Windows 11 क्या है? इसके फीचर्स कौन-कौन से हैं?

Present Time में निरंतर लोगों के पास बहुत सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है परंतु future का कुछ कह नहीं सकते। आखिर कब टाइम बदल जाए इसका किसी को मालूम नहीं है। कब नई नई टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाए इसका कोई अनुमान नहीं है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में Growth हो रही है। आज तो लोगों के पास ऐसी-ऐसी सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है।
Windows 11 भी इन्हीं टेक्नोलॉजी में से एक है। जिसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी जानने की पूरी कोशिश करेंगे। तो आइए दोस्तों बिना देर करें जानते हैं-

 

Windows 11 क्या है?

Windows 11 यहां ऑपरेटिंग सिस्टम का एक लेटेस्ट वर्जन है और इसकी अनाउंसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने Microsoft Build 2021 के कॉन्फ्रेंस में 27 जून 2021 को करी थी। इस वर्जन को लगभग विंडोज 10 के 6 साल बीतने के बाद लांच किया। विंडोज 11 में काफी सारे नए फीचर्स को शामिल किया गया जिससे यहां लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
विंडोज 10 वाले यूजर्स विंडोज 11 को Users Directly windows update से आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। परंतु PC में 64 Bit Architecture होना संभव है। नहीं तो विंडोज 11 इंस्टॉल नहीं होगा। यहां वर्जन बहुत ही बड़े अपडेट के साथ लोगों को पसंद आ रहा है। इसमें यूजर इंटरफेस पर गौर करें तो विंडोज 10 की अपेक्षा बहुत ही परफेक्ट और मॉडर्न है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में न्यू थीम्स, ग्राफिक्स इत्यादि को अपडेट किया गया है। और भी कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी जानते हैं।

 

Windows 11 के फीचर्स कौन-कौन से हैं?

Windows 11 एक लेटेस्ट वर्जन है। जिसमें बहुत प्रकार के फीचर्स को जोड़ा गया है। आइए जिनके बारे में निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं-

1. New Interface:-

इस फीचर की बात करें तो यहां पब्लिक को बहुत अधिक ही पसंद आया है। इसके द्वारा कंप्यूटर में चारों राउंड कॉर्नर जैसा देखने को मिलता है तथा कई प्रकार के इंटरेस्टिंग थीम्स को जोड़कर इंटरफेस को ओर भी अधिक बेहतर बनाया गया है एवं एप्स को यूनिक तरीके से मॉडिफाई करके लगभग पूरी डिजाइन को ही चेंज कर दिया गया है।

2. Start Menu:-

इस फीचर की बात करें तो इसमें भी बहुत कुछ चेंज देखने को मिला। जैसे यूजर अब कॉन्टेन्ट को सेंटर में रख सकते हैं। पहले लेफ्ट साइड में होता था। किंतु अब आराम से सेंटर में रख सकते हैं।

3. New Widgets:-

इस फीचर में भी बहुत कुछ परिवर्तन किया गया। विशेष तौर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें Al (Artificial Intelligence) के उपयोग से कई प्रकार के नए तथा इंटरेस्टिंग विजेट जैसे- News Feed, Weather Updates, Paint, Calendar इत्यादि को शामिल किया।

4. Snap layout:-

यहां फीचर मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही परफेक्ट है। मतलब यूजर एक तरह से इसकी हेल्प से एक साथ अनेक कार्य बिना किसी प्रॉब्लम के कर सकता है।

5. Microsoft Teams:-

इस फीचर को खासतौर पर टास्कबार में इंटीग्रेटेड किया। इसकी मदद से यूजर टीम्स के द्वारा दूसरों से आसानी से कनेक्ट हो सकता है। अर्थात् यूजर किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ चैट या वीडियो कॉल कर सकता हैं।

6. Android Apps Support:-

इस फीचर की मदद से कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप सपोर्ट देखने को मिला। मतलब यूजर अपने कंप्यूटर पर पूर्ण रूप से एंड्राइड ऐप को इंस्टॉल करके यूज भी कर सकते हैं। जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram इत्यादि।

7. Game:-

गेमिंग में भी यूजर को AutoHDR का फीचर मिलता है। जो गेम्स में कलर्स एवं कंट्रास्ट को बहुत बढ़ावा देता है तथा DirectStorage Xbox से सीधे तौर पर जुड़े होंने से लोडिंग स्पीड भी बहुत फास्ट हो जाएगी।

 

Windows 11 की हार्डवेयर रिक्वायरमेंट मिनिमम कितनी होनी चाहिए?

Windows 11 क्या हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स कुछ इस प्रकार है। जैसे-

• 4GB RAM
• 64GB storage
• TPM (Trusted Platform Module) version – 2.0
• DirectX 12 . Compatible with GPU
• System firmware – UEFI, Secure Boot Capable
• 9-inch or larger screen with 720p resolution
• अपडेट एवं कुछ सुविधाओं को डाउनलोड के अलावा उपयोग करने के लिए भी इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत ही आवश्यक है।

 

Windows 11 को डाउनलोड करने की मेथड-

विंडोज 11 को डाउनलोड करने के पहले आपको अपने कंप्यूटर में यह चेक करना है कि आपके कंप्यूटर में Windows 11 Update मौजूद है या नहीं
अगर Windows 11 Update मौजूद है तो आगे की मेथड जानते हैं- आपको केवल सिस्टम को अपडेट करना है बस फिर अपडेट प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका कम्प्यूटर Windows 11 में चेंज हो जायेगा।
अगर Windows 11 Update मौजूद नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में आपको Windows 11 को परचेज करना ही होगा। इसके पश्चात आप विंडोज 11 को चला पाएंगे।

 

Windows 10 या Windows 11 कोनसा बेहतर है?

आज के जमाने की जनरेशन निरंतर कुछ न कुछ नया सीख रही है परंतु युवाओं के पास अगर सिस्टम बेहतर होंगे तो ही युवा बेहतर सीख पाएंगे। अब सवाल यहां आता है कि आज के समय के लिए Windows 10 या Windows 11 दोनों में से कौन सा परफेक्ट है।
विंडोज 10 और विंडोज 11 दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। विंडोज 11 में इंटरफेस की बात करें तो बहुत ही चेंज मिलेगा। इतना ही नहीं Start Menu बटन, themes और भी बहुत कुछ चेंज हो चुका है। विंडोज 10 में यह सभी फीचर्स अवेलेबल नहीं है। स्पीड में भी विंडोज 11 बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और आज के टाइम को देखते हुए आज की जनरेशन के लिए विंडोज 11 का विकल्प बहुत अच्छा है।

➤ यहां भी जानें-
Windows 10 क्या है? इसके प्रकार, लाभ और नुकसान बताइये।

 

सारांश-

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Windows 11 क्या है आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Thank you

 

कुछ FAQ-

Q.1 विंडोज 11 से क्या होता है?
Ans. यहां वर्जन बहुत ही बड़े अपडेट के साथ लोगों को पसंद आ रहा है। इसमें यूजर इंटरफेस पर गौर करें तो विंडोज 10 की अपेक्षा बहुत ही परफेक्ट और मॉडर्न है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में न्यू थीम्स, ग्राफिक्स इत्यादि को अपडेट किया गया है। और भी कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

Q.2 क्या विंडोज 10 को 11 में अपग्रेड करना चाहिए?
Ans. विंडोज 10 वाले यूजर्स विंडोज 11 को Users Directly windows update से आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। परंतु PC में 64 Bit Architecture होना संभव है। नहीं तो विंडोज 11 इंस्टॉल नहीं होगा।rtfgvb

 

Advertisement

Leave a Comment