अंबानी की पार्टी में दिखा Rihanna का जादू: जी हां दोस्तों गुजरात के जामनगर में Anant Ambani और Radhika Merchant की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से पूरी हुई। प्री वेडिंग की शाम बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। तीन दिनों तक लगातार चलने वाली इस इंर्पोटेंट इवेंट में वर्ल्ड की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी एक अहम् सहभागिता दिखानी शुरू कर दी है। बॉलीवुड और हॉलीवुड के फेमस सितारे जब स्टेज पर अपना परफॉर्म दिखने उतारे तो शाम में जाम जैसा नशा देखने को मिला। शाहरुख खान जैसी बड़ी हस्तियों से लेकर करीना कपूर खान ने भी एक किरदार प्री वेडिंग की रात को निभाया है। जब पॉप सिंगर रिहाना अपना करतब दिखाने आती है तब सबकी नजरों पर केवल और केवल पॉप सिंगर रिहाना का हीं जादू चढ़ा हुआ था। इन्होंने फर्स्ट डे को ही अपने सुपरहिट गानों से कई सारे दिलों को जीत लिया। इन्होंने कुछ सेलेब्स के साथ डांस भी किया। वहीं औरी के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।
Rihanna को औरी ने दी अपनी ईयररिंग्स, Anant Ambani और Radhika Merchant की प्री वेडिंग पार्टी में। ईयररिंग्स की क्या है कीमत?
➤ यहाँ देखे वीडियो
प्री वेडिंग की शाम – रिहाना के नाम
बात हम प्री वेडिंग के पहले दिन की कर रहे हैं उस दिन प्री वेडिंग की शाम जाम के जैसा रहा रिहाना का जलवा मतलब की रिहाना ने गाला राउंड में अपने कई सुपरहिट गाने गाए, जिस पर पूरा बॉलीवुड एक नशे में खो कर झूमने लगा। इतना ही नहीं इन्होंने पार्टी के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और बाकी स्टार्स के साथ ठुमके लगाए। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ साथ में इस वीडियो पर लोगों द्वारा बहुत सारा प्यार भी दिया जा रहा है। इन्होंने न केवल जाह्नवी बल्कि फेमस औरी (Orry) के साथ भी डांस फ्लोर पर डांस करके आग लगा दी। इसी वक्त इन्होंने Orry से एक एक्सपेंसिव चीज मांगी जिस पर उनका दिल फिदा हो गया था और यहां एक्सपेंसिव चीज Orry की ईयररिंग्स थी।
रिहाना को औरी ने दी अपनी ईयररिंग्स
जैसे ही Rihanna का जादू सभी दिलों पर चढ़ा तो रिहाना ने इसी दौरान औरी से इयररिंग्स की डिमांड की। जिस पर औरी ने खुशी-खुशी रिहाना को अपनी ईयररिंग्स दे भी दीं। इसके बाद इन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हीं ईयररिंग्स की फोटो शेयर की है। दरअसल, औरी ने ऐसी ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह यूनिक स्टाइल वाले पोज दिए नजर आ रहे हैं। कुछ पल औरी कछुए के साथ, तो कभी शर्टलेस होकर इन्होंने विभिन्न तरह के फोटोशूट कारये। प्री वेडिंग की पार्टी में ये इन ईयररिंग्स को पहन कर आए थे क्योंकि सेकड डे को जो थीम थी वहां जंगल पर थी। इन्हीं इयररिंग्स पर रिहाना का मन आ गया।
औरी की ईयररिंग्स की क्या है कीमत? जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
रिहाना को जो ओरी ने अपनी ईयररिंग्स गिफ्ट की है उसकी प्राइस 30 से 40 हजारों के बीच बताई जा रहे हैं। इनकी ईयररिंग्स कई सारे क्रिस्टल पर्ल्स से बनी हुई है।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …