Electronic Fund Transfer (EFT) क्या है? इसके प्रकार, लाभ और नुकसान बताईये।

Present Time में निरंतर लोगों के पास बहुत सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है परंतु future का कुछ कह नहीं सकते। आखिर कब टाइम बदल जाए इसका किसी को मालूम नहीं है। कब नई नई टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाए इसका कोई अनुमान नहीं है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में Growth हो रही है। आज तो लोगों के पास ऐसी-ऐसी सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है।


EFT भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी जानने की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं-

 

EFT क्या है?

EFT जिसका पूरा फुल फॉर्म ”Electronic Fund Transfer” होता है यहां एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर होने की प्रक्रिया है मान लीजिए कि आपको अपने अकाउंट से अपने परिजन या किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आप सभी लोगों के दिमाग में एक प्रश्न आया होगा कि “यह कैसे मुमकिन है?”
यहां सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) की वजह से होता है इसको Electronic Money Transfer भी कह सकते हैं इसके माध्यम से बिना किसी हाथ के या पेपर के एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज या मनी का ट्रांसफर हो जाता है।
आसान शब्दों में कहें तो आप किसी दुकान या ऑनलाइन स्टोर से कोई सा भी सामान खरीदते हैं या शॉपिंग करते हैं और जब आप बिल का एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से भुगतान करते हैं तो यहां भुगतान होने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) कहते हैं।
आज के दौर में EFT का उपयोग काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है। इसके द्वारा आसानी से मनी ट्रांसफर हो जाती है।

EFT के प्रकार –

इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित है-

1. Debit/Credit Card :

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मनी ट्रांसफर करने के अच्छे माध्यम है इनके द्वारा आसानी से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

2. ATM :

एटीएम भी भुगतान करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं। आप कहीं भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं बिना बैंक जाए आप पैसे निकाल, ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Pay by Phone :

आज के जमाने में लगभग सभी व्यक्ति मोबाइल फोन के द्वारा पैसे का ट्रांजैक्शन करते हैं‌ हर व्यक्ति को मोबाइल के द्वारा ट्रांजैक्शन करना बहुत पसंद आया है वर्तमान समय में कई प्रकार की मोबाइल एप्स उपलब्ध है जिनके द्वारा मनी ट्रांसफर आसानी से हो जाती है जैसे- पेटीएम,अमेजॉन, गूगल पे, इत्यादि।

4. Electronic Check :

इलेक्ट्रॉनिक चेक एक पेपर के जैसा होता है यह बिल्कुल डिजिटल रूप में होने के कारण इसको इलेक्ट्रॉनिक चेक कहा जाता है इलेक्ट्रॉनिक चेक के द्वारा अगर किसी के पास पेमैंट करना है तो उसकी संपूर्ण जानकारी जैसे खाता नंबर, IFSC कोड, इत्यादि की जरूरत रहती हैं इससे आप किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सकते हैं क्योंकि इसमें जिस किसी भी व्यक्ति के पास ट्रांजैक्शन करना है उसकी संपूर्ण जानकारी की आवश्यकता होती है।

5. Direct Deposit :

डायरेक्ट डिपॉजिट को भुगतान करने के लिए बहुत सुरक्षित तरीका माना जाता है इसका ज्यादातर उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां ट्रांजैक्शन के लिए करती है मतलब कंपनियां इस मेथड की मदद से अपने कर्मचारियों को उनके बैंक खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकती है।

6. Wire Transfer :

वायर ट्रांसफर को बहुत खास माना जाता है यहां सबसे अलग होता है तथा पैसे ट्रांसफर करने में भी fast काम करता है इसका विशेष उपयोग बड़ी रकम ट्रांसफर करने में किया जाता है अगर किसी व्यक्ति के पास ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने हैं तो वायर ट्रांसफर एक अच्छा विकल्प है।

 

EFT के लाभ –

EFT के कुछ फायदे निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते है-

• इसके द्वारा आप अपने एक्स्ट्रा खर्चों पर नियंत्रण कर सकते है।

• EFT ट्रांजैक्शन करने के लिए बहुत-सी मेथड प्रदान करता है। जिनका उपयोग आप अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं।

• किसी के पास भी तुरंत पेमेंट करने के लिए इसमें बहुत आसान-सी प्रोसेस होती है।

• EFT करना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें न तो धोखाधड़ी,रिस्क,नुकसान जैसी संभावना होती है और ट्रांजैक्शन करने में भी सरल होता है इसके विपरीत नगद भुगतान करने में धोखाधड़ी,रिस्क जैसी संभावना हो सकती है।

• वर्तमान समय में अधिकांश बैंक EFT-सक्षम हो चुके हैं इसी कारण अब देश के किसी भी हिस्से में फंड भेजने की प्रक्रिया अत्यन्त simple हो चुकी है।

 

EFT के नुकसान –

इसके कुछ नुकसान भी है। जो की निम्न प्रकार से है-

• कभी-कभी कारणवश सर्वर डाउन की प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। जिससे आपका पेमेंट बीच में अटक जाता है या पेमेंट होने में समय लगता है।

• दिन प्रतिदिन हैकर्स की संख्या बढ़ती चली जा रही है। आपकी जितनी भी पर्सनल जानकारी है उसको किसी के साथ शेयर ना करें एक छोटी सी गलती एक बड़ी मुसीबत बन सकती है।

यहां भी जाने- Ok Google क्या है? यह कैसे काम करता है ? in Hindi , Samsung Galaxy Ring क्या है? कितनी होगी कीमत?

 

हमने क्या सीखा ?

आज हमने इस लेख में सीखा कि Electronic Fund Transfer क्या है? हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है यदि आपको कोई शंका है या कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है। साथ में इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Be Happy Be Safe…..
“Thanks”

 

EFT से सम्बंधित कुछ FAQ –

Q.1 EFT का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. EFT जिसका पूरा फुल फॉर्म Electronic Fund Transfer होता है।

Q.2 ईएफ़टी का अर्थ क्या है?
Ans. आप किसी दुकान या ऑनलाइन स्टोर से कोई सा भी सामान खरीदते हैं या शॉपिंग करते हैं और जब आप बिल का एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम से भुगतान करते हैं तो यहां भुगतान होने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) कहते हैं।

Leave a Comment