इन्टरनेट चैटिंग क्या है? Internet Chatting in Hindi

दोस्तों आज का विषय Internet chatting के बारे में है। जो सभी persons के बहुत काम आता है और वर्तमान समय में बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हुआ है।
आजकल आपने देखा होगा कि ज्यादातर कार्य इंटरनेट के द्वारा आराम से पूरे हो जाते हैं। इंटरनेट आज की दुनिया में एक जरूरत बन चुका है। इंटरनेट पर कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होती है। इन्ही सुविधाओं में से एक internet chatting होती है। जिसमें इंटरनेट के द्वारा आप देश के किसी भी कोने-में बात कर सकते हैं।


दोस्तों बिना time waste करें आज के आर्टिकल में Internet Chatting क्या है? Internet Chatting के कितने प्रकार होते हैं? इसके लाभ इत्यादि के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं –

 

Internet Chatting क्या है ?

Internet Chatting – चैटिंग टेलीफोन पर बात करने के समान ही है। अन्तर केवल इतना सा है कि बोलने की जगह आप अपनी बात या संदेश की-बोर्ड पर type करते है, जो तत्काल ही प्राप्तकर्ता के मॉनीटर की screen पर दिखा दिया जाता है। प्राप्तकर्ता अपने की-बोर्ड पर उसका जवाब type करता है तो वह हमारी screen पर तुरन्त ही दिखा दिया जाता है। इस प्रकार की chatting को Text Chat कहा जाता है। Chatting, individual या group दोनों में की जा सकती है। किसी Chat समूह को Channel भी कहा जाता है। Chat Group या Channel सामान्यत: विशेष विषयों पर केन्द्रित होते है जैसे- राजनीति, खेल, संगीत आदि । किसी Chat Group में शामिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का unique नाम होता है जिसे ID भी कहा जाता है। चैटिंग के लिए आपको ऐसे server पर login करना चाहिए, जो इसकी सुविधा देते है, ऐसी कई website है जो chatting की सुविधा उपलब्ध
कराती है। चैटिंग के लिए कुछ विशेष सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है। जिन्हें मैसेंजर कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो इंटरनेट चैटिंग या फिर ऑनलाइन चैटिंग, एक Electronic Communication का तारिका है जिसमे लोग इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे के साथ real time में संदेश भेजते हैं। इसमें लॉग टेक्स्ट, इमोजी, इमेज, वीडियो और ऑडियो क्लिप का use करके बातचीत कर सकते हैं।

 

Internet Chatting के कितने प्रकार होते हैं ?

Internet Chatting मुख्यतः तीन प्रकार की होती है –
1) Voice Chatting
2) Text Chat
3) Video Chat

  1) Voice Chatting –

Voice Chat सामान्य चैट का एक विस्तार है। इसमें आप अन्य शहरों राज्यों और देशों में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

Voice Chat के लिए एक माइक्रोफोन, एक sound card व स्पीकर की आवश्यकता होती है। वर्तमान समय में Voice Chat Service प्रदान करने वाले बहुत सारी Websites और Applications उपलब्ध है। जिनके माध्यम से आप Voice Message कर सकते हैं।

  2) Text Chat –

Text Chat आजकल बहुत लोकप्रिय है व New Generation में Text Chat की महत्ता व जरूरते निरंतर बढ़ती जा रही है। Text Chat में एक यूजर किसी दूसरे यूजर को Text आधारित मैसेज अपने Personal Device या Computer keyboard type करता है और send की अनुमति देता है तुरन्त वह मैसेज दूसरे यूजर जिसे भेजा गया था। उसके Personal device पर प्रदर्शित हो जाता है। Text Chat के अन्तर्गत बहुत सारे Channel, Forum आदि उपलब्ध है तथा Text Chat को बढ़ावा देने में Social Media का महत्वपूर्ण योगदान है।

  3) Video Chat –

वीडियो चैटिंग को वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग भी कहते हैं। ये दूरस्थ लोगों के मध्य वीडियो एवं ध्वनि के दोनों तरफ किए जाने वाले ट्रान्समिशन की सुविधा देता है। वीडियो कॉलिंग की मदद से आप face to face बात कर सकते हैं, अपने परिवार या अपने दोस्तों का हाल-चाल पूछ सकते हैं, उन्हें देख सकते हैं इत्यादि लगभग आप सारे काम इसके उपयोग से कर सकते हैं।

आज के समय में Voice Chatting, Text Chat और Video Chat के लिए कई सारी ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध है। जिनके कुछ उदाहरण है जैसे – Whatsapp, Facebook एवं Instagram इनकी मदद से आप दुनिया भर में किसी से भी Chat कर सकते हैं।

Internet Chatting क्या है ? प्रकार ,लाभ और हानि

Internet Chatting से लाभ –

इंटरनेट चैटिंग बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रहा है तथा आपकी कोई सी भी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
इंटरनेट चैटिंग के कुछ लाभ निम्नलिखित है। आइए जिनके बारे में जानते है –

  ✧ आप बिना परेशानी के किसी भी स्थान पर बैठकर किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं, चाहे वह देश, शहर या फिर कितनी ही दूर क्यों ना हो।

  ✧ इंटरनेट चैटिंग की मदद से आप आसानी से व्यक्तिगत सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

  ✧ इंटरनेट चैटिंग के उपयोग से आप कोई-सा भी सामान खरीद और बेच सकते हैं।

  ✧ इंटरनेट चैटिंग आपको दुनिया भर के लोगों से कनेक्ट होने का मौका देता है।

  ✧ इंटरनेट चैटिंग आपको नए ज्ञान और शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी देता है। आप experts से सलाह ले सकते हैं, ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

  ✧ इंटरनेट चैटिंग की मदद से आप अपने किसी भी परिचित व्यक्ति से अपने इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स ले सकते हैं या उन्हें भेज सकते हैं।

 

Internet Chatting के नुकसान –

दोस्तों मैं आपको एक बात बता दूं कि किसी भी चीज का limited उपयोग करना चाहिए। Unlimited उपयोग के कारण आपके कुछ नुकसान हो सकते हैं।‌ Internet Chatting के नुकसान निम्नलिखित तरीके से दर्शाये गये है।

 ➨ ज्यादा देर तक Chat करने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

 ➨ इंटरनेट पर चैटिंग करने से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है।

 ➨ इंटरनेट चैटिंग के कारण आज के बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

 ➨ इंटरनेट चैटिंग पर कभी भी अनजान व्यक्ति से चैट या व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।

 ➨ जरूरत से ज्यादा इंटरनेट चैटिंग का उपयोग करने से आपका मन भटक सकता है।

 ➨ इंटरनेट चैटिंग पर ज्यादातर कार्य Screen के माध्यम से ही Operate होते हैं। Screen पर ज्यादा वक्त बिताने से आपकी आंखें कमजोर हो सकती है।

 ➨ इंटरनेट चैटिंग पर अक्सर fraud के मामले ज्यादा होते हैं। इसलिए कभी भी किसी पर खासकर अनजान व्यक्तियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

 

निष्कर्ष –

Internet Chatting की सारी जानकारी दोस्तों आपको जरूर समझ में आई होगी एवं इसका उपयोग आप एक सीमा में रहकर ही करें क्योंकि दोस्तों आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके ही हाथों में होती है। विशेषकर अपनी हेल्थ का ख्याल जरूर रखें।
मैंने आपको Internet Chatting के बारे में जानकारी समझाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। मुझे आशा है कि आप को इस आर्टिकल के माध्यम से Internet Chatting के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी।

इन जानकारियों को अपने friends, family के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सा प्रश्न है तो निसंकोच comment करके पूछले।

“Thanks for Everyone’s”

2 thoughts on “इन्टरनेट चैटिंग क्या है? Internet Chatting in Hindi”

Leave a Comment