VSAT क्या है? कैसे काम करता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। – GyanMaala

VSAT क्या है? कैसे काम करता है? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।

आज के आर्टिकल में हम VSAT से रिलेटेड कुछ जानकारियां जानेंगे। VSAT बहुत ही यूनीक चीज है। VSAT वास्तव में एक टेक्नोलॉजी का रूप है। VSAT टेक्नोलॉजी से बहुत प्रकार के फायदे होते हैं तथा इसका उपयोग विभिन्न कार्यों में भी किया जाता है। यह वह सभी कार्य कर सकता है। जिनके बारे में हम सोच नहीं सकते इन बातों से आपके मन में एक प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर यहां VSAT क्या है तो आइए दोस्तों बिना वक्त गंवाए नीचे विस्तार से जानते हैं-

 

VSAT क्या है?

VSAT यह वास्तव में एक छोटा-सा अर्थ स्टेशन (Earth Station) होता है, जो उपग्रह-आधारित संचार नेटवर्क को स्थापित करने में एक आवश्यक लिंक की भूमिका निभाता है। इसका उपयोग सामान्यतः इन्टरानेट बनाने की इच्छुक कम्पनियों द्वारा किया जाता है। VSAT लीज लाइनों की अपेक्षा कहीं अधिक तेज होता है और कहीं अधिक सुरक्षित भी होता है।

सरल शब्दों में जाने तो- आप किसी भी प्रकार के DTH या सेटअप बॉक्स को तो जरूर जानते होंगे तथा इस्तेमाल भी करते होंगे। इसी तरह एक मशीन होती है जिसको VSAT कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से किसी भी दूर स्थान पर इंटरनेट को सरलता से एक्सेस कर सकते हैं।
VSAT मूल रूप से एक ऐसा कम्युनिकेशन सिस्टम है। जो दूरस्थ स्थानों के मध्य डेटा व इनफॉरमेशन को ट्रांसमिट करने में अहम भूमिका निभाता है। VSAT टेक्नोलॉजी यूजर्स को कई प्रकार की संचार सेवाएं प्रदान करती है जैसे- इंटरनेट, टेलीविजन सिग्नल, टेलीफोन सेवाएँ इत्यादि। वैसे इसको एक स्केलेबल और उपयुक्त मेथड मान सकते हैं क्योंकि इसका उपयोग ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी होता है, जहां पर कोई से भी संचार साधन अनुपलब्ध होते हैं। VSAT का यूज़ विविध क्षेत्र में भी किया जाता है।
उदाहरणार्थ- डेटा कम्युनिकेशन नेटवर्क, वॉइस कम्युनिकेशन नेटवर्क तथा टीवी सैटेलाइट कम्युनिकेशन में।

 

VSAT का पूरा नाम क्या है?

VSAT का पूरा नाम “Very Small Aperture Terminal” होता है। इसका हिंदी अर्थ “बहुत छोटा अपर्चर टर्मिनल” है।

 

VSAT का सर्वप्रथम उपयोग कहां और कब हुआ था?

VSAT का सर्वप्रथम उपयोग USA में 1980 के दशक में हुआ था। उस समय में सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट शुरू किया गया था।

 

VSAT के प्रकार बताइए?

Service के आधार पर VSAT दो प्रकार का होता है-

1. VSAT system Voice services.

2. VSAT system data services.

आइये जिनके बारे में निम्न माध्यम से जानकारियां हासिल करते हैं-

1. VSAT system Voice services-

इस प्रकार के नेटवर्क का यूज मुख्य तौर पर पब्लिक एवं प्राइवेट नेटवर्कों में वॉइस सिग्नल को सेंड और रिसीवड करने में किया जाता है। यहां कुछ लिमिट में इंटरनेट सुविधा भी प्रदान कर सकता है।

2. VSAT system data services-

इसमें नेटवर्क का यूज डाटा कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है। तथापि यहां कुछ जगहों पर वॉइस सर्विस की सुविधा भी प्रदान करता है।

 

VSAT किस तरह कार्य करता है?

VSAT एक तरह से वहां कम्युनिकेशन सिस्टम है। जो यूजर्स को कहीं भी दूर स्थानों पर इंटरनेट और जानकारी को ट्रांसमिट करने में बहुत मदद करता है। आपको किसी भी जगह पर इंटरनेट रिसीव करने के लिए एक Box की जरूरत होती है और यहां बॉक्स बिल्कुल डीटीएच जैसा ही होता है। जिसका कार्य कंप्यूटर के मध्य Transceiver का होता है। Transceiver वहां चीज होती है जो आपके तथा कंप्यूटर के मध्य चीजों का आदान प्रदान करती है।
VSAT यूजर को कंप्यूटर तथा बाहरी एंटीना के बीच में मूल रूप से Transceiver के साथ इंटरफ़ेस प्रदान करता है।
Transceiver की अहम भूमिका यहां की ये आकाश में एक दूरस्थ उपग्रह Transponder को संकेत भेजता है या फिर प्राप्त करता है। इसके उपरांत सेटेलाइट अर्थ स्टेशन में स्थित कंप्यूटर से सिग्नल्स को सेंड और रिसीव करता है। यहां बिल्कुल एक Hub की तरह ही कार्य करता है। आप स्वयं या फिर कोई भी अन्य यूजर एक Star topology में सेटेलाइट की सहायता से Hub Station के साथ में कनेक्टेड रहता है। इसका अर्थ है कि आपको अगर किसी दूसरे यूजर से Contact या Connection बनाना है। तो इसके लिए हर ट्रांसमिशन को सर्वप्रथम Hub Station से जुड़ना पड़ता है।
जुड़ने के बाद आप सेटेलाइट की हेल्प से कहीं भी या किसी भी जगह स्थित यूजर को डायरेक्ट Contact कर सकते हैं या फिर Connection बना सकते हैं।

 

VSAT के फायदे क्या है?

VSAT के फायदे निम्नलिखित प्रदर्शित किए गए हैं-

• VSAT terminal काफी सस्ते में उपलब्ध हो जाते हैं।

• VSAT की मदद से यूजर्स डाटा के साथ-साथ, वॉइस व वीडियो भी सेंड कर सकते हैं।

• VSAT की मदद से सेटेलाइट फोन, इंटरनेट इत्यादि का यूज किया जा सकता है।

• VSAT को किसी भी जगह स्थापित करना बहुत सरल होता है। उदाहरणार्थ- किसी भी चलती हुई गाड़ी पर स्थापित किया जा सकता है।

 

VSAT से क्या नुकसान है?

VSAT द्वारा कई प्रकार के फायदे होते हैं। तो कई प्रकार की हानियां भी होती है। आइए निम्न माध्यम से कुछ हानियों के बारे में जानते हैं-

• VSAT को कनेक्ट करना काफी मुश्किल होता है।

• इसमें हैक जैसी समस्या का खतरा होता है।

• VSAT को विशेष तौर पर कनेक्ट करने के लिए VSAT कनेक्शन मतलब बाहरी एंटीना की जरूरत होती है।

➤ यहां भी जाने-

PSTN क्या है कैसे वर्क करता है? in hindi

बिग डाटा क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या है?

हमने क्या सीखा?

आज हमने इस लेख में सीखा कि VSAT क्या है? आशा करता हूं कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है। यदि आपके मन में अगर अभी भी कोई भी VSAT से रिलेटेड कोई सा भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके निसंकोच पूछ सकते हैं तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

“Thanks”

 

VSAT से संबंधित कुछ FAQ-

Q.1 VSAT से आप क्या समझते हैं?
Ans. VSAT यह वास्तव में एक छोटा-सा अर्थ स्टेशन (Earth Station) होता है, जो उपग्रह-आधारित संचार नेटवर्क को स्थापित करने में एक आवश्यक लिंक की भूमिका निभाता है। इसका उपयोग सामान्यतया इन्टरानेट बनाने की इच्छुक कम्पनियों द्वारा किया जाता है।

Q.2 VSAT का उपयोग कहां किया जाता है?
Ans. इसका उपयोग सामान्यतः इन्टरानेट बनाने की इच्छुक कम्पनियों द्वारा किया जाता है। VSAT लीज लाइनों की अपेक्षा कहीं अधिक तेज होता है। इसका उपयोग ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी होता है जहां पर कोई से भी संचार साधन अनुपलब्ध होते हैं।

Q.3 VSAT से क्या लाभ है?
Ans. VSAT की मदद से यूजर्स डाटा के साथ-साथ, वॉइस व वीडियो भी सेंड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top