Computer Hardware Engineer कैसे बने, कोर्स, ऑनलाइन आवेदन, सैलरी व करियर ऑप्शन क्या है?

आज हम इस लेख में खास विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं हम जानने वाले हैं कि Hardware Engineer कैसे बने परंतु उससे पहले यहां भी जानने की कोशिश करेंगे की Computer Hardware Engineer कौन होता है? साथी इस फील्ड में सैलरी कितनी मिलती है। क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। लगभग सभी जानकारी को आसान से आसान शब्दों में जानेंगे दोस्तों आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े क्योंकि यह ऐसी जानकारियां हैं जिनको बड़ी बारीकी से समझना पड़ता है। जिसके बाद ही हम इस फील्ड में कदम रख पाएंगे। चलिए दोस्तों बिना देर करें विस्तार से जानते हैं।

 

Computer Hardware Engineer कौन होता है?

Computer Hardware Engineer हम उस व्यक्ति को कह सकते हैं जिनको कंप्यूटर के सभी पार्ट्स एवं कंप्यूटर की रिपेयर में जितने भी मैटेरियल्स काम में आते हैं उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखता हो उस व्यक्ति को ही हार्डवेयर इंजीनियर कहते हैं। जो कि कंप्यूटर से रिलेटेड सभी तरह का हार्डवेयर का वर्क करता है जैसे- कंप्यूटर नेटवर्किंग, चिप मेमोरी, हार्ड डिस्क, सर्किट बोर्ड्स, मॉनिटर, कीबोर्ड, माइक्रोप्रोसेसर इत्यादि। हार्डवेयर में वे सभी वर्क शामिल होते हैं। जो कंप्यूटर को असेंबल से लेकर उसमें नेटवर्क तैयार करना, सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल करना आदि। जब कभी भी कंप्यूटर पार्ट्स में कोई खराबी आती है तब हम इसको रिपेयर करवाने के लिए कंप्यूटर इंजीनियर के पास ही जाते हैं। दोस्तों आप भी कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर की दुनिया में अगर कदम रखने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स को करना होगा जिसके बाद ही आप इसमें करियर को बनाने की सोच सकते हैं। आज वर्तमान समय में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिमांड काफी ज्यादा है और यहां एक स्टूडेंट के लिए भी रोजगार का अच्छा माध्यम है।

Computer Hardware Engineer

Hardware Engineer कैसे बने?

Hardware Engineer कौन होता है आप यह जानकारी तो जान चुके होंगे लेकिन आपके मन में प्रश्न है कि Hardware Engineer कैसे बने तो इसके लिए आप में कुछ विशेष योग्यता होनी चाहिए क्योंकि आजकल व्यक्ति की योग्यता के आधार पर ही उसको वर्क मिलता है इसलिए आप में यह योग्यता अवश्य होनी चाहिए।

1. सबसे पहले आपकी पढ़ाई की बात करें तो 12वीं कक्षा में आपके पास मैथ और अंग्रेजी दोनों सब्जेक्ट होने चाहिए।
2. आपको 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण करना होगा।
3. आपको इंग्लिश का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
4. दोस्तों अहम बात यहां की आपको हार्डवेयर इंजीनियर बनने से पहले उसमें रुचि लानी होगी तभी आप इसमें अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं।
5. इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आपकी आयु करीब 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
6. जो सीनियर पोस्ट के लिए कोर्स करने की सोच रहे हैं उनकी उम्र करीब 45 वर्ष तक अनिवार्य है।

 

Hardware Engineer बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

Hardware Engineer बनने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स निर्धारित होते हैं। जिनको आप अपनी इच्छा से चुन सकते हैं हार्डवेयर डेवलपर बनने के लिए हम कुछ प्रमुख कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं चलिए जानते हैं।

1. Hardware Networking Course
2. Hardware Diploma Course
3. Computer CALC Course
4. Computer Mic ro-processing Course
5. Diploma in Computer CALC
6. Computer hardware structure
7. Master of Science in Hardware & Networking
8. B. Sc. In Hardware and Networking

 

Online Hardware Developer Course में आवेदन कैसे करें?

आजकल कहीं ऐसे विभिन्न शिक्षण संस्थान अवेलेबल है जहां से आप हार्डवेयर डेवलपर कोर्स को कर सकते हैं। चलिए हम ऑनलाइन माध्यम से हार्डवेयर डेवलपर कोर्स में आवेदन करने की पूरी प्रोसेस को जानने का प्रयास करते हैं-

1. सबसे पहले आपको यह चयन करना है कि आप किस यूनिवर्सिटी से हार्डवेयर डेवलपर कोर्स करना चाहते हैं तो आपको उसके हिसाब से ही ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
2. वेबसाइट पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल तथा अकाउंट क्रिएट करें और फिर यूजर नेम तथा इंपॉर्टेंट पासवर्ड जरूर प्राप्त करें।
3. अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड की हेल्प से यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।
4. लोगिन करने के बाद आप कोर्स को सिलेक्ट कर ले जिस कोर्स को आप करना चाहते हैं।
5. सिलेक्ट करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा उसको सही-सही भर दे।
6. जानकारियां भरने के बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड जरूर करें।
7. लास्ट में आवेदन फीस का भुगतान जरूर करें और आवेदन सबमिट कर दे।
8. अब जो डेट फिक्स हुई है उसके हिसाब से एग्जाम दे और सर्वाधिक अंक को हासिल करें।
9. ध्यान दें की मेरिट लिस्ट में अगर आपका नाम आता है तो आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। इसके बाद आप आराम से हार्डवेयर डेवलपर का कोर्स करके हार्डवेयर डेवलपर में करियर बना सकते हैं।

 

Hardware Engineer की सैलरी कितनी होती है?

हार्डवेयर इंजीनियर की सैलरी उसकी योग्यता पर आधारित होती है। आपके अंदर जैसा अनुभव होगा उसके हिसाब से ही आप सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर एक अनुमान लगाया जाए तो प्रतिवर्ष के हिसाब से एक हार्डवेयर इंजीनियर की सैलरी ₹400000 से लेकर 5 से ₹600000 तक हो सकती है। यहां आपके पद पर भी निर्भर करती है कि आप किस पद पर है क्योंकि भिन्न-भिन्न तरह के पद होते हैं और उनके हिसाब से ही सैलरी फिक्स होती है।

 

Computer Hardware Engineering में करियर ऑप्शन क्या है?

दोस्तों कई लोगों के मन में कंफ्यूजन होता है कि हमने कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स तो कर लिया है अब इसमें आगे क्या करना है अर्थात किस फील्ड में करियर बनाना है कितने ऑप्शन है कि ऑप्शन को चुन सकते हैं तो यहां दोस्तों आज के जमाने में कहीं ऐसी फील्ड है। जहां आप अप्लाई कर सकते हैं। चलिए कुछ प्रमुख जानकारी को विस्तार से समझते हैं-

गवर्नमेंट जॉब सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

• ISRO
• BEL
• EICL
• DRDO

प्राइवेट सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

• MICROSOFT
• FACEBOOK
• GOOGLE
• WIPRO
• AMAZON
• YAHOO

कुछ अन्य सेक्टर जैसे की

• System engineer
• IT technician
• TECHNICAL SUPPORT
• HARDWARE ENGINEER

 

यहां भी जानें- E-commerce क्या है? परिभाषा, प्रकार और लाभ बताइये।

 

सारांश-

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Hardware Engineer कैसे बने? आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Thank you

 

कुछ FAQ-

Q.1 Hardware Engineer कैसे बन सकते है?
Ans. Hardware Engineer कैसे बने तो इसके लिए आप में कुछ विशेष योग्यता होनी चाहिए क्योंकि आजकल व्यक्ति की योग्यता के आधार पर ही उसको वर्क मिलता है इसलिए आप में यह योग्यता अवश्य होनी चाहिए।
1. सबसे पहले आपकी पढ़ाई की बात करें तो 12वीं कक्षा में आपके पास मैथ और अंग्रेजी दोनों सब्जेक्ट होने चाहिए।
2. आपको 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण करना होगा।
3. दोस्तों अहम बात यहां की आपको हार्डवेयर इंजीनियर बनने से पहले उसमें रुचि लानी होगी तभी आप इसमें अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं।

Q.2 Computer Hardware Engineer की सैलरी कितनी होती है?
Ans. हार्डवेयर इंजीनियर की सैलरी उसकी योग्यता पर आधारित होती है। आपके अंदर जैसा अनुभव होगा उसके हिसाब से ही आप सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment