जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे ही बहुत सी टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है। मॉडर्न जमाने में प्रत्येक क्षण टेक्नोलॉजी की बहुत जरूरत होती है ये टेक्नोलॉजी दैनिक जीवन की एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। आज तो लोगों के पास ऐसी-ऐसी सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है।
Google Cast क्या है? मोबाइल या लैपटॉप को स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पर कैसे Cast करते हैं?
Google cast भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी जानने की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं-
विषय-सूची
Google Cast क्या है?
Google cast जिसको Google Chromecast के नाम से भी जाना जाता है। इसको गूगल के द्वारा डेवलप किया गया है। गूगल कास्ट इतना मददगार है कि आप इसकी सहायता से आसानी से अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को स्मार्ट टीवी या एंड्रॉइड टीवी में बड़ी स्क्रीन पर बिना किसी परेशानी के आराम से देख सकते हैं। केवल LED tv में इसको प्लगइन करने की जरूरत होती है और इसके बाद से आप फिर युटुब, गूगल प्ले, नेटफ्लिक्स इत्यादि जैसी कई अन्य प्रकार की स्ट्रीमिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। वास्तव में यहां एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं शेयर कर सकते हैं। अर्थात आप बिना किसी केबल के बड़ी व एचडी स्क्रीन पर मूवी, सीरियल और भी बहुत सी चीज जिनको आप देख सकते हैं। इसमें आपको कोई ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है केवल आपको गूगल कास्ट को एंड्राइड या स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने की जरूरत होती है।
मोबाइल या लैपटॉप को स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पर कैसे Cast करते हैं?
दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन को स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर एक्सेस या देखना चाहते हैं तो आपको दोस्तों सबसे पहले अपनी स्मार्ट टीवी में cast वाला ऑप्शन ढूंढना होगा। जो आपको डायरेक्ट सेटिंग में मिल जाएगा। उस ऑप्शन को ऑन कर दीजिए और फिर मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में cast वाले ऑप्शन को ढूंढ कर फोन कर दीजिए इसके बाद आपका डिवाइस आसानी से स्मार्ट टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और आप बिना किसी वायर के बड़ी स्क्रीन का आनंद ले सकते हैं अगर आपके मोबाइल फोन में कास्ट का ऑप्शन नहीं आया तो आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा “Google Home” एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप स्क्रैनकास्ट आराम से कर सकते हैं।
Google Chromecast की मदद से सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बना सकते है?
दोस्तों अगर आप भी अपनी नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में चेंज करना चाहते हैं तो आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे- आपकी LED Tv में HDMI Port जरूर होना चाहिए क्योंकि HDMI Port में ही Google Chromecast कनेक्ट होता है। इसके द्वारा आप अपनी एलसीडी अथवा एलइडी टीवी को गूगल क्रोमकास्ट से कनेक्ट कर सकते हैं आप बिना Cast वाली टीवी मतलब जी टीवी में पहले से “Cast” वाला ऑप्शन नहीं है। आप उस टीवी पर भी गूगल क्रोमकास्ट को एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्ट करके बड़ी सरलता से स्क्रैनकास्ट कर सकते हैं। बस आपकी टीवी में एचडीएमआई पोर्ट होना चाहिए जिसके पश्चात आप गूगल क्रोमकास्ट को टीवी से जोड़कर अपने डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
Chromecast को टीवी से कैसे जोड़ते हैं?
क्रोमकास्ट को टीवी से जोड़ने के लिए निम्नलिखित कुछ बातें दर्शाई गई है। जिनको अवश्य फॉलो करें आइए विस्तार से जानते हैं-
➤ सर्वप्रथम आपको Chromecast डिवाइस को टीवी के HDMI Port में प्लगइन करना होगा।
➤ अगर आपकी टीवी में USB Port भी उपलब्ध है तो आप ऐसे में क्रोमकास्ट को चार्ज पर भी लगा सकते हैं।
➤ अब आपको क्रोमकास्ट को जोड़ने के बाद टीवी को ऑन करना हैं। तब “Chromecast OS Booting” स्टार्ट होगा जिसके उपरांत “Chromecast” को वाई-फाई से कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी।
➤ Wifi से कनेक्ट करने के बाद आपका सामान्य टीवी एक तरह से स्मार्ट टीवी में परिवर्तित हो जाएगा और फिर उस टीवी पर आप अपने डिवाइस की छोटी स्क्रीन को बड़ी स्क्रीन में देख सकते हैं।
➤ Laptop को क्रोमकास्ट से कनेक्ट करने के लिए- आप लैपटॉप को अगर क्रोमकास्ट के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको Google Chromecast का Extension Software जिसको लैपटॉप में डाउनलोड करने की जरूरत होगी और इसके बाद आप आसानी से लैपटॉप को क्रोमकास्ट से जोड़ सकते हैं।
➤ मोबाइल फोन को क्रोमकास्ट से कनेक्ट करने के लिए- आप मोबाइल फोन को क्रोमकास्ट के साथ कनेक्ट करते हैं तो आपको सर्वप्रथम Google Chromecast नमक ऐप को इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद आप आसानी से मोबाइल फोन को क्रोमकास्ट से जोड़ सकते हैं।
➤ यहां भी जानें-
Screen Cast क्या है? Mobile से स्मार्ट टीवी में Screen Cast कैसे करते हैं?
हमने क्या सीखा ?
आज हमने इस लेख में सीखा कि Google cast क्या है? उम्मीद करता हूं कि आपको सभी जानकारियां समझने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सा भी प्रश्न है तो आप निसंकोच होकर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले।
“Thanks”
कुछ FAQ-
Q.1 गूगल कास्ट क्या है?
Ans. यहां एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं शेयर कर सकते हैं। अर्थात आप बिना किसी केबल के बड़ी व एचडी स्क्रीन पर मूवी, सीरियल और भी बहुत सी चीज जिनको आप देख सकते हैं।
Q.2 क्या सच में Google Chromecast को TV से कनेक्ट करने के लिए HDMI Port जरूरी है?
Ans. आपकी LED Tv में HDMI Port जरूर होना चाहिए क्योंकि HDMI Port में ही Google Chromecast कनेक्ट होता है।
Q.3 सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बनाये?
Ans. सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए आपको Chromecast डिवाइस को टीवी के HDMI Port में प्लगइन करना होगा।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …