PMKVY 4.0 से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी- प्रशिक्षण पात्रता, रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

PMKVY 4.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू हो चुका है। इस योजना के द्वारा बेरोजगार लोगों को सपोर्ट किया जाता है। उनका रोजगार देने हेतु और साथ में युवाओं के कौशल को पूर्ण बनाने में प्रयास किया जाता है। यहां योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई है। जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है पर हां इसमें एक बात खास यही कि फ्री में प्रशिक्षण मिलता है और साथ में प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान₹8000 की आर्थिक सहायता बेरोजगार युवक को दी जाती हैं। चलिए इससे संबंधित और भी अधिक जानकारियां विस्तार से समझते हैं-

 

PMKVY 4.0 से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी-

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में बेरोजगार युवाओं को पहले निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां प्रशिक्षण जो दिया जाता है वहां स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा पूर्ण होता है। मतलब की गवर्नमेंट के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण की सर्विस स्किल इंडिया ट्रेनिंग के तहत शुरू हुई है। दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा ही अच्छा अवसर है। प्रशिक्षण जब शिरू होता है तब प्रतिमा ₹8000 भी प्रदान किए जाते हैं। वही प्रशिक्षण जब पूर्ण हो जाता है तब संबंधित क्षेत्र में रोजगार के ऑफर भी मिलते हैं।

 

PMKVY 4.0 प्रशिक्षण से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी-

PMKVY 4.0 में प्रशिक्षण की बात करें तो निशुल्क दिया जाता है। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में युवाओं को दिया जाता है। ऑनलाइन प्रशिक्षण स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल पर विभिन्न पाठ्यक्रम प्रशिक्षण में अवेलेबल है तो वहीं ऑफलाइन प्रशिक्षण पीएम कौशल विकास योजना के अनुसार स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा ले सकते हैं। जो भी युवा साथी स्क्रीन इंडिया ट्रेनिंग सेंटर से निशुल्क प्रैक्टिकल प्रशिक्षण लेते हैं उनको गवर्नमेंट द्वारा प्रशिक्षण अवधि के समय प्रति माह ₹8000 भी प्रदान किए जाते हैं। पर हां प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात ही यहां राशि उनके बैंक खाते में दी जाती है और इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र भी मिलता है।

PMKVY 4.0 में प्रशिक्षण पात्रता क्या होनी चाहिए ?

PMKVY 4.0 में प्रशिक्षण पात्रता कुछ इस प्रकार है जैसे-

• 10वी पास युवक ही इस योजना में भाग ले सकते हैं।

• वही प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार युवक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर तो अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी ही चाहिए।

• इस योजना के तहत फ्री में प्रशिक्षण किसी भी जाति के युवक या फिर जनजाति के बेरोजगार या युवती भी कर सकती हैं।

• वे बेरोजगार युवक जो दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं वह भी इस योजना में फ्री में प्रशिक्षण लेकर आवेदन कर सकते हैं।

 

PMKVY 4.0 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

PMKVY 4.0 में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस निम्न दी गयी है जिनको अवश्य फॉलो करें –

1. सर्वप्रथम दोस्तों आपको आधिकारिक 4.0 पोर्टल पर विजिट करना होगा। PMKVY 4.0 के पोर्टल पर जाने के लिए आप डायरेक्ट ही इस लिंक https://www.pmkvyofficial.org/ पर क्लिक कर सकते हैं।

2. यहां पर आपको भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण को चुन लेना है और फिर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को भी चुनना होगा।

3. अब इस पोर्टल की हेल्प से आपको नजदीकी स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर की लोकेशन का पता कर लेना है।

4. दोस्तों आधिकारिक पोर्टल पर इंफॉर्मेशन को प्राप्त करने के पश्चात आपको इसके रिलेटेड ट्रेनिंग पोर्टल पर विजिट करना होगा।

5. पीएम कौशल विकास योजना के 4.0 चरण में ट्रेनिंग के लिए आपको आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा और फिर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर लीजिए।

6. अगर आप ऑनलाइन में प्रशिक्षण की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको पीएम कौशल विकास योजना डिजिटल स्किल इंडिया के पोर्टल पर जाना पड़ेगा।

7. दोस्तों आपको अपने आधार और मोबाइल नंबर और कुछ निजी जानकारी के साथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

8. जब आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाएगी तब आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र के शेड्यूल अनुसार प्रशिक्षण कोर्स को भी सेलेक्ट कर आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

 

Advertisement

Leave a Comment