मोबाइल कंप्यूटिंग क्या है? Mobile Computing की विशेषताएं लिखिए?

आज के लेख में हम Mobile Computing के बारे में चर्चा करेंगे। मोबाइल कंप्यूटिंग जिसका उपयोग डिवाइस की पूर्णता वैरायटी को रेफर करने के लिए किया जाता है।
मोबाइल कंप्यूटिंग के बारे में बहुत-से लोगो को जानकारियां मालूम नहीं है और इस आधुनिक जमाने में सभी चीजों का कुछ तो ज्ञान होना ही चाहिए क्या पता कौन सी चीज कब हमारे काम में आ जाए इसका मालूम नहीं है।


इसी विषय पर आज का टॉपिक है जिसमें हम Mobile Computing क्या है? के बारे में संपूर्ण जानकारियां आसान से आसान शब्दों में जानने की कोशिश करेंगे तो आइए दोस्तों बिना देर किए मोबाइल कंप्यूटिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं-

 

Mobile Computing क्या है ?

मोबाइल कंप्यूटिंग जिसको हम एक तरह से तकनीकी सिस्टम कह सकते हैं जिसकी हेल्प से हम मोबाइल हो या फिर कोई वायरलेस डिवाइस इनके द्वारा audio, video, photo, voice का ट्रांसमिशन कर सकते हैं।

आसान शब्दों में जाने तो मोबाइल कंप्यूटिंग ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा यूजर अपने एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से transmit कर सकते हैं वह भी बिना किसी फिजिकल कनेक्शन के, मोबाइल कंप्यूटिंग के आगमन के कारण पिछले कई वर्षों से वायरलैस नेटवर्क की मांग काफी हद तक बढ़ चुकी है इसने कंप्यूटर की उपयोगिता को बहुत ज्यादा कर दिया है वर्तमान समय में हम मोबाइल में उन सभी फीचर्स का प्रयोग कर रहे हैं जिसके बारे में हमने कभी सोचा नहीं होगा और न ही इसका किसी को ज्ञात था कि ये सभी फीचर्स मोबाइल में आराम से ऑपरेट हो सकते हैं।

एक सरल भाषा में समझे तो मोबाइल कम्प्यूटिंग human-Computer के मध्य इंटर एक्शन का एक रूप होता हैं जो वायर के बिना मोबाइल में डाटा को मोबाइल कंप्यूटिंग वायरलेस तरीके से एक डिवाइस से किसी अन्य डिवाइस में डाटा को transmit करने का साधन है।

 

Mobile Computing के स्वरूप (aspects) –

Mobile Computing के स्वरूप तीन प्रकार के होते हैं जैसे-

  1. Mobile communication –
  2. Mobile hardware –
  3. Mobile software –

आइये दोस्तों इनके बारे में और भी जानकारियां नीचे विस्तार से जानते हैं –

1. Mobile communication –

यहां स्वरूप अनौपचारिक तथा infrastructure में कम्यूनिकेशन मुद्दों के बारे में बताता है इसके अलावा Communicable, Properties, Protocols, Data Formats इत्यादि के बारे में भी बताता है।
मोबाइल कम्युनिकेशन में विशेष रुप से Radio wave infrastructure का यूज इसलिए किया जाता है ताकि सिग्नल्स का हवा के माध्यम से आदान-प्रदान किया जा सके कहने का मतलब सिग्नल्स को हवा के द्वारा भेजा व प्राप्त किया जाता है।

2. Mobile hardware –

मोबाइल हार्डवेयर जैसे- मोबाइल डिवाइस या डिवाइस कम्पोनेन्ट्स के बारे में परिचित कराता है। इसमें विशेष रूप से laptops, smartphones, tablet PC ये सभी चीजें आती है इसके अंतर्गत ये सभी चीजें इसलिए आती है क्योंकि इन सभी चीजों में एक रिसिप्ट मौजूद होती हैं और इस रिसिप्ट का काम सिंगल्स को आदान प्रदान करने का होता हैं। ये डिवाइस full duplex पर आधारित होकर कार्य करते हैं मतलब एक ही समय पर सिग्नल्स को सेंड तथा रिसीव भी कर सकते हैं।

3. Mobile software –

मोबाइल सॉफ्टवेयर, मोबाइल एप्लीकेशन्स की आवश्यकतायें तथा लक्षणों के बारे में बताता है। इसको “Operating System” के नाम से भी जाना जाता है ऑपरेटिंग सिस्टम कहने का तात्पर्य ये है कि यह बिल्कुल प्रोग्राम की भांति होता है और मोबाइल हार्डवेयर पर रन होता है यहां डिवाइस पर सभी कार्यों को करने में सक्षम होता है इसी कारण से इसको “डिवाइस का इंजन” भी बोल सकते हैं इसके अंतर्गत कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वॉइस रिकॉर्डर, वीडियो प्लेयर इत्यादि प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।

 

Mobile Computing की विशेषताएं कौन-कौन सी है ?

मोबाइल कंप्यूटिंग की कुछ विशेषताएं निम्नलिखित है आइए दोस्तों जानते हैं –

  • जब कभी भी आप किसी डिवाइस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं तब भी कनेक्शन डिस्कनेक्ट नहीं होता है।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग जानकारियों या फिर डेटा को एक्सेस करने की महत्वपूर्ण सुविधा प्रोवाइड करता है।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग Technology, Efficiency, Productivity, तथा Profitability को बढ़ाने का एक आसान तरीका है।
  • Portability यहां एक ऐसी विशेषता है जिसमें डिवाइस को एक जगह से दूसरी जगह तो ले जा सकते हैं साथ ही वायरलेस नेटवर्क के साथ किसी भी जगह पर आसानी से ऑपरेट भी किया जा सकता है।
  • Connectivity यह एक प्रकार से एबिलिटी है जिसमें डिवाइस नेटवर्क से डिस्कनेक्ट नहीं होता हमेशा नेटवर्क के साथ कनेक्टर रहता है।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग बिना असुविधा प्रदान करें Bandwidth के Fluctuation को रन करने का गुण रखता है।

 

Mobile Computing के फायदे –

मोबाइल कंप्यूटिंग के कुछ फायदे इस प्रकार है जैसे-

  • मोबाइल कंप्यूटिंग से एक फायदा यहा है कि हम इंटरनेट को वायरलेस तरीके किसी भी जगह पर आसानी से उपयोग कर पा रहे हैं।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग ने मनोरंजन को भी बहुत दिलचस्प बना दिया है क्योंकि आज हम इंटरनेट के उपयोग के द्वारा मूवी, गाने, गेम्स, न्यूज़ ये सभी देख सकते हैं।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग डाटा ट्रांसफर करने का एक अच्छा माध्यम वायरलेस टेक्नोलॉजी के कारण है।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग के कारण हम किसी भी समय अपने दोस्तों, परिजनों, रिश्तेदारों अर्थात सभी से कॉल पर बिना असुविधा के बातचीत कर सकते हैं।
  • मोबाइल कंप्यूटिंग के द्वारा हम किसी भी जगह पर डाटा को ट्रांसफर या अपना कोई सा भी वर्क कर सकते हैं।

 

Mobile Computing से हानियां –

मोबाइल कंप्यूटिंग एक तरफ फायदेमंद है तो दूसरी तरफ इसी से ही कुछ हानियों का सामना करना पड़ता है जैसे-

  • मोबाइल कंप्यूटिंग के कारण हमारी निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती है क्योंकि डाटा हैकिंग, ऑनलाइन चोरी आपने इनके बारे में कभी सुना होगा ओर कई लोगों ने तो इन परिस्थितियों का सामना भी किया है।
  • ज्यादा समय तक मोबाइल डिवाइस का यूज करने से आपकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए केवल लिमिट से ही उपयोग करें।
  • वायरलेस नेटवर्क के कारण रेडिएशन होता है और फिर बहुत सी प्रॉब्लम आती है जिसके द्वारा कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे ब्रेन टयूमर, स्ट्रेस इत्यादि आपको ज्ञात होगा कि अभी कुछ समय पहले एक मूवी आई थी जिसका नाम रोबोट 2.0 है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है।
  • वायरलेस नेटवर्क जो मोबाइल डिवाइस में डाटा ट्रांसमिशन करता है अगर किसी स्थान पर नेटवर्क नहीं मिलता है या नेटवर्क टावर नहीं होता है तब आप अपने मोबाइल डिवाइस से कॉल, इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकते।

 

यहां भी जाने –
BHIM App क्या है? यह बिना इंटरनेट के कैसे वर्क करता है?

सारांश –

हमें आशा ही कि आपको Mobile Computing से संबंधित सभी जानकारियां पसंद जरूर आई होगी।
Mobile Computing के बारे में हमने अपनी तरफ से आपको आसान से आसान शब्दों में समझाने की पूरी कोशिश करी हैं अगर फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई मोबाइल कंप्यूटिंग से संबंधित प्रश्न है तो आप निसंकोच होकर Comment करके जरूर पूछ सकते हैं आपके लिए यह जानकारी कितनी उपयोगी है जरूर बताएं एवं इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले क्या पता यह जानकारी उनके लिए भी उपयोगी हो सके इसलिए इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

“Thanks”

 

कुछ FAQ –

  Q.1 मोबाइल कंप्यूटिंग से आप क्या समझते हैं ?
  Ans. मोबाइल कंप्यूटिंग ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा यूजर अपने एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से transmit कर सकते हैं वह भी बिना किसी फिजिकल कनेक्शन के, मोबाइल कंप्यूटिंग के आगमन के कारण पिछले कई वर्षों से वायरलैस नेटवर्क की मांग काफी हद तक बढ़ चुकी है।

  Q.2 मोबाइल कंप्यूटिंग के कितने घटक होते हैं ?
  Ans. Mobile Computing के स्वरूप तीन प्रकार के होते हैं जैसे-
  1. Mobile communication
  2. Mobile hardware
  3. Mobile software

  Q.3 मोबाइल कंप्यूटिंग के नुकसान क्या है ?
  Ans. मोबाइल कंप्यूटिंग के कारण हमारी निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती है क्योंकि डाटा हैकिंग, ऑनलाइन चोरी आपने इनके बारे में कभी सुना होगा ओर कई लोगों ने तो इन परिस्थितियों का सामना भी किया है।

 

Advertisement

Leave a Comment