Ladli bahana Yojana Third Round: लाडली बहना योजना जिसके द्वारा कई आर्थिक बहनों को बहुत सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अभी-अभी 1 मार्च 2024 को लाडली बहन योजना की दसवीं किस्त उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुकी है दसवीं किस्त में 250 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद टोटल ₹1500 लाडली बहनों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आ चुके हैं। वही लाडली बहनों के लिए फिर से एक और खुशखबरी आई है। कहां जाए तो लाडली बहन योजना के तीसरे चरण के बारे में खबर आई है। पिछले जो दो राउंड पूर्ण है उनसे अभी भी देश भर के कई लाख लाडली बहाने वंचित है। जो कि तीसरे राउंड का कई दिनों से आतुर होकर इंतजार कर रही है तो उनके लिए एक गुड न्यूज़ आई है। पर उससे पहले जो बहाने तीसरे चरण में शामिल होना चाहती है उनका विशेष चार बातों का महत्वपूर्ण तरीके से ध्यान रखना होगा तभी जाकर लाडली बहना योजना में आवेदन करें चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं।
Ladli bahana Yojana का तीसरा चरण शीरु, जाने तीसरे चरण में आवेदन कैसे करें?
लाडली बहनें थर्ड राउंड में आवेदन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
लाडली बहना योजना का तीसरा राउंड बहुत जल्द ही आरंभ होने वाला है। जिसमें जो महिलाएं इस योजना से वंचित है उनको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। वैसे तो ज्यादा कुछ नहीं है बस केवल यह कर जरूरी बातें हैं जिनको बिल्कुल भी इग्नोर ना करें तुरंत क्योंकि समय ज्यादा है नहीं इसलिए तुरंत ही इन चार बातों को ध्यान में रखते हुए आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाए।
1. समग्र आई केवाईसी और मोबाइल नंबर लिंक- तीसरे राउंड में आवेदन करने से पूर्व ही आपको अपने समग्र आईडी में ई केवाईसी जरूर अपडेट करवाना है। इतना ही नहीं आपको अपनी समग्र आईडी में एक जो हमेशा एक्टिव मोबाइल नंबर रहता है उसको लिंक भी करना है।
2. आधार डीबीटी लिंक बहुत है जरूरी- जो लाडली बहनें तीसरे राउंड में आवेदन करने की सोच रही है उनको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट में डीबीटी एक्टिव करवाना है। इसके बाद ही आप लाडली बहना योजना की किस्तों का लाभ ले सकती है।
3. खुद का बैंक अकाउंट- आपको यहां बात भी ध्यान में रखना है कि जो आवेदन करते हैं उनका स्वयं का एक बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि यह योजना के तहत जो राशि प्रत्येक महीने दी जाती है वह उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ही ट्रांसफर की जाती है। यह बात आपको जरूर ध्यान देना है की जॉइंट बैंक अकाउंट इस योजना में मान्य नहीं है।
4. आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र है बहुत जरूरी- आय प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र आजकल इनको बनवाने के लिए केवल चुटकियों का समय लगता है पर फिर भी कभी-कभी वह सभी प्रॉब्लम्स आती है जिनके बारे में हमने कल्पना भी नहीं की होगी तो इसलिए अभी भी वक्त है। जल्द से जल्द अगर आपके पास आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र नहीं है तो इनको बनवाकर तैयार जरूर रखें।
लाडली बहना योजना थर्ड राउंड न्यू अपडेट
लाली बहन योजना के थर्ड राउंड में कुछ नया अपडेट देखने को मिलेगा अब दो तरह के बदलाव देखे जाएंगे। जिनके बारे में निम्न माध्यम से जानते हैं-
1. तीसरे चरण में 21 वर्षीय बहनों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।
2. लाडली बहनों के परिवार में ट्रैक्टर है उनको भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा और प्रत्येक माह राशि डायरेक्ट ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
Ladli bahana Yojana Third Round में आवेदन कैसे करें?
Ladli bahana Yojana Third Round बहुत जल्दी ही शुरू होने वाला है तो इसके लिए आप जल्द से जल्द जो ऊपर बातें बताई गई है उनको अवश्य ही पूरी कर लें। अब जो तीसरे राउंड में आवेदन शुरू होंगे वह ऑफलाइन रूप में होंगे इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत या फिर वार्ड में गवर्नमेंट की तरफ से कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें आप आराम से लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकेंगे।
1. सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत या वार्ड से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
2. आवेदन पत्र जब प्राप्त हो जाता है तब उसे फॉर्म में जितनी भी जानकारियां पूछी गई है उनको सही-सही भर दीजिए क्योंकि यहां सभी जानकारियां ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होती है इसलिए ध्यान पूर्वक सही भी जानकारियां भरना अनिवार्य है।
3. जब आप फॉर्म को सही भरकर कंप्लीट कर लेते हैं तब जो भी डॉक्यूमेंट जरूरी है उनको अटैच करना ना भूले।
4. दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात आपको अपने नजदीकी शिविर स्थल या ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन कर देना है।
5. आवेदन पत्र प्रविष्टि के समय आवेदक की ऑनलाइन फोटो ली जाती है।
6. सभी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद अंत में आपको आवेदक की रसीद मिल जाएगी जिसको संभाल कर रखें।
लाडली बहन योजना के तीसरे राउंड में जितनी बातें ऊपर बताई गई है उनको वक्त रहते ही पूरा कर ले। अब लाडली बहाने प्रत्येक माह 1250 रुपए की जगह ₹1500 की राशि प्राप्त करती है अगर आप भी इस योजना से वंचित नहीं होना चाहते हैं तो सभी बातों को ध्यान में रखें।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …