आज हम Virtual Reality के विषय के बारे में बात करेंगे जो कि एक Interesting चीज है। Virtual Reality यह शब्द सुनने को बहुत कम मिलता है। आपने भी इस शब्द को बहुत कम सुना होगा शायद। क्योंकि इस Word को कुछ लोग नहीं जानते हैं पर इसकी जो सच्चाई है वह सभी को पक्का मालूम है और आपने कभी इसका प्रयोग भी कहीं न कहीं जरूर देखा होगा। मुझे पता है कि यहां आपको पसंद भी जरूर आया होगा परंतु Problem यह की शायद आपने इसका कभी भी Real Name नहीं सुना।
Virtual Reality यह ऐसी चीज है जो छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों को भी बहुत पसंद आई है और उन्होंने कभी-न-कभी इसका Use जरूर करा होगा। Virtual Reality को हिंदी में “आभासी वास्तविकता” कहते हैं। इसके बहुत से प्रकार व उपयोग होते हैं। जिनके बारे में, मैं आपको step by step बताऊंगा। आइए ओर जानते हैं –
Virtual Reality क्या है ?
Virtual Reality मतलब एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कृतिम वातावरण (Artificial Environment) की मदद से बनाया गया है। यहां एक वास्तविकता से भिन्न वास्तविकता का एक अनुभव प्रदान करता है। कहने का अर्थ है कि इसके अंदर जो प्रक्रिया होती है वो हम सभी को Reality (असलियत) में महसूस होती है। वास्तव में वह सिर्फ एक आभासी प्रक्रिया (Virtual Process) है। जिसे “Virtual Reality” (आभासी वास्तविकता) कहते हैं।
Virtual Reality में हमें जो भी Feel होता है। उसे हम सच मान लेते हैं परंतु वास्तव में वहां एक आभासी सच होता है। जिसे हम सभी ना चाहते हुए भी सच मान ही लेते हैं क्योंकि यहां ऐसी चीज है। जो बिल्कुल एक असली दुनिया जैसी लगती है। इसमें हम जो कुछ भी देख, सुन या महसूस कर सकते हैं। वह हम सभी को Real Effect (वास्तविक प्रभाव) जैसा महसूस होता है।
Virtual Reality का Future भी Bright (उज्जवल) है और इसका उपयोग और भी अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है। जैसे कि Gaming, Education और Entertainment इत्यादि।
Virtual Reality का इतिहास –
Virtual Reality का इतिहास बहुत रोचक तथ्यों से गुजरा है। 1960 और 1970 के दशक (decade) में संयुक्त राज्य अमेरिका [USA] की Various organizations (विभिन्न संगठनों) में वर्चुअल रियलिटी के लिए Research चल रही थी। सन् 1980 के दशक में इसका विकास हुआ। जॉन लोम्बर्ड, जर्नलाक और मार्क पैसेंजर जैसे महान लोगों ने नई तकनीक का उपयोग करके Virtual Reality का विकास (Development) करने में सफल रहे। ठीक 10 साल बाद सन् 1990 के दशक में इसे बहुत से व्यक्तियों ने पसंद किया। इसकी उपयोगिता बड़ी और Manufacturers (निर्माताओं) वालों ने विभिन्न उद्योगों में इसका उपयोग करने के लिए प्रोटोटाइप बनाएं। फिर धीरे-धीरे इसका उपयोग विभिन्न उद्योगों में होने लगा। जैसे- विश्वविद्यालयो में इसका उपयोग शिक्षण (Teaching) व अनुसंधान (Research) के लिए किया, सैन्य (Military) और अंतरिक्ष (Space) उद्योग में इसका उपयोग सिमुलेशन ट्रेनिंग के लिए किया, तथा मनोरंजन में भी वीडियो गेम्स, फिल्म के रूप में वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जा जाता है।
2000 के दशक से लेकर अब वर्तमान समय तक वर्चुअल रियलिटी तकनीकों में तेजी से विकास हुआ है और इसका Use आज के समय में अनेक उद्योगों में होता है।
Virtual Reality के प्रकार –
इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित है –
1) Immersive Virtual Reality –
इस तरह की वर्चुअल रियलिटी में User एक पूर्णता अलग वास्तविकता में समायोजित होता है। मतलब इस प्रकार की वर्चुअल रियलिटी में व्यक्ति का जो संचरण होता है वहां उसकी वास्तविक दुनिया से बहुत ज्यादा सामान होता है।
आप वास्तविक वातावरण के अंदर प्रवेश कर सकते हैं और आपको लगता है कि आप वास्तव में उस समय उस जगह पर है।
2) Desktop Virtual Reality –
इस प्रकार की वर्चुअल रियलिटी सिस्टम एक Computer Screen या Monitor के जरिए प्रयोग में लाया जाता है। जिसमें आपके द्वारा एक Mouse या कुछ और Input Device का Use करके खेल को नियंत्रित करना पड़ता है। इसे नियंत्रित करना हर किसी Persons के लिए normal बात है।
3) Mobile Virtual Reality –
इस प्रकार की वर्चुअल रियलिटी सिस्टम ज्यादातर Smart Phone या Tablet के जरिए इस्तेमाल की जाती है। जिसमें आप एक मोबाइल Application का उपयोग करके आपको वर्चुअल रियलिटी का Experience (अनुभव) प्राप्त हो जाएगा।
4) Augmented Virtual Reality –
इस प्रकार की वर्चुअल रियलिटी में सब कुछ वास्तविक लगता है। चाहे फिर वहां कोई सी भी वस्तु या फिर जगह ही क्यों ना हो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि सब कुछ Real है या नहीं ।
आपको Virtual World में ले जाने के लिए एवं वास्तविक दिखाने के लिए एक वर्चुअल वस्तु को किसी डिवाइस की Help से वास्तविक दुनिया में रखा जाता है।
5) Entertainment Virtual Reality –
इस प्रकार के वर्चुअल रियलिटी को Entertainment (मनोरंजन) के लिए वास्तविकता के अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया जाता है। जिसमें Video Games, Movies in 360 Degree, Live Music Program, Virtual Tour इत्यादि Entertaining (मनोरंजनिक) अनुभव शामिल होते हैं।
Entertainment Virtual Reality बहुत लोकप्रिय है खासकर बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि इसमें वीडियो गेम्स बिल्कुल reality जैसे महसूस होते हैं। जो कि बच्चों या फिर किसी भी उम्र के व्यक्तियों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
Virtual Reality की विशेषताएं –
1) Immersion –
Immersion यहां एक महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि इसमें Users को ऐसा लगता है कि वहां वास्तविकता में मौजूद है और उस वातावरण में जीवित है।
2) Interactive –
Virtual Reality User को विश्व के साथ Interact करने की सुविधा प्रदान करती है। User वर्चुअल वर्ल्ड में वस्तुओं को पकड़, देख, सुन और अन्य क्रियाएं भी कर सकता है।
3) Exporable –
यह तकनीक सभी चीजों को ज्यादा विस्तार से दिखाने का काम करती है। ताकि आप सब कुछ अधिक से अधिक Explore कर सके एवं आपको यहां सब सच में रियल लग सके।
4) Computer Generated –
वर्चुअल रियलिटी एक प्रकार से Computer Generated तकनीक होती है। जिसके कारण यहां तकनीक Work करती है। Computer Generated होने के कारण यह एक अद्भुत तकनीक है।
Virtual Reality के उपयोग –
Virtual Reality बहुत उपयोग में आता है। इसकी उपयोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है। इसका Use किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है। इसके कुछ उपयोग निम्नलिखित है –
1) Video Games में Virtual Reality बहुत उपयोग किया जा रहा है। क्योंकि Video Games में जो दृश्य होता है वहां बिल्कुल वास्तविक जैसा प्रतीत होता है।
2) शिक्षा के क्षेत्र में भी Virtual Reality अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिसके माध्यम से छात्र विभिन्न विषयों पर अधिक संवेदनशील और उपयोगी अनुभव प्राप्त कर सकें।
3) मनोरंजन वाले क्षेत्र में Virtual Reality ने कमाल कर दिया आज के समय में आप सभी 3d Movie, TV show देखते ही होंगे। जो कि बहुत ही अद्भुत है। जो Users को एक जीवंत और लगभग वास्तविक Computable (संगणकीय) अनुभव प्रदान करते हैं।
4) मेडिकल वाले क्षेत्र में भी Virtual Reality बहुत उपयोग में आ रहा है। इसकी मदद से आज कल सर्जिकल ट्रेनिंग बहुत आसान हो गई है। Virtual Reality के द्वारा छात्रों को किसी भी प्रकार की Hard Training आसानी से समझायीं जा सकती है।
5) मिलिट्री में भी Virtual Reality बहुत उपयोग में आ रहा है। जिसके द्वारा जवानों को सही तरीके से, वास्तविक जैसी Training दी जाती है।
Conclusion –
Virtual Reality आज वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। वर्चुअल रियलिटी आपको एक वास्तविक जीवन जैसा महसूस कराता है। आप Confuse हो जाते हो कि हम वास्तविक जीवन में है या फिर आभासी जीवन में हमको सब कुछ असली चीजें लगती है। पर वास्तव में वह सिर्फ एक आभासी है।
दोस्तों हमें आशा है कि आप Virtual Reality के बारे में सभी जानकारी अच्छे से जान गए होगे।
इन जानकारियों को अपने दोस्तों, परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी कुछ Virtual Reality के बारे में जान सके और हमें Comment करके जरूर बताएं कि आप सभी को यह जानकारी कैसी लगी। आपके लिए यहां जानकारी कितनी उपयोगी है Comment मे जरूर बताइएगा।
“Thankyou Friends “
FAQ :
Q.1: VR का पूरा नाम क्या है ?
Ans. VR का पूरा नाम Virtual Reality है। जिसे हिंदी में ”आभासी वास्तविकता ” कहते है।
Q. 2: क्या VR केवल PC के लिए है ?
Ans. VR बहुत से अलग-अलग प्रकार और आकार में आती है। आपके फोन, कंसोल, लैपटॉप और PC के लिए VR हेडसेट हैं।
Q. 3: VR छात्रों के लिए कैसे उपयोगी है ?
Ans. VR छात्रों के लिए आकर्षक, यादगार और प्रभावशाली पाठ बनाकर शिक्षा में मदद करती है। यहाँ छात्रों को महत्वपूर्ण पारस्परिक कौशल जैसे कि सहानुभूति, सहयोग और भविष्य के लिए आवश्यक सामाजिक कौशल बनाने में मदद करते हैं।