OnePlus Ace 3V 5G बहुत जल्दी ही दिल लुभाने को आ रहा है। न केवल पापा की परियां बल्कि मां के लाडले भी इस फोन के दीवाने हो जाएंगे क्योंकि यहां धांसू फीचर्स के साथ और फास्ट चार्जिंग भी कुछ यूनिक होगा। कैमरे क्वालिटी की बात करें तो वह भी बहुत यूजर्स को इफेक्ट करेगी। टाइम चल रहा है जहां मार्केट में स्मार्टफोन को लेकर हॉट लगी हुई है आजकल मार्केट में दोस्तों लग्जरी कैमरे क्वालिटी और दमदार बैटरी पैक जैसे स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। इसी बीच कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन को न्यू मॉडल में लॉन्च किया है। प्रोसेसर भी इसमें बहुत बेहतरीन रहेगा चलिए बिना देर करें अब इसके कुछ खास फीचर्स और इसकी प्राइस भी जानते हैं।
मार्किट में आया नया फ़ोन OnePlus Ace 3V 5G आते ही मचाई धूम-
विषय-सूची
OnePlus Ace 3V 5G की कैमरा क्वालिटी कैसी है?
OnePlus Ace 3V 5G की कैमरा क्वालिटी मन को भा जाएगी क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।इसके भी अलावा OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा एवं 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस से भी यूजर परिचित होंगे।
OnePlus Ace 3V 5G के स्पेसिफिशन्स के बारे में डिटेल
OnePlus Ace 3V 5G नाम में ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस में भी वनप्लस है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का यूज़ किया गया है। OS की बात करे तो यहां वनप्लस स्माटफोन ColorOS 14-बेस्ड Android 14 पर यूजर को काफी इफ़ेक्ट करेगा। डिस्प्ले इसमें 6.7-इंच का OLED ProXDR रहेगा, साथ में 1.5K रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट से भी कॉस्टमर परिचित होंगे।
OnePlus Ace 3V 5G की बैटरी के बारे में डिटेल
इससे वनप्लस 5G स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो 5,500 mAH पावरफुल बैटरी मिलेगी इसके साथ 100 वाट का फास्टिंग चार्ज सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं इसमें कस्टमर को type c का ऑप्शन मिलेगा। स्मार्टफोन को हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में एक अनुमान से कह तो 20 से 30 मिनट का वक्त लग सकता है। इसी खासियत से यहां पापा की परियों से लेकर एडवांस लेवल के लोगों को भी काफी पसंद आने वाला है। चलिए अब इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
OnePlus Ace 3V 5G की कीमत क्या है?
OnePlus Ace 3V 5G की कीमत शुरुआती रूप में 29,999 से शुरू इंडियन मार्केट में हो सकती है। यहां फोन काफी दमदार फीचर्स और दिल को लुभाने वाली फास्ट चार्जिंग सर्विस से काफी कस्टमर को पसंद आने वाला है।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …