SEO क्या है? इसके प्रकार बताईये।

आज हम जिस जमाने में जी रहे है वह हमे अगर अपने Business को Online लाना है तो हमे SEO के बारे में पता होना बहुत जरुरी है। SEO क्या है और काम कैसे करता है ये सब हम आज सीखेंगे उससे पहले में आपको बता दू की SEO से पहले हमे ये समझना होगा की जब हम अपने business के लिए वेबसाइट बनाते है तब हमे उसमे SEO की जरुरत क्यों पड़ती है ? क्योंकि यह हमारी वेबसाइट की Rank को बढ़ाने में हमारी मदद करता है।

SEO क्या है कैसे काम करता है ? हम कैसे इसकी मदद से हमारे Online Business को बड़ा सकते है और हमारी Website की रैंक को बढ़ा सकते है ? चलिए इसे हम विस्तार से समझते है –

 

SEO क्या है / What is SEO ?

SEO एक तरह से एक जुगाड़ है या ये मानो एक मेथर्ड है जो हमारी वेबसाइट को Rank करने में हमारी मदद करता है। SEO का मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है। जो सर्च इंजनों में हमारी वेबसाइट को उच्चतर रैंक दिलाने में मदद करता है। इसकी मदद से हम अपने blog को सभी Search Engine पर No.1 जगह पर ला सकते हैं।

SEO का मैन काम वेबसाइट पर जैविक ट्रैफ़िक बढ़ाना और इसकी ऑनलाइन दृश्यता को बेहतर से बेहतर बनाना है। इसकी मदद से visitors की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति ब्लॉग लिखता है तो SEO की मदद से वह अपने ब्लॉग को गूगल में पहले स्थान पर ला सकता है और Organic traffic को बढ़ा सकता है। SEO किसी भी सर्च इंजन में यूजर को free व unique, traffic देने में उसकी मदद करता है। खोज इंजन के लिए एक वेबसाइट का अनुकूलन करके, व्यवसाय अपनी ऑनलाइन उपस्थिति में सुधार कर सकते हैं और अपनी साइट पर अधिक ट्रैफ़िक आकर्षित कर सकते हैं।

 

SEO का फुल फॉर्म क्या है ?

SEO का फुल फॉर्म ”Search Engine Optimization” होता है। इसे हिन्दी में ”सर्च इंजन अनुकूलन” कहते है।

 

SEO वेबसाइट के लिए इतना जरूरी क्यों होता है ?

SEO (Search Engine Optimization) वेबसाइट के लिए बहुत important होता है। यहां Search Engine में उपस्थिति बढ़ाने का काम करता है तथा User अनुभव में सुधार भी करता है। कुछ निम्नलिखित कारणों से इसे important माना जाता है –

  1) विश्वसनीयता –

जब अगर आपकी वेबसाइट Search Engine में ऊपर की तरफ दिखती है तो लोगों को इस पर विश्वास होता है कि आपकी वेबसाइट विश्वसनीय होगी।
लोगों को अक्सर जो ऊपर की तरफ वेबसाइट दिखाई देती है ज्यादातर वे उन्हीं पर भरोसा करते हैं।

  2) ट्रैफिक –

Search Engine में जो ऊपर की तरफ वेबसाइट देखने को मिलती है उन वेबसाइट के ट्रैफिक में काफी Increase (इजाफा) होता है। जब आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक उपलब्ध होता है तब आपके बिजनेस के लिए ज्यादा अवसर होते हैं।

  3)‌ उपयोगकर्ता अनुभव को सुधारना –

SEO users के अनुभव को बेहतर बनाने में सहायता करता है। यदि अगर आप users को उपयोगी और संबंधित सामग्री प्रदान करते हैं। अर्थात सही जानकारियां प्रदान करते हैं तो users की संतुष्टि बढ़ती है एवं वे वापस आपकी वेबसाइट पर आसानी से आने के लिए बड़े इच्छुक होते हैं।

  4) उच्च स्थान प्राप्ति –

Search Engine में उच्च रैंक (High Rank) हासिल करना आपकी वेबसाइट की दृश्यता को बहुत बढ़ाता है तथा आपको अधिक यात्रा प्राप्त करने में Help करता है। High Ranking वाली पदार्थ यात्रा प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन का प्राथमिक स्रोत होता है।

  5) विज्ञापन को purchase करने की जरूरत नहीं –

SEO के द्वारा आप वेबसाइट को अनुकूलित करके Free Advertising (मुफ्त विज्ञापन) यात्रा हासिल कर सकते हैं। यहां विज्ञापन Cost को कम तो करता है तथा वेबसाइट के लिए विज्ञापन योग्य यात्रा प्राप्त करने में भी पूरी तरह से सहायता करता है।

 

SEO कैसे काम करता है ?

SEO वेबसाइट को एक अलग Method से समझाने और वेबसाइट के बारे में सटीक तथा प्रभावी खोज परिणाम प्रदान करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तकनीकों का Use करता है।
SEO का काम Direct Search Engine के साथ में होता है। Search Engine मतलब जैसे- Google, Bing व Yahoo वेब पेजों के संग्रह के रूप में Internet पर उपलब्ध है। इन Engine का मुख्य target उपयोगकर्ताओं को सटीक एवं संबंधित खोज परिणाम प्रदान करना होता है।

SEO का काम विभिन्न पहलुओं पर आधारित होता है, जिन्हें निम्नलिखित रूप में दर्शाया गया हैं :

  ➤  Keyword Research :

यह Users के समय के आधार पर उच्च मान्यता वाले और खोज किए जाने वाले Keywords का आकलन करता है। मतलब उन शब्दों को ध्यान में रखता है। जो ज्यादातर Search में Use होते हैं।
इसके द्वारा आप वेबसाइट को ऐसे शब्दों और वाक्यों के लिए अनुकूलित कर सकते हैं। जिनके बारे में Public Search कर रही हैं।

  ➤  Content Creation :

इसमें आपको उचित Keywords का इस्तेमाल करके आपको उच्च गुणवत्ता वाली मानयता योग्य और मूल्यवान सामग्री को Create करना चाहिए। इसमें Blog Post, Article, Web Page, Video और Image आदि शामिल हो सकते हैं।

  ➤  On-page तथा Off-page Optimization :

यह Tags, Meta Description, URL Structure एवं Internal Linking, वेबसाइट के गतिविधियों की त्वरितता और अन्य तकनीकों का प्रयोग करके वेबसाइट को अधिक संरचित और खोज इंजनों के लिए आसान बनाने का महत्वपूर्ण काम करता है।

आपको ध्यान रखना होगा कि Search Engine उच्च गुणवत्ता और महत्वपूर्ण सामग्री को महत्व देते हैं। यदि आप अपनी Website पर विशेषज्ञ सामग्री प्रदान करते हैं तो Search Engine आपकी Website को High Ranking प्रदान कर सकता है।

 

SEO के प्रकार –

SEO कई प्रकार का होता है। कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित दिए गए हैं –

  1) On Page SEO –

इसको SEO का एक महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है। जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के अंदर के तत्वों पर आसानी से Work करते हैं। जिसमें आप अपनी वेबसाइट के Layout, Meta Tags, Title, URL Structure, Keyword Usage आदि को अनुकूलित करते हैं। जिससे यह खोज इंजनों के लिए सही ढंग से समझी जा सके।
On page SEO एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा Organic Traffic ला सकते हैं और साथ में अपनी वेबसाइट को Search Engine Optimization के रूप में सेटअप भी कर सकते हैं।

  2) Off Page SEO –

इसको SEO का बहुत महत्वपूर्ण पहलू मानते हैं। यह वेबसाइट के जो बाहर के तत्व होते हैं। उनके साथ संबंधित होता है। जिसके द्वारा आप वेबसाइट के लिंक प्राप्ति, सोशल मीडिया मार्केटिंग, आर्टिकल सबमिशन, ब्लॉगिंग, वेबसाइट पर रिव्यू व प्रेस रिलीज आदि करके अपनी वेबसाइट की प्रभाविता (Influence) बढ़ाते हैं।
Off Page SEO का मतलब जैसे जब आप किसी भी प्रकार के आर्टिकल को लिखते हैं तो उस आर्टिकल के लिंक को सोशल मीडिया साइट पर प्रमोशन करना Off Page SEO का खास मकसद होता है।

  3) Technical SEO –

Technical SEO में आप अपनी वेबसाइट के तकनीकी मामलों पर Work करते हैं। इसमें Sitemap बनाना, Page Speed सुधारना, Usability (उपयोगिता) और Accessibility (सरल उपयोग) सुनिश्चित करना, Canonicalization, Robots Text File, Security का ध्यान आदि शामिल होते हैं। जिन पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है। क्योंकि यह ऐसी चीजें है जिनमें थोड़ी बहुत भी गलती हमारे लिए कोई नई Problem Create कर सकती है।

  4) Local SEO –

यह स्थानीय व्यवसायों (Local Business) के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जहां उनको अपने क्षेत्र में वेबसाइट या व्यवसाय (Business) सूचना को Search Engine में प्रमुख स्थान पर लाने की जरूरत होती है। यह विशेषज्ञता भी शामिल करता है। जैसे इसमें Google My Business Page, Local Directories, Local Keyword Application, Review Management, NP Listing, Local Websites पर बैकलिंक प्राप्त करना आदि भी शामिल होता है।

ये SEO के कुछ प्रकार है। जिनके माध्यम से आपको यकीनन समझ में जरूर आया होगा।

 

SEO को कैसे सीख सकते हैं ?

Search Engine Optimization (SEO) जिसको सीखना आसान भी है और मुश्किल भी है। जोकि आपकी सोच पर निर्भर करता है। SEO को सीखने के लिए सबसे पहले आपको Basic Concept के बारे में जानना होगा। Basic Concepts को जानने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण Tools से परिचित होना पड़ेगा। जिनके बारे में हमने आपको आर्टिकल में कुछ important जानकारी दी है। उसके माध्यम से आप जान सकते हैं।

आजकल तो बहुत सारे ऐसे साधन हैं। जिनके माध्यम से आप Knowledge प्राप्त कर सकते हैं। अपने confusion को दूर कर सकते हैं। लगभग आपकी सभी प्रॉब्लम का हल Internet पर उपलब्ध है। जैसे – Google, YouTube, Online Courses या फिर Books इत्यादि की मदद से आपको पूरी तरह से SEO की जानकारी मिल सकती है।

आप SEO को Practically अगर रोज निरंतर प्रयास के साथ करते हैं तो आप एक दिन जरूर SEO में Perfect Result प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको Daily Routine बनाकर SEO पर Work करना है। धीरे-धीरे आपकी सारी Skills Improve हो जाएगी। SEO कोई बड़ी चीज नहीं है। ये बहुत आसान है।

आज इंटरनेट का जमाना चल रहा है तो आपको अपनी जो भी समस्या है। वह तुरंत क्षण सेकंड में इंटरनेट पर मिल जाती है।

 

निष्कर्ष –

SEO की सारी जानकारियाँ दोस्तों आपको जरूर समझ में आई होगी। मैंने आपको SEO के बारे में जानकारी समझाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।
मुझे आशा है कि आप को इस आर्टिकल के माध्यम से SEO के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी।

इन जानकारियों को अपने friends, family के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सा प्रश्न है तो निसंकोच comment करके पूछ सकते है।

“Thanks To All”