आजकल बहुत ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हर क्षेत्र में बदलाव होता जा रहा है। नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। लगभग आज का समय हम सभी को कुछना कुछ नया जरूर सिखा रहा है।
आप जानते है Voicemail क्या होता है? अभी जाने।
तो दोस्तों आज के विषय में हम Voicemail से रिलेटेड जानकारियां हासिल करेंगे। आइये दोस्तों बिना वक्त गंवाए निम्नलिखित माध्यम से Voicemail के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जानते हैं-
विषय-सूची
Voicemail क्या है?
Voicemail मतलब इसमें कॉल का जवाब एक मशीन की मदद से दिया जाता है। वॉइस मेल आपको उस व्यक्ति से कनेक्ट करता है जिसको आप एक मैसेज सेंड करना चाहते हैं। जो भी प्राप्तकर्ता होता है वहां मैसेज को किसी भी टाइम पर ओपन करके सुन सकता है।
वॉयसमेल एक तरह से डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने वाला संदेश होता है। जिसको आवाज-मेल, वीएमएस, या संदेश बैंक के नाम से भी जाना जाता है। यहां एक संग्रहीत टेलीफोन संदेशों की एक केंद्रीकृत सिस्टम है। जिसको बाद में कभी भी वापस ओपन किया जा सकता है। इस शब्द का प्रयोग अधिक मोटे तौर पर एक संग्रहीत दूरसंचार स्वर-संदेश को पहुँचाने की किसी भी सिस्टम, जिसमें उत्तर देने वाली मशीन का उपयोग भी शामिल है, को निरूपित करने के लिए किया जाता है। अधिकांश सेलफोनों में ध्वनि मेल एक मुख्य सुविधा के रूप में उपलब्ध होती है और भूमिगत-लाइन वाले फोनों और कॉर्पोरेट पीबीएक्सों के अपने ध्वनि मेल विकल्प होते हैं।
खासतौर पर वॉइस मेल को टेलीफोन के लिए ही डेवलप्ड किया गया था। जिससे अगर कोई व्यक्ति कॉल का जवाब देने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में उसको एक वॉइस रिकॉर्ड मैसेज सेंड किया जाता है। यहां कॉल स्क्रीनिंग जैसा फीचर भी प्रदान करता है।
इस मॉडल जमाने में वॉइस मेल, को इंटरनेट के साथ भी एकीकृत कर दिया है। इतना ही नहीं अब इसको ईमेल के साथ भी ज्वाइन्ट कर दिया ताकि इसके यूज से कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट एवं मोबाइल फोन पर जो भी मैसेज रिसीव होते हैं। उनको सरलता से प्राप्त किया जा सके।
Voicemail की परिभाषा-
Voicemail एक ऐसा सिस्टम है जिसकी मदद से मोबाइल फोन पर मैसेज सेंड होते है। जब आप किसी भी व्यक्ति को कॉल करते हैं और अगर तब वह व्यक्ति कॉल अटेंड नहीं कर पाता है तो इस स्थिति में आप एक मैसेज को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके उसी व्यक्ति के पास भेज सकते हैं। इसी प्रोसेस को Voicemail से परिभाषित किया जाता है।
Voicemail का इतिहास-
यहां बात सन् 1970 के अंत की है। जब Voicemail की शुरुआत हुई थी। गॉर्डन मैथ्यूज ने सन् 1979 में वॉइस मैसेज एक्सप्रेस (VMX) नाम की कंपनी को स्थापित किया। फिर इसके बाद मैथ्यूज ने सन् 1982 में अपने खुद के डिजिटल आविष्कार की वजह से एक u.s. pentet हासिल किया। वॉइस मैसेज एक्सप्रेस (VMX) पहली वॉइस मेल देने वाली वहां सेवा थी जिसका प्रथम क्लाइंट 3M लिया गया। 1970 व 1980 के दशक की अवधि में मौजूद डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके संदेशो को रिकॉर्ड एवं मैनेज्ड किया गया था। किंतु आज के टाइम में भी कई सारी कंपनियां VMX को यूज में लेती है।
Voicemail किस तरह सेटअप किया जाता है?
Voicemail को सेटअप करने के लिए निम्नलिखित तरीके द्वारा जानकारी जानते हैं-
• आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन की कॉल सेटिंग में जाना है। कॉल सेटिंग में वॉइस मेल के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए। तथा वहां से सेटअप भी कर सकते हैं।
• सबसे पहले आपको अपने नेटवर्क कैरियर को चुनना होता है फिर इसके बाद वॉइस मेल नंबर दर्ज करने का एक विकल्प आता है। जिसमें आप अपना या कोई अन्य नंबर भी डाल सकते हैं।
• फिर ‘voicemail number changed’ जैसे एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर आपको ok करना होगा।
• अब फिर से मोबाइल फोन के डायलर में जाकर 1 नंबर पर लॉन्ग टैप करना पड़ेगा तभी फोन अपने नेटवर्क की जो वॉइस मेल सर्विस होती है। उसको कॉल करेगा तथा आपको एक पासवर्ड या पिन कोड भी मिलेगा।
Voicemail को दूसरे मोबाइल फोन में कैसे एक्सेस कर सकते हैं?
Voicemail को दूसरे फोन में एक्सेस करने के लिए कुछ टिप्स नीचे प्रदर्शित की गई है। जिन्हें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें वो निम्न है-
• अगर आप किसी का भी कॉल अटेंड नहीं कर पाते हैं। तो इस स्थिति में उसको संकेत दिया जाएगा कि आप बिजी है।
• फिर वहां व्यक्ति आपको वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकता है। अब आप उस वॉइस मैसेज को डायलर में जाकर 1 नंबर पर टैप करके चेक कर सकते हैं।
• आप किसी दूसरे के मोबाइल फोन में वॉइस मेल एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको अपने नंबर पर कॉल करना पड़ेगा।
• कॉल करने के बाद आपको वॉइस मेल का ऑप्शन दिखेगा। तब आपको तुरंत # पर टैप करना पड़ेगा।
• और आपको अपने पिन कोड को डालना होगा तथा इस प्रकार आप अपने फोन को बिना टच करें। वॉइस मेल को किसी भी दूसरे मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं।
यहां भी जाने-
वायरस क्या है? कंप्यूटर वायरस के प्रकार बताइए।
इन्टरनेट चैटिंग क्या है? Internet Chatting in Hindi
हमने क्या सीखा?
आज हमने इस लेख में सीखा कि Voicemail क्या है। आशा करता हूं कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है यदि आपको कोई शंका है या कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
“Thanks”
Voicemail से संबंधित कुछ FAQ-
Q.1 वॉइस मेल से क्या होता है?
Ans. वॉयसमेल एक तरह से डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने वाला संदेश होता है। जिसको आवाज-मेल, वीएमएस, या संदेश बैंक के नाम से भी जाना जाता है। यहां एक संग्रहीत टेलीफोन संदेशों की एक केन्द्रीकृत सिस्टम है। जिसको बाद में कभी भी वापस ओपन किया जा सकता है।
Q.2 वॉइस मेल की शुरुआत कब हुई थी?
Ans. यहां बात सन् 1970 के अंत की है। जब Voicemail की शुरुआत हुई थी।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …