आज का आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है जिसमें हम बहुत आसान शब्दों में जानकारी जानने की कोशिश करेंगे गुजरता हुआ वक्त जिसके साथ बहुत नई चीजों से दिनों दिन परिचय हो रहा है ऐसी ऐसी चीजें हर रोज हमें उपयोग में आ रही है जिनके बारे में हमने कभी सोचा नहीं था और ना ही ऐसा किसी को मालूम था।
Digi Locker app क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं?
वर्तमान समय जिसमें दैनिक जीवन बहुत आसान हो चुका है पहले इतनी टेक्नोलॉजी नहीं थी नाही इतना इंटरनेट का यूज होता था आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन आसानी से उपलब्ध होता है स्मार्टफोन जिसने बहुत कार्यों को आसान से आसान तरीके में बदल दिया है आज हम ऐसी ही टेक्नोलॉजी के बारे में बात करेंगे जिसको Digi Locker app कहते हैं अब आपको एक प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर Digi Locker app क्या है? तो इससे संबंधित संपूर्ण जानकारियां नीचे विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं आइए और सीखते हैं-
विषय-सूची
Digi Locker app क्या है?
Digi Locker जिसको Digital Locker के नाम से भी जाना जाता है डीजी लॉकर एक ऐसा लॉकर है जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को सॉफ्ट कॉपियों के रूप में सुरक्षित तरीके से save करके रख सकते हैं।
डीजी लॉकर विशेष रूप से एक डिजिटल स्टोरेज जैसा माध्यम है इसमें 1GB स्टोरेज प्रदान किया जाता है यह एक ऑफिशियल आईटी मंत्रालय एवं डिजिटल इंडिया अभियान का कीमती हिस्सा है इस ऐप को वेबसाइट के रूप में भी उपलब्ध किया गया है मतलब आप ऐप एवं वेबसाइट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इसने भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी प्राप्त हैं इसको ऐसे ही डिजिलॉकर नहीं बोलते बल्कि इसमें ऐसा गुण होता है जो प्रत्येक व्यक्ति के जरूरत के समय बहुत काम आता है क्योंकि ये आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को संभाल कर रखता है जैसे- पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और भी कई प्रकार के डाक्यूमेंट्स को आप सुरक्षित डिजिटल संस्करण के रूप में रख सकते हैं आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को बार-बार साथ ले जाने की जरूरत नहीं है आप केवल उन डाक्यूमेंट्स के डिजिटल संस्करण से ही काम चला सकते हैं ।
Digi Locker app की मुख्य विशेषताएं क्या क्या है?
डीजी लॉकर जिसके बारे में ऊपर आप जान गए होंगे कि कितना महत्वपूर्ण ऐप है अब इसकी कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में जानेंगे तो आइए दोस्तों नीचे विस्तार से जानते हैं-
• डीजी लॉकर आपको अपने पर्सनल और जरूरी फाइलों, डाक्यूमेंट्स इनको सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता हैं।
• डीजी लॉकर की एक खास विशेषता यह है कि इसमें जो सेव किए हुए डाक्यूमेंट्स होते हैं उन्हें केवल आप ही ओपन कर सकते हैं आप मजबूत पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट स्केनर का भी यूज कर सकते हैं।
• डिजी लॉकर इंटरनेट के बिना भी ओपन हो जाता है तथा आप बिना इंटरनेट के अपने डॉक्यूमेंट को देख सकते हैं।
• डीजी लॉकर में आप जिन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करते हैं उन्हें आप किसी भी समय पर कभी भी उपयोग में ले सकते हैं।
• डिजी लॉकर की एक मुख्य विशेषता यहां है कि आपका अगर स्मार्टफोन कहीं गुम हो जाता है तो आप Log in के विकल्प के द्वारा दूसरे स्मार्टफोन में फिर से लॉगिन करके अपना डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
Digi Locker में अकाउंट कैसे बनाते हैं?
डीजी लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना होगा जिन्हें हम निम्नलिखित माध्यम से दर्शा रहे हैं आइए और जानते हैं-
• आपको सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है या आप चाहे तो गूगल पर सर्च करके डीजी लॉकर वेबसाइट को भी ओपन कर सकते हैं।
• डिजिलॉकर ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में एक “साइन अप” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको आप क्लिक कर लीजिए।
• इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपने आधार कार्ड के नंबर रिक्त स्थान में भर दीजिए और कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक कर दीजिए।
• अब आधार कार्ड से जो आपका मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को खाली बॉक्स में भरना है और बाद में कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दीजिए।
• फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, gender(मेल या फीमेल), ईमेल आईडी, इन सब जानकारियों को सही-सही भर कर सबमिट पर क्लिक करना पड़ेगा।
• डिजिलॉकर अकाउंट में लोगिन करने के लिए आपको एक मजबूत पिन को भी सेट करना पड़ेगा यहां पिन आपके डिजिलॉकर अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इस पिन को कभी भी भूलना नहीं है या नोट करके अवश्य रख ले।
• अंत में आपका डिजिलॉकर अकाउंट तैयार हो जाएगा और फिर आप आराम से अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं परंतु पिन कोड को अवश्य याद रखें और किसी के साथ साझा ना करें।
Digi Locker क्या सच में सुरक्षित है?
डिजिलॉकर पूरी तरह से सुरक्षित है आप अपने कितने ही जरूरी डाक्यूमेंट्स को डीजी लॉकर में आराम से सेव करके रख सकते हैं आजकल Cyber crime की संख्या में वृद्धि होती जा रही है और ऐसे में सभी लोगों को यह डर रहता है कि अगर उनके डाक्यूमेंट्स किसी गलत हाथों में चले जाए तो वहां डाक्यूमेंट्स को कितना गलत यूज़ करेगा और आपके लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी अपितु डीजी लॉकर बहुत सुरक्षित है आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है तथा इसको ओर अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसमें विशेष टूल्स का यूज किया जाता है जो डिजिलॉकर को और secure बनाते हैं इसके अलावा भारत सरकार द्वारा दिनों दिन कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए जाते हैं इस ऐप के जो अक्सर अपडेट आते रहते है उनका सबसे पहले परीक्षण किया जाता है फिर बाद में जारी होता है भारत सरकार ने केवल सुरक्षा को ही प्राथमिकता दी है नीचे कुछ विशेष टूल्स के बारे में जानते हैं जैसे-
• 256 Bit SSL Encryption :-
इसकी भूमिका डिजी लॉकर में डाटा को 256 Bit के Secure Socket Layer (SSL) की उपस्थिति में आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है जो डाटा को privacy व illegal पहुंच से दूर रखता है।
• OTP Based Registration :-
डीजी लॉकर को ओपन करने के लिए मोबाइल ओटीपी की जरूरत होती है ओटीपी के बिना डिजिलॉकर ऐप को खोलना असंभव है।
• ISO 27001 :-
सभी डाटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ISO (Information Security System Management)
27001 की होती है इसका उपयोग संपूर्ण डाटा को एक सुरक्षित रूप में रखने के लिए होता है।
यहां भी जाने- Umang App क्या है? इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये और इसका लाभ कैसे ले।
Conclusion-
दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Digi Locker app कितना महत्व रखता है।
आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Thank you
Digi Locker app से संबंधित कुछ FAQ-
Q.1 डिजिलॉकर खाता क्या होता है?
Ans. Digi Locker जिसको Digital Locker के नाम से भी जाना जाता है डीजी लॉकर एक ऐसा लॉकर है जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को सॉफ्ट कॉपियों के रूप में सुरक्षित तरीके से save करके रख सकते हैं।
Q.2 डिजी लॉकर का क्या उपयोग है?
Ans. डीजी लॉकर आपको अपने पर्सनल और जरूरी फाइलों, डाक्यूमेंट्स इनको सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता हैं एवं उन डाक्यूमेंट्स को आप किसी भी समय पर कभी भी उपयोग में ले सकते हैं।
Q.3 डिजिलॉकर कैसे इनस्टॉल करें?
Ans. डिजिलॉकर ऐप को आप प्ले स्टोर से सरलता से इंस्टॉल कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …