प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं आखिर अंतिम तारीख कब है?

भारत एक कृषि प्रधान देश है। जहां कृषि को बहुत प्रधानता दी जाती है। किसान भाइयों को भी बहुत-सी योजनाओं के द्वारा सपोर्ट मिल रहा है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान भाइयों की मदद करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया है। किसान भाइयों को कभी खेती के द्वारा अच्छी फसल ना होने के कारण या फिर जैसे-बारिश, तूफान, सुखा इन समस्याओं की वजह से अगर किसान भाई की फसल बिगड़ जाती है। तो उनको कई मुसीबतों से जूझना पड़ता है क्योंकि किसान भाइयों के पास सिर्फ कृषि ही एकमात्र सहारा है और अगर वही साथ ना दे तो किसान भाई हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाएंगे। इसी स्थिति को समझ कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फसल बीमा योजना को शुरू किया इसमें किसान भाइयों को मुआवजा देकर सहायता दी जाती है।


इस योजना में किसान भाइयों को बीमा कराने की जरूरत होती है। अभी फिलहाल सूत्रों के अनुसार बीमा कराने की अंतिम तारीख बहुत जल्द आने वाली है इसलिए किसान भाइयों के पास बीमा कराने के लिए बहुत कम समय है।
आने वाली 31 जुलाई से पहले सभी किसान भाई तुरंत फसल का बीमा करा ले जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं आखिर अंतिम तारीख कब है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिसकी फिलहाल आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा हो चुकी है और आवेदन ऑनलाइन माध्यम में शुरू भी हो चुके हैं। अंतिम तिथि 31 जुलाई तब तक किसान भाइयों को अपना फसल बीमा जरूर करवा लेना चाहिए। भारी बारिश के कारण कई किसान भाइयों की फसल बिगड़ चुकी है। ऐसी स्थिति में किसान भाइयों के लिए फसल बीमा योजना बहुत अच्छा ऑप्शन है। जिसका समय रहते ही बीमा करवा ले क्योंकि आप अगर समय को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि से पहले बीमा करा ले तो आप इस योजना में भाग ले सकते हैं और जो मुआवजे की राशि होगी वहां प्राप्त कर सकते हैं।
समय कम होने के कारण किसान भाई 31 जुलाई से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें।

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मूल उद्देश्य-

प्रधानमंत्री जी ने किसान भाइयों के हित के लिए इस योजना का शुभारंभ किया। किसानों की अगर कृषि से अच्छी पैदावार नहीं होती है या फिर प्राकृतिक आपदा के कारण फ़सल को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो ऐसे में किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं बचेगा क्योंकि किसान खेती पर ही निर्भर होता है और अगर खेती से फसल की अच्छी पैदावार ही ना हो तो किसान पूर्ण रूप से टूट जाएगा और उसका खेती जैसे कार्यों से मन भर जाएगा इसी स्थिति को दूर करने के लिए और किसान भाइयों को खेती जैसे कार्यों मे आत्मविश्वास बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने फसल बीमा योजना को शुरू किया।
इस योजना का मूल उद्देश्य किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। जिससे किसान भाइयों को खेती जैसे कार्य करने में दिलचस्पी आ सके। वे किसी भी समस्या से निडर होकर खेती कार्य में अपना पूर्ण मन लगा सके।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ-

इस योजना से किसान भाइयों को बहुत प्रकार के लाभ होते हैं। आइए कुछ लाभ के बारे में निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं जैसे-

  • अगर किसान भाई की प्राकृतिक आपदा से फसल नष्ट हो जाती है तो इस परिस्थिति में किसान भाई को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है।
  • इस योजना से अब तक कुल 36 करोड़ किसानों का पूर्ण रूप से बीमा किया जा चुका है और उन्होंने लाभ भी प्राप्त किया है।
  • किसान भाइयों को रबी की फसल में 1.5% व खरीफ की फसल में 2% एवं वाणिज्यिक तथा बागवानी फसलों में 5% तक का प्रीमियम इस योजना में देना होता है।
  • किसान अगर खुद फसल बीमा करवा लेता है तो उससे प्रीमियम बहुत कम लिया जाता है।
  • इस योजना में जिन किसान भाइयों को जो राशि प्रदान की जाती है। वह डायरेक्ट उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जाती है। जिससे उन्हें ज्यादा भागा दौड़ी का काम नहीं है।

Leave a Comment