ITI क्या है? इसके प्रकार, सैलेरी, योग्यता, कैसे करे, Course Duration और फायदे बताईये।

दोस्तों आप भी ITI में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों से परिचित कराते हैं। मतलब ऐसी बातें जो आपके लिए एवं आपके करियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। वैसे आज 12वीं कक्षा में पास होने के बाद कई स्टूडेंट्स को ITI के बारे में इंफॉर्मेशन मालूम नहीं है तो आज हम उनको इस विषय से अवगत तो कराएंगे। साथ में ITI क्या है, कितने प्रकार की होती हैं, इसको करने से क्या लाभ है, एडमिशन लेने के लिए योग्यता, सैलरी कितनी होती है, कौन-सा Career ठीक होगा इन सभी जानकारी को डिटेल में जानेंगे। ITI एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन है।


आज के स्टूडेंट्स के लिए जो आज प्रजेंट टाइम में जॉब के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं उनको बता दे की ITI करने के बाद आप गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब पा सकते हैं या फिर आप अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
ITI Course Details in Hindi चलिए दोस्तों जल्द से जल्द है इसके बारे में जानते हैं-

 

ITI क्या है?

ITI जिसका फुल “Industrial Training Institute” होता है। इसका हिंदी अर्थ “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है। यह विशेष रूप से भारत सरकार के द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन शुरू किया गया प्रशिक्षण संस्थान है। जिसके तहत स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
ITI में स्टूडेंट को इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग टेक्निकल फील्ड में खास ट्रेनिंग दी जाती है। एक प्रकार से कहें तो ITI (Industrial Training Institute) एक पोस्ट सेकेंडरी स्कूल है। इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में बहुत सारे trades (subjects) होते हैं जैसे- Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration तथा Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि। इन्हीं सभी विषयों पर ट्रेनिंग प्रदान कराई जाती है। इन इंस्टीट्यूट को शुरू करने का एक ही उद्देश्य है केवल और केवल स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी नॉलेज प्रदान करना। जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर रखी है या जिन स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी नॉलेज में दिलचस्पी है उन स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई एक बहुत अच्छा विकल्प है।
आईटीआई को चुनकर आज हमारे युवा साथी बेरोजगारी से लड़ सकते हैं और रोजगार के साथ-साथ योग्य कौशल भी बन सकते हैं। आज के टाइम में देश में लगभग 14000 से अधिक ITIs कार्यशील है। इनमें 3000 से ऊपर सरकारी तथा 11000 से ऊपर प्राइवेट इंस्टिट्यूट प्रशिक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। आज वहां टाइम चल रहा है जहां बहुत सारे स्टूडेंट जॉब के लिए जुटे हुए हैं तो कुछ स्टूडेंट बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं तो उन स्टूडेंट के लिए ITI बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। ITI कोई भी स्टूडेंट कर सकता है इसमें न्यूनतम योग्यता केवल 8वी/10वीं/12वी उत्तीर्ण रखी गई है। चलिए दोस्तों अब हम ITI के प्रकार के बारे में जानकारियां जानते हैं।

 

ITI कितने प्रकार की होती है?

ITI के प्रकार मुख्य रूप से दो रूपों में विभाजित है जैसे- (1) Engineering Trades, (2) Non-engineering Trades.

(1) Engineering Trades-

इंजीनियरिंग ट्रेंड्स के तहत स्टूडेंट को अलग-अलग इंजीनियरिंग फील्ड में vocational training (व्यावसायिक प्रशिक्षण) प्रदान कराया जाता है। जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट को मैथ्स, साइंस सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। जिन स्टूडेंट को इन सब्जेक्ट्स में इंटरेस्ट है उनके लिए खास इंजीनियरिंग ट्रेड्स बड़ा अच्छा विकल्प हो सकता है। इनमें अलग-अलग Branches(शाखाएं) अवेलेबल है जैसे की- फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि।

(2) Non-engineering Trades-

नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स में स्टूडेंट को नॉन इंजीनियरिंग फील्ड का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाता है। इसके अंतर्गत कई सारी शाखाएं अवेलेबल होती है और इनको वही स्टूडेंट चुन सकते हैं जिनका इंटरेस्ट विज्ञान जैसे विषय में कम हो। अर्थात जिनको साइंस सब्जेक्ट पसंद ना हो और वह ज्यादातर कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), ड्रेस मेकिंग, स्पा थेरेपी, हेयर एंड स्किन केयर आदि सब्जेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो उनके लिए यहां ट्रेड बहुत ही बेहतर है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस ट्रेड का संबंध science या technology से बहुत कम होता है।

 

ITI में एडमिशन लेने के लिए योग्यता-

दोस्तों आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए योग्यता खास महत्व रखते हैं। वही योग्यता राज्य द्वारा अलग-अलग भी निर्धारित होती है। सभी राज्यों में आईटीआई के लिए योग्यता एक समान नहीं होती है। वैसे बात करें तो आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए कई सारी योग्यताएं मान्य होती है। पर कुछ मुख्य योग्यताओं के बारे में नीचे जानकारी दी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं-

• सर्वप्रथम अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
• अभ्यर्थी के न्यूनतम अंक 40% जरूर होने चाहिए।
• न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है।
• इसमें अधिकतम आयु का कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है।

चलिए अब बात करते हैं कि आखिर आईटीआई कैसे करें?

आखिर ITI कैसे करें? विस्तार से जाने-

कई लोगों के मन में एक ही प्रश्न उठता है कि आईटीआई की तैयारी कैसे करें? तो इसका एक सीधा सा उत्तर है। जो निम्न माध्यम से विस्तार से जानते हैं बिना देर करें-
(a) सर्वप्रथम स्टूडेंट को अपने आईटीआई ट्रेड का चुनाव कर लेना है। वह जिस विषय में रुचि रखता है उसको उसी तरीके से आईटीआई ट्रेड का चुनाव करना होगा।
(b) इसके बाद आईटीआई Entrance Exam देना होगा और उसमें अच्छे अंक भी लाने होंगे।
(c) Entrance Exam के पश्चात दोस्तों आपको इंटरव्यू में भी उत्तीर्ण आना होगा।

कुल मिलाकर कहा जाए तो पहले आपको आईटीआई में ट्रेड का चुनाव करना है। जिस फील्ड में आपकी रुचि है उसके हिसाब से आपको पढ़ाई करनी होगी।
आईटीआई ट्रेड चुन लेने के बाद आपको उस विषय पर preparation (तैयारी) शुरू कर देना है।
ऐसे में आपको बुक्स ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आसानी से मिल सकती है। जहां से आप पढ़ाई कर सकते हैं।
ध्यान देने की बात दोस्तों अब यहां है कि प्रत्येक वर्ष- July/August के महीने में ऑनलाइन अप्लाई जरूर निकलती है यह मौका आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको आईटीआई के लिए एक Entrance Exam (प्रतियोगिता परीक्षा) देना पड़ता है। जिसमें आपको किसी भी हालत में उत्तीर्ण आना है। इसके पश्चात ही आप किसी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके कुछ समय पश्चात Merit List/Cutoff के हिसाब से आपको Colleges प्रदान किया जाएगा।
फिर काउंसलिंग भी होती है जिसमें आपको कॉलेज चुनने के लिए विकल्प दिए जाते हैं।

Note :- ITI Entrance Exams में उत्तीर्ण होने पर स्टूडेंट को मुख्य रूप से दो टाइप के कॉलेज प्रोवाइड कराए जाते हैं प्राइवेट और गवर्नमेंट। फिर आपको अपनी रैंकिंग के हिसाब से ही कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

 

ITI में Course Duration कितनी है?

ITI में Course Duration कितना होता है? तो इसके में जान तो यहां आपके कोर्स पर निर्भर करता है। एक अनुमान से बताए तो 6 महीने से लेकर 2 साल तक आईटीआई कोर्स की अवधि हो सकती है।

 

ITI करने के बाद अब कौन-सा Career ठीक होगा?

ITI करने के बाद स्टूडेंट अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनको कौन सा करियर चुनना है, कौन सा जॉब उनको करना चाहिए यह सभी प्रश्न प्रत्येक स्टूडेंट के मन में जरूर उठाते हैं। तो इसके बारे में भी हम विस्तार से जानते हैं जैसे- पहले दोस्तों आपने आईटीआई कंप्लीट कर ली है तो उसके बाद आपको कोई से भी technical और non-technical sector में काम करने का मौका मिल सकता है पर ध्यान दें इसमें आपको मौका expertise (विशेषज्ञता) के हिसाब से ही प्राप्त होगा।
वैसे आज प्रजेंट टाइम में ITI Students के लिए बहुत ऐसे ऑप्शन होते हैं जिसमें वे अपना करियर जमा सकते हैं वे अपना खुद का एक बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं कुछ ऑप्शंस जैसे- Private Jobs, Government Jobs, Apprenticeship या higher studies etc.

 

ITI Students की सैलरी कितनी होती है?

अब बात आईटीआई स्टूडेंट की सैलरी की आती है तो सैलरी में स्टूडेंट का काम और उसका अनुभव दोनों महत्व रखते हैं। वही सैलरी गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर दोनों में डिफरेंट-डिफरेंट होती है।
वही एक अनुमान के हिसाब से कहा जाए तो शुरुआत में आईटीआई स्टूडेंट को Rs 10,000 से Rs 15,000 के बीच सैलरी दी जाती है। इसके विपरीत अगर आपने कोई दूसरा सर्टिफिकेशन कर रखा है तो आपको उसमें थोड़ी ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

 

ITI करने से क्या फायदा है?

आईटीआई करने से कई सारे फायदे हैं पर देखा जाए तो आज के टाइम में अक्सर कई स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा पास होने के बाद भटक जाते हैं। उनको समझ नहीं आता है कि आगे क्या करना है क्या नहीं करना है। मतलब की किस फील्ड में अच्छा करियर बन सकता है तो दोस्तों आपको बता दें कि आईटीआई भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। जो आपको करियर के लिए कई सारे ऑप्शन प्रोवाइड करता है एक जरूरी बात इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसी के साथ-साथ आप कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। वही आप प्राइवेट सेक्टर या गवर्नमेंट सेक्टर में भी अप्लाई कर सकते हैं।

यहां भी जानें- MP Budget 2024 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया बजट पेश,जानिये क्या है खास-

 

सारांश-

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि ITI (Industrial Training Institute) क्या है? आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
“Thank you”

 

कुछ FAQ-

Q.1 ITI का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” होता है। इसका हिंदी अर्थ “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है।

Q.2 ITI में 1 साल की फीस कितनी होती है?
Ans. ITI में वार्षिक फीस 13200 रुपए होती है।

 

Leave a Comment