डिजिटल पेमेंट जो की पूरे विश्व में प्रसिद्ध है बल्कि आज हमारे भारत के प्रत्येक शहर से लेकर गांव में भी चर्चा का विषय बन चुकी है। डिजिटल पेमेंट ने आज लेनदेन को एक ऐसा सरल कर दिया है कि जिससे कोई भी व्यक्ति चाहे वहां नया ही क्यों ना हो वहां भी आसानी से इसको समझ सकता है और इसका उपयोग कर सकता है। डिजिटल पेमेंट ने पेमेंट करने के पूरे रूल को ही चेंज कर दिया है। पहले के समय में जहां बैंकों में घंटों तक लाइन में खड़े रहकर समय बिताना पड़ता था। अब कुछ ही सेकंड में देश के किसी भी कोने में पेमेंट करना बड़ा ही आसान हो चुका है। मतलब कहे तो डिजिटल पेमेंट नाम पेमेंट की दुनिया को बदलकर ही रख दिया है। आज के लेख में एक ऐसे ही विषय पर चर्चा होने वाली है जिसको AePS कहा जाता है अब इसको देखकर आपके मन में एक प्रश्न जरूर उठा होगा कि आखिर AePS क्या है? किस काम आता है तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है जिसको जल्द से जल्द बिना देर करें जानते हैं-
AePS क्या है? उपयोग, लाभ, उपलब्ध सुविधाएं, महत्वपूर्ण बातें, फंड ट्रांसफर लिमिट
विषय-सूची
AePS क्या है? / What is AePS?
AePS जिसका फुल फॉर्म “Aadhaar Enabled Payment System” है इसको हिंदी में “आधार सक्षम भुगतान प्रणाली” कहते हैं। AePS यहां एक ऐसा आधुनिक सिस्टम है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। इसके द्वारा लोगों के जो आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन होते हैं। उनकी हेल्प से वेरिफिकेशन करके माइक्रो-ATM द्वारा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने की अनुमति प्रदान करता है।
इस सिस्टम के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही सिंपल है। माने तो यहां एक तरह से पैसे ट्रांसफर करने का बहुत अच्छा और सुरक्षित तरीका है। इसमें पैसे को ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है केवल आधार नंबर से ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इस सर्विस का केवल एक ही मकसद है लोगों तक ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन को पहुंचना लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन से परिचित कराना।
AePS का उपयोग कैसे करें? / How to use AePS?
AePS का उपयोग करना बहुत ही सरल है बस नीचे कुछ आसान स्टेप्स दी गई है। जिनको फॉलो कर कर आप भी बड़ी आसानी से सीख सकते हैं-
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एरिया के Banking Correspondent (बैंकिंग संवाददाता) पर जाना है।
Step 2. फिर दोस्तों आपको PoS मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर देना है।
Step 3. फिर आपको ट्रांजैक्शन के प्रकार को सेलेक्ट कर लेना है जैसे- नकद जमा, निकासी, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी या eKYC.
Step 4. अब आपको बैंक का नाम सेलेक्ट करना है। फिर आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए Amount (राशि) दर्ज करना है।
Step 5. इसके पश्चात आपको अपनी बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) का यूज करके ट्रांजैक्शन कर लेना है।
ऊपर दी गई सभी स्टेप्स को सही-सही फॉलो करने के बाद आपका ट्रांजैक्शन कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाएगा।
Note :- ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के पश्चात आपको मिनी स्टेटमेंट जरूर ले लेना है।
AePS के लाभ / Benefits of AePS-
AePS के कुछ लाभ-
1. बैंकिंग के साथ-साथ नॉन बैंकिंग ट्रांजैक्शन (गैर-बैंकिंग लेनदेन) को भी Banking Correspondent (बैंकिंग संवाददाता) द्वारा करना संभव है।
2. AePS द्वारा ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको अपने Debit/Credit Card प्रेजेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
3. transaction authentication (लेनदेन प्रमाणीकरण) के लिए विशेष फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है यहां इसको ओर सुरक्षित बनती है।
4. AePS द्वारा हम आज प्रजेंट टाइम में घर बैठे बैठे ही बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं।
AePS से उपलब्ध सुविधाएं / Facilities available from AePS-
AePS से टोटल 6 प्रकार की सर्विस मिलती है। जिसका कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकता है जैसे-
1. Cash Withdrawal (नगदी निकालना)
2. Cash Deposit (नगद राशि जमा करना)
3. Balance Enquiry (बैलेंस इंक्वायरी)
4. Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer (आधार से आधार को फंड ट्रांसफर)
5. Mini Statement (मिनी स्टेटमेंट)
6. eKYC – Best Finger Detection / IRIS Detection (बेस्ट फिंगर डिटेक्शन / IRIS डिटेक्शन)
AePS से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें / Some important things related to AePS-
AePS का दोस्तों आप भी अगर उपयोग करते हैं तो इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको जरूर मालूम होनी चाहिए। जो कि निम्न माध्यम से दी गई है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है चलिए जानते हैं-
• पहली बात यहां की दोस्तों आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
• दोस्तों अगर आपके एक बैंक में से ही एक से ज्यादा अकाउंट है तो इसके लिए आपको AePS के अंतर्गत ओन्ली प्राइमरी अकाउंट का ही यूज किया जाएगा।
• ध्यान दे दोस्तों AePS द्वारा ट्रांजैक्शन करने में कभी भी किसी प्रकार के ओटीपी या फिर पिन नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है।
• आप डेली रात के करीब 11:00 बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
• AePS के द्वारा आधार से लिंक बैंक अकाउंट के मध्य ही ट्रांजैक्शन करना संभव है।
AePS फंड ट्रांसफर लिमिट / AePS Fund Transfer Limit-
RBI की ओर से AePS द्वारा ट्रांजैक्शन करने की कोई भी लिमिट फिक्स नहीं की गई है। पर फिर भी आज कई बैंकों ने भुगतान सिस्टम के दुरुपयोग को नजर में रखते हुए AePS जैसी सर्विस पर रोक लगा दी है। वहीं कुछ बैंकों ने ट्रांजैक्शन करने के लिए डेली की मैक्सिमम लिमिट 50000 तक फिक्स की हुई है।
निष्कर्ष-
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको AePS के बारे में सभी जानकारियां समझ में जरूर आई होगी।
मुझे आशा है। कि आपको AePS की सभी जानकारियां बहुत पसंद आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends और Family के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सा भी question है तो निसंकोच कमेंट में पूछ सकते हैं।
“Thanks To All”
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …