E-book क्या है? ई-बुक कैसे बनाते है, मुफ्त में डाउनलोड करते है? लाभ और हानि।

आज निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है। टेक्नोलॉजी से मानव जीवन इतना आरामदायक हो गया कि किसी भी चीज की कोई कमी महसूस नहीं होती है। पहले वाले टाइम में मानव का जीवन बहुत ही स्ट्रगल था परंतु आज का टाइम टेक्नोलॉजी के कारण बहुत ही आसान हो चुका है। हर समय टेक्नोलॉजी मानव के लिए तत्पर रहती है। टेक्नोलॉजी के कारण बड़े-बड़े कार्य भी कम समय में आसानी से पूरे हो जाते हैं। ठीक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसका नाम E-book है। आज के लेख में हम E-book से संबंधित जानकारियां जानने की कोशिश करेंगे तो आइए दोस्तों बिना वक्त गंवाए नीचे विस्तार से जानते हैं-

 

E-book क्या है?

E-book जिसका फुल फॉर्म “Electronic Book” होता है। वैसे इसको एक तरह से डिजिटल किताबों का एक प्लेटफार्म कह सकते हैं क्योंकि इसमें आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, पीसी, टैबलेट तथा और भी अन्य डिवाइस में जब चाहे तब बुक्स यानी की किताबें पढ सकते हैं इसी को ही E-book की संज्ञा से विभूषित किया जाता है। इसके यूज में इंटरनेट बहुत आवश्यक होता है। वास्तव में ई-बुक एक प्रकार से बुक ही होती है लेकिन यहां डिजिटल रूप में होती है तथा कई तरह के फॉर्मेट रूप में क्रिएट होती हैं जैसे- PDF, XPS, EBUP, AZW आदि इनमें से पीडीएफ़ आज के जमाने में बहुत ही फेमस है। आज के टाइम पर आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में टोटल किताबों की लाइब्रेरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आराम से ले जा सकते हैं।

 

E-book कैसे बनाते हैं?

E-book क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर भी होगा तो आप आसानी से ई-बुक बना सकते हैं। आइए दोस्तों निम्न माध्यम से और भी अधिक जानकारियां विस्तार से जानते हैं-

1. सर्वप्रथम आपको अपने डिवाइस में एमएस वर्ड को इंस्टॉल करना है। इंस्टॉल करने के बाद फिर ओपन कर लीजिए।

2. अब आपको एमएस वर्ड में किसी एक विषय पर लिखना होगा।

3. जब आपका उस विषय पर लिखना कंप्लीट हो जाए तब पीडीएफ फाइल में सेव कर दीजिए।

4. अगर आप Word File द्वारा किसी भी फाइल को पीडीएफ रूप में सेव करना चाहते हैं तो आपको पहले File option को ढूंढना होगा फिर Save As पर क्लिक करना होगा।

5. आप चाहे तो अपनी ई-बुक फाइल को कोई-सा नाम भी दे सकते हैं।

6. इन कुछ स्टेप द्वारा आपकी ई-बुक कंप्लीट हो जाएगी। अब आप इसको किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर या फिर सेल भी कर सकते हैं।

 

मुफ्त में E-book कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

मुफ्त में ई-बुक डाउनलोड करने के लिए कुछ साइट निम्नलिखित प्रदर्शित की गई है। जिनकी मदद से आप फ्री में ई-बुक डाउनलोड करके यूज भी कर सकते हैं। आइए जानते है-

• https://www.siyavula.com

• ncert.nic.in/textbook.php

• http://universityforfree.com

• https://en.wikibooks.org/wiki/Main_Page

• http://www.gutenberg.org

• http://oreilly.com

• http://bookboon.com

• ndl.iitkgp.ac.in

• manybooks.net

इन कुछ वेबसाइट एवं साइट की मदद से आप ई-बुक आराम से पढ़ सकते हैं।

 

E-book के फायदे क्या है?

E-book के यूज से होने वाले फायदे के बारे में निम्नलिखित कुछ जानकारियां प्रदर्शित की गई है-

ई-बुक के उपयोग से पैसों की बचत होती है क्योंकि ई-बुक बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है।

ई-बुक को डाउनलोड करने की जरूरत रहती है। इससे यूजर का कीमती समय भी बचता है। उसे बार-बार मार्केट जाना नहीं पड़ता है।

ई-बुक में पेज को जूम करने की सुविधाएं भी होती है। जिससे आपकी आंखों पर कोई असर नहीं पड़ता है और आप आराम से बुक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ई-बुक विशेष रूप से Portable होती है यानी कि ई-बुक को यूजर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकता है। उसको ज्यादा वजन भी उठाने की जरूरत नहीं रहती है।

विशेष बात यहां है कि ई-बुक के द्वारा हमारे पर्यावरण को भी बहुत प्रॉफिट है क्योंकि यहां इलेक्ट्रॉनिक बुक्स के रूप में होती है और इसमें किसी कागज के पेजो की भी जरूरत नहीं पड़ती है। दोस्तों आपको तो पता होगा कागज पेड़ो को काटकर बनाया जाता है। ई-बुक के यूज से हमारे पेड़ पौधे भी सुरक्षित रहेंगे साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

अगर किसी को ई-बुक पढ़ने में दिक्कत है तो इसके लिए आप text to speech फंक्शन की हेल्प से ई-बुक को पढ़ने की जगह सुन भी सकते हैं।

 

E-book के द्वारा होने वाली हानियां क्या है?

दोस्तों आपको पता है हर चीज के दो पहलू होते हैं। इसी तरह ई-बुक के एक तरफ लाभ है तो दूसरी तरफ कुछ हानियां भी होती है। जिनके बारे में निम्न जानकारियां दी गई है-

आमतौर पर कोई भी व्यक्ति ई-बुक को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ही यूज कर सकता है। अगर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खराब हो जाता है तो आप बिल्कुल भी ई-बुक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

इंटरनेट की हाई स्पीड भी बहुत महत्व रखती हैं। अगर किसी क्षेत्र में नेटवर्क प्रॉब्लम है तो आप उस क्षेत्र में ई-बुक का यूज बड़ी ही मुश्किल से कर सकते हैं।

स्वास्थ्य पर बुरा असर जी हां दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति आसानी से फिजिकल बुक्स को बहुत समय तक पड़ सकता है। किंतु इलेक्ट्रॉनिक बुक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर अवेलेबल होती है और इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के यूज से आपकी आंखों पर भी असर पड़ता है।

आप सभी जान चुके होंगे कि ई-बुक से हम लोगों को कुछ प्रॉफिट होता है तो कुछ लॉस भी होता है।

➤ यहां भी जानें-

UPI ATM क्या है? इसके द्वारा किस तरह से पैसे निकाल सकते है?

 

निष्कर्ष-

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको E-book की लगभग सभी जानकारियां समझ में जरूर आई होगी।
आशा करता हूं कि आपके सभी प्रश्न क्लियर हो चुके होंगे अगर फिर भी आपका कोई सा भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं तथा इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले।
“धन्यवाद”

 

कुछ FAQ-

Q.1 E-book से आप क्या समझते हैं?

Ans. E-book इसको एक तरह से डिजिटल किताबों का एक प्लेटफार्म कह सकते हैं क्योंकि इसमें आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, पीसी, टैबलेट तथा और भी अन्य डिवाइस में जब चाहे तब बुक्स यानी की किताबें पढ सकते है।

Q.2 E-book का मूल उद्देश्य क्या है?

Ans. ई-बुक के द्वारा हमारे पर्यावरण को बहुत प्रॉफिट है क्योंकि यहां इलेक्ट्रॉनिक बुक्स के रूप में होती है और इसमें किसी कागज के पेजो की भी जरूरत नहीं पड़ती है। दोस्तों आपको तो पता होगा कागज पेड़ों को काटकर बनाया जाता है। ई-बुक के यूज से हमारे पेड़ पौधे भी सुरक्षित रहेंगे साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

Advertisement

Leave a Comment