HDMI एवं VGA क्या है? इनमें क्या अंतर है?

HDMI क्या है?

HDMI दो टाइप की होती है- केबल और पोर्ट। HDMI केबल को HDMI पोर्ट से कनेक्ट करते हैं तथा इसकी हेल्प से किसी डिवाइस से हाई क्वालिटी की ऑडियो व वीडियो को मॉनिटर में ट्रांसमिट किया जाता है। इस HDMI केबल का डेवलपमेंट Philips और Sony नामक कंपनियों ने किया वैसे आज के टाइम में इसका बहुत इस्तेमाल होता है किंतु गेमिंग और टेलीकॉम जैसी फील्ड में बहुत ज्यादा ही इस्तेमाल होता है। वर्तमान समय में इसका यूज Digital TV, DVD player, Apple TV, Projector इत्यादि डिवाइस में होता है।

 

HDMI का फुल फॉर्म क्या है?

HDMI का फुल फॉर्म “High Definition Multimedia Interface” होता है।

 

VGA क्या है?

इसको सर्वप्रथम IBM कंपनी ने सन् 1987 में डेवलप्ड किया था। उस वक्त में वीजीए केवल 640 X 480 का रेजोल्यूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट प्रोवाइड करता था। यहां विशेष रूप से डिजिटल सिग्नल की जगह एनालॉग सिग्नल को यूज में लेता है।
आइए दोस्तों अब हम HDMI एवं VGA में अंतर जानने कि कोशिश करते हैं-

VGA का फुल फॉर्म क्या है?

VGA का फुल फॉर्म ”Video Graphics Array” होता है।

 

HDMI एवं VGA में क्या अंतर है?

HDMI एवं VGA में अंतर कुछ इस प्रकार हैं-

1. एचडीएमआई बहुत ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी है जबकि वीजीए बहुत ही पुरानी टेक्नोलॉजी है।
2. एचडीएमआई वीडियो और साथ ही साथ कई प्रकार के सिग्नल को भी ट्रांसमिट करता है वही वीजीए मात्र वीडियो सिग्नल को ही ट्रांसमिट करता है।
3. एचडीएमआई वीडियो गेम्स के लिए बहुत ही शानदार विकल्प है इसके विपरीत वीजीए वीडियो गेम के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं है।
4. एचडीएमआई ऐसा डिजिटल वीडियो स्टैंडर्ड है जो डिजिटल सिगनल्स को वहन करता है और वीजीए ऐसा एनालॉग वीडियो स्टैण्डर्ड है जो एनालॉग सिग्नल्स को वहन करता है।

 

HDMI का यूज कहां-कहां होता है?

आज के टाइम पर लगभग सभी यूजर एचडीएमआई का ही यूज करते हैं। एचडीएमआई का उपयोग डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, मॉनिटर, स्मार्ट टीवी, एंड्राइड टीवी, सेटअप बॉक्स रिसीवर इत्यादि में होता है। दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि पुराने टीवी को जब सेटअप बॉक्स से कनेक्ट करते थे तो उसमें भिन्न-भिन्न प्रकार की केबल की आवश्यकता होती थी। मतलब ऑडियो सिग्नल की केबल अलग और वीडियो सिग्नल की केबल अलग रहती थी परंतु आज मॉडर्न जमाने में एचडीएमआई के कारण अलग-अलग केबल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एचडीएमआई केबल एक तरह से ऑल इन वन का कार्य करती है।

 

HDMI केबल के प्रकार कौन-कौन से हैं?

HDMI केबल विशेष तौर पर दो प्रकार की होती है। आइए दोस्तों निम्न माध्यम से जानते हैं-

1. Standard HDMI Cable-

यहां केबल एक तरह से नॉर्मल रूप में होती है। मतलब इसको नॉर्मल डिवाइस में ही यूज किया जाता है। इसकी पिक्सेल स्पीड 75 Mhz व बैंडविड्थ 2.23Gbps इतना ही नहीं इस स्टैंडर्ड एचडीएमआई केबल के द्वारा 1080p सिग्नल को बिना किसी प्रॉब्लम के आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

2. High Speed Cable-

हाई स्पीड केबल को मुख्य रूप से अत्यधिक हाई पिक्सेल्स के वीडियो को शेयर करने के लिए मैन्युफैक्चर किया गया। इसकी पिक्सेल स्पीड 340 Mhz और साथ ही बैंडविड्थ 10.2Gbps तक होती है। इस केबल के द्वारा 1440p और WQXGA रेसोलुशन के सिग्नल को ट्रांसफर किया जा सकता है।

 

HDMI के फायदे क्या हैं?

एचडीएमआई के द्वारा फायदे कई सारे होते हैं लेकिन कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित माध्यम से दर्शाए गए हैं।

• एचडीएमआई की हेल्प से 4K या 8K जैसी हाई क्वालिटी की ऑडियो, वीडियो शेयर करना बहुत ही आसान है।
• एचडीएमआई पोर्ट बहुत ही उपयोगी होता है। इस पोर्ट की मदद से नॉर्मल मॉनिटर अथवा एलईडी टीवी को टीवी बॉक्स या टीवी स्टिक के माध्यम से स्मार्ट टीवी में परिवर्तित कर सकते हैं।
• एचडीएमआई की वर्किंग प्रोसेस बहुत ही फास्ट होती है। यहां वीडियो के फॉर्मेट को सपोर्ट करने में बहुत ही सक्षम है।
• एचडीएमआई पोर्ट और केबल के द्वारा हम CPU (Central Processing Unit) को एंड्राइड या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

 

HDMI के नुकसान क्या है?

जहां एक तरफ एचडीएमआई फायदेमंद है वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। इसके नुकसान कुछ इस प्रकार है जैसे-

• एचडीएमआई कनेक्शन महंगा होता है।
• जो मल्टीपल एप्लीकेशन व डिवाइस होते हैं। उनके साथ एचडीएमआई वर्क नहीं कर सकता है।
• एचडीएमआई केबल की लंबाई की सीमा मात्र 30 या 35 मीटर दुरी तक ही सीमित होती है।
• अगर कोई यूजर 25 फीट से ज्यादा लंबी एचडीएमआई केबल का यूज करता है तो इससे सिग्नल्स लॉस होने की पूर्ण संभावना रहती है।

 

Advertisement

Leave a Comment