आजकल देशभर में चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। चैट जीपीटी के बारे में कहा तो यहाँ भी जाता है कि यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है। जानकारियों के अनुसार चैट जीपीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आप कुछ भी सवाल पूछते है, तो उसका जवाब आपको लिखित में यानि लिख कर दिया जाता है।
समय जैसे खुदको बदलता रहता है ठीक वैसे ही चैट जीपीटी भी बदलाव की और बढ़ रहा है। हालाकि अभी तक जिन्होंने भी सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका उपयोग किया है, उन्होंने काफी सकारात्मक साइन दिया है।
आइए देखते है की “चैट जीपीटी क्या है” और यहाँ हमारे जीवन में कैसे कार्य करेगा। सभी जानकारियाँ हम विस्तार से पूरा बताने की कोशिस करेंगे की चैट जीपीटी आखिर है क्या ?
चैट जीपीटी क्या है / What is Chat GPT ?
चैट जीपीटी एक चैटबॉट(Chat Bot) है। यह ऐसे प्रोग्राम होते है जो किसी भी भाषा के व्यक्ति की भाषा को समझकर उसे अपनी भाषा में तैयार करते है। चैट जीपीटी एक ओपनएआई(Open AI) द्वारा बनाया गया एक भाषा मॉडल है।ये GPT-3.5 आर्किटेक्चर पर आधारित है। जो इसे प्राकृतिक भाषा इनपुट को समझने और प्रतिक्रिया देने की अनुमति देता है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनके प्रश्नों या संकेतों के लिए मानव-जैसी प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न करने में सहायता करना है।
इसे सरलता से समझे तो यहाँ गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है।जानकारियों के अनुसार इससे हम किसी भी भाषा में प्रश्न पूछ सकते है और अपना जवाब ले सकते है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म / Full Form of Chat GPT ?
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर/Chat Generative Pre-Trained Transformer) है।
➤ चैट जेनरेटिव / Chat Generative – जो लिखकर बनाने वाला।
➤ प्रिंटेड / Pre-Trained – जिसे पहले से ट्रेनिंग दी गयी हो।
➤ ट्रांसफार्मर / Transformer – जो बदलने वाला।
चैट जीपीटी कैसे बना / How to Make Chat GPT ?
AI भाषा मॉडल के रूप में, Chat GPT को Open AI द्वारा बनाया गया था, जो दुनियाभर की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब में से एक है।
ChatGPT दो अक्षरों से मिलकर बना है – Chat + GPT
1. Chat मतलब बातचीत जैसे – हम MSG , Whatsapp Chat , Facebook Chat आदि पर बातचीत करते है।
2. GPT मतलब जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर – जेनरेटिव (बताने वाला) , प्रिंटेड (जिसे पहले से ट्रेनिंग दी गयी हो) , ट्रांसफार्मर (बदलने वाला)
चैट जीपीटी के फाउंडर / Founder of Chat GPT ?
चैट जीपीटी के फाउंडर Sam Altman को माना जाता है। Sam Altman और Elon Musk ने साथ मिलकर के साल 2015 में चैट जीपीटी की स्टार्टिंग की थी। एलेन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था फिर बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें invest किया और इसे साल 2022 में 30 नवंबर के दिन इसे लांच किया गया। इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है / How Chat GPT works ?
चैट जीपीटी एक Chat Bot है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI द्वारा विकसित एक भाषा मॉडल है। जिसे हम आसान भाषा में OpenAI कहा जाता है। चैट जीपीटी GPT-3.5 आर्किटेक्चर पर आधारित एक बड़ा भाषा मॉडल है, जो पाठ उत्पन्न करने के लिए गहन शिक्षण तकनीकों का उपयोग करता है। मॉडल को बड़ी मात्रा में डेटा पर प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे ये किताबें,निबंध, लेख और वेब पेज लिख सकता हैं, और डेटा में पैटर्न और संबंधों को जानने के लिए एक रेशा (तंत्रिका) नेटवर्क का उपयोग करता है।
जब आप चैट जीपीटी के साथ बातचीत करते हैं, तो यह इनपुट टेक्स्ट का विश्लेषण करने और प्रतिक्रिया उत्पन्न करने के लिए अपने प्रशिक्षित न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करता है।
कुल मिलाकर, चैट जीपीटी गहन शिक्षण तकनीकों का उपयोग करके पाठ का विश्लेषण और समझने के लिए काम करता है, और उस विश्लेषण के आधार पर प्राकृतिक-ध्वनि प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करता है।
ChatGPT क्या-क्या कर सकता है ? / What can Chat GPT do ?
आपको पता है चैट जीपीटी इतने कम समय में इतनी चर्चा विषय कैसे बन गया। दर्शल जब आप गूगल पर कोई प्रश्र सर्च करते थे तो गूगल आपके लिए अलग-अलग वेबसाइट आपके सामने लेकर आ जाता था पर Chat GPT आपको डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। हालांकि ChatGPT अपना जवाब हर समय एक जैसा नहीं देता है क्योकि जैसे-जैसे समय में बदलाव होता रहता है वैसे ही चैट जीपीटी भी अपने आप को परिवर्तित करता रहता है और एक सटीक जानकारी हम तक पहुंचाता है।
चैट जीपीटी और क्या-क्या कर सकता है चलिये इसे विस्तार से जानते है –
1. चैटिंग : चैट जीपीटी मनोरंजन या सूचना प्रदान करते हुए आपके पसंद के किसी भी विषय पर आपसे चैट कर सकता है।
2. भाषा अनुवाद : चैट जीपीटी पाठ को एक भाषा से दूसरी भाषा में आसानी से अनुवाद कर सकता है।
3. प्रश्नों का उत्तर देना : चैट जीपीटी बुनियादी प्रश्नों से लेकर कठिन-से-कठिन विषयों के प्रश्नों के उत्तर दे सकता है।
4. इसकी मदद से हम निबंध, लेख और वेब पेज लिख सकता है।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें / How to use Chat GPT ?(Login, Sing Up)
चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमे उसकी आधिकारिक वेबसाइट Chat.openai.com (लिंक) पर विजिट करना होगा और अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही हम चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्तमान में यहाँ बिलकुल फ्री में इस्तेमाल हो रही है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट भी बिलकुल फ्री में क्रिएट किया जा सकता है। भविष्य में हो सकता है कि यहा कुछ सामान्य चार्ज ले सके पर अभी यहाँ बिलकुल फ्री इस्तेमाल में हो रही है।
- सबसे पहले हम हमारे स्मार्टफोन के डाटा को ऑन करेंगे ।
- फिर हम उसमे किसी भी ब्राउज़र को ओपन करेंगे और उसमे Chat.openai.com टाइप करेंगे।
- जैसे ही वेबसाइट की होम स्क्रीन चालू होगी उसमे हमे Log in और Sign Up के दो विकल्प मिलेंगे। हमे Sigh Up के विकल्प पर क्लिक करना है जिससे हम इस वेबसाइट मे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया तक पहुँच जायेंगे।
- आप फिर अपनी जीमेल आईडी या जो भी आपका अकाउंट जिस ID पर बना हो, उसे वह ऐड करके कंटिन्यू वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपको अपनी जीमेल से अकाउंट बनाने के लिए पहले अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा और फिर कंटिन्यू करते जाना है।
- कुछ जानकारियां लेने के बाद आपका अकॉउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप Chat GPT का उपयोग कर सकते है।
चैट जीपीटी के फायदे / Benefits of Chat GPT ?
जब से Chat GPT आया है लोगो को इसके प्रति रुचि दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इसके फायदे क्या-क्या है हमारे जीवन में ये सब जानना तो अब और भी रुचिमय बन गया है तो चलिये हम इसके फायदे देखते है-
➛ हम जब भी इससे कुछ सवाल पूछते है तो ये उसका जवाब प्रत्यक्ष रूप में देता है और विस्तार से हमे बताता है।
➛ जब हम किसी ब्वॉसर पर कुछ सवाल पूछते है तो वह हमे अलग-अलग वेबसाइट हमे बताता है जबकि Chat GPT हमे स्वंम ही सब बताता है।
➛ इसमें हम जब भी कोई सवाल पूछते है तो यहाँ उसका जवाब हर बार एक अलग तरह से देता है।
➛ हम इसके Paid Subscription के अलावा इसे फ्री में भी Use कर सकते है।
क्या Chat GPT सब कुछ कर सकता है ?
ऐसा नहीं है की चैट जीपीटी सब कर सकता है मतलब चैट जीपीटी हमारे सारे काम नहीं कर सकता है ये तो बस एक AI भाषा का मॉडल है। जो हमे एक language भाषा प्रदान करता है जो की हमे हमारे काम में मदद दिलाता है और हमारे जीवन को और भी आसान बनाता है इसके कई फायदे भी है और जहा कही-कही नुकसान भी है ये आगे जाके क्या रूप लेगी इसका किसी को अंदाजा नहीं है हमारी life इससे कैसी बनेगी क्या यहाँ हमे बिलकुल बदल कर रख देगा इसका किसी को पता नहीं है।
FAQ :
Q:1 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?
ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer ( चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर )
Q 2: चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS: chat.openai.com
Q 3: चैट जीपीटी कैसे बना ?
ANS: ChatGPT को OpenAI द्वारा बनाया गया।
Q 4: चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?
ANS: साल 2022 में 30 नवंबर के दिन।