐसी ब्राउज़र भी अवेलेबल होती है। जिनका आप क्रोमबुक में सरलता से यूज कर सकते हैं जैसे- wevideo इसको आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ओपन कर सकते हैं।

https://www.wevideo.com/

 

Chromebook के लिए क्या एंटीवायरस आवश्यक है?

क्रोमबुक के लिए एंटीवायरस की आवश्यकता नहीं होती है। Chrome OS को Inbuilt security features के साथ लांच किया गया है यहां क्रोमबुक को हाय वायरस और मालवेयर अटैक से दूर रखता है फिर भी देखा जाए तो ऐसा कोई सा डिवाइस नहीं है जो वायरस और मैलवेयर से पूर्णतः सुरक्षित है। यहां तो केवल दोस्तों हमें ही सावधानी बरतनी चाहिए इंटरनेट का यूज करते समय किसी डेंजर वेबसाइट, लिंक, फाइल को समझदारी से ओपन करें और अपने डिवाइस को समय-समय पर अपडेट करते ही रहे।

Chromebook किसके लिए लाभदायक है

Chromebook किसके लिए लाभदायक है?

अक्सर स्टूडेंट्स को ज्यादातर क्रोमबुक ही पसंद आता है क्योंकि स्टूडेंट के पास अगर समय या फिर पैसे की कमी है तो उनके लिए क्रोमबुक बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन है। क्रोमबुक में स्टूडेंट्स नोट्स, लाइव क्लासेस, इंटरनेट पर कुछ सर्चिंग इत्यादि कार्यों को सिंपली कर सकते हैं। क्रोमबुक में ज्यादा वजन भी नहीं होता है इसको कहीं भी लाना एवं ले जाना आसान होता है। कुल मिलाकर यही बात सामने आती है कि इसका इस्तेमाल आसानी से किसी भी बेसिक कार्य के लिए किया जाता है।

 

Chromebook में हुआ कुछ बड़ा अपडेट-

क्रोमबुक में पिछले कुछ दिन पहले ही कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया। बीते हुए समय में केवल 8 साल तक का ही अपडेट मिलता था किंतु अब से क्रोमबुक में 10 साल का अपडेट आसानी से मिलेगा। इसके अलावा गूगल की तरफ से क्रोमबुक में कुछ बड़ा अपडेट देखने को मिला। जिसमें एडॉप्टिव चार्जिंग टेक्नोलॉजी मतलब की बैटरी लाइफ को पहले से और भी बेहतर तरीके से बैकअप मिलेगा।

➤ यहां भी जानें-

BIOS क्या है? यह कैसे काम करता है? पूरा जाने।

E-book क्या है? ई-बुक कैसे बनाते है, मुफ्त में डाउनलोड करते है? लाभ और हानि।

 

सारांश-

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Chromebook क्या है। आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Thank you

 

कुछ FAQ-

Q.1 क्रोमबुक क्या है?
Ans. क्रोमबुक एक ऐसा माध्यम जो बिल्कुल लैपटॉप के समान होता है लेकिन इसका वजन बहुत ही लाइट वेट में होता है। वैसे इसमें लो परफॉर्मेंस हार्डवेयर अवेलेबल होते हैं परंतु फिर भी क्रोमबुक बड़ा ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है। क्रोमबुक में बैटरी बैकअप विंडोज लैपटॉप के मुकाबले बहुत ही अच्छा होता है।

Q.2 क्या क्रोमबुक में एंटीवायरस की आवश्यकता होती है?
Ans. क्रोमबुक के लिए एंटीवायरस की आवश्यकता नहीं होती है।

Q.3 क्रोमबुक पर किस तरह के कार्य कर सकते है?
Ans. आपका जो ऑनलाइन तरीके से हल्का-फुल्का कार्य होता है उसको आप आसानी से क्रोमबुक पर पूरा कर सकते हैं।

 

Advertisement

Leave a Comment