Income Tax Return भरने के चौकाने वाले फायदे

दोस्तों आज के विषय में हम ITR के फायदे के बारे में बात करेंगे आखिर ITR से क्या फायदा होता है और क्यों जरूरी है। इसकी सभी जानकारियां इस लेख की मदद से जानने की कोशिश करेंगे। ITR जिसका पूरा नाम Income Tax Return या Income Tax Refund होता है।

आइटीआर हम सबके जीवन में बहुत महत्व रखता है। हमें बहुत सी तकलीफों से भी बचाता है।
बिना देर करें आज के आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारियों को विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं तो आइए दोस्तों ओर सीखते हैं –

अगर आपको आइटीआर क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जान सकते हैं।
Income Tax Refund (ITR) क्या है ? इसका कैसे लाभ ले।

 

ITR भरने के फायदे क्या है ?

Income Tax Return भरने के फायदे

आईटीआर से बहुत प्रकार के फायदे होते हैं। इन फायदों के बारे में बहुत-से लोगों को मालूम नहीं है तो चलिए दोस्तों निम्नलिखित माध्यम से आईटीआर के कुछ फायदे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं-

1. Loan मिलने में सुविधाजनक :

आप अगर किसी कारणवश बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में अपनी इनकम साबित करना पड़ेगी मतलब आपको अपनी इनकम से संबंधित कोई पक्का, ठोस प्रूफ देना होगा इसलिए आप आइटीआर का सबूत के तौर पर बैंक से लोन लेने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Visa दिलाने में भी आइटीआर मदद करता है :

आप अगर विदेश कारोबार या नौकरी के लिए जाना चाहते हैं या फिर घूमने के लिए तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम Visa की आवश्यकता होती है। आपको ज्ञात नहीं होगा कि बहुत से विदेशी दूतावास Visa में आवेदन करने के लिए सबसे पहले 3 से 5 साल तक का आईटीआर मांगते हैं।
इस स्थिति में आपके पास आइटीआर मौजूद है तो दूसरे लोगों की तुलना में आप Visa सरलता से पा सकते हैं।

3. Insurance कवर करने में आईटीआर की भूमिका :

आप अगर कभी भी एक करोड़ रुपए का बीमा कवर (term plan) लेते हैं‌ तो बीमा कंपनियां ऐसी परिस्थिति में आइटीआर मांगती है। आईटीआर इसलिए मांगते हैं क्योंकि वे आयकर स्रोत जानने के लिए केवल आइटीआर पर ही भरोसा करते हैं।

4. Money के ज्यादा लेनदेन में आईटीआर की भूमिका :

आप अगर किसी भी क्षेत्र में पैसे का अधिक लेनदेन वाला काम करते है तो ऐसे में आइटीआर आपके बहुत काम आ सकता है तो आपके मन में एक प्रश्न आया होगा कि आईटीआर कैसे काम आता है तो जानिए जब आप समय से आइटीआर फाइल करते हैं और जब आप बड़ी-बड़ी रकम का लेनदेन करते हैं।
जैसे- प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना, बैंक में मोटी रकम जमा करना, म्यूचल फंड में बड़े इन्वेस्टमेंट के पश्चात आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस आने के इस खतरे से पूर्णतः सुरक्षित रह सकते हैं।

5. Credit Card बनवाने में आइटीआर की जरूरत :

अगर आपको कभी जरूरत अनुसार क्रेडिट कार्ड बनवाना है या बनवाना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आइटीआर बहुत खास होता है। बैंक अक्सर क्रेडिट कार्ड देने से पहले कस्टमर का आईटीआर देखते हैं। आइटीआर के हिसाब से फिर कर्ज लेने और चुकाने की क्षमता का आकलन करते हैं व इसके अनुसार कस्टमर का क्रेडिट कार्ड बनाते हैं।

6. Tax Refund में सहायक :

आपकी इनकम पर अगर किसी ने टैक्स काट लिया है तो उसको वापिस प्राप्त या क्लेम करने के लिए आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं और जब आप आइटीआर फाइल कर देते हैं तब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आकलन किया जाता है। आप पर सच में रिफंड बनता है तो उस रिफंड को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है।

7. Residence Proof के रूप में :

आप आइटीआर की कॉपी को आपके निवास प्रमाण के लिए यूज में ले सकते हैं। आजकल सरकारी कार्यों में निवास प्रमाण जरूरी होता है।
जैसे- आधार कार्ड या पासपोर्ट इत्यादि बनवाने में तो इनमें आप आइटीआर को पक्के एड्रेस के सबूत के तौर पर इस्तेमाल में ले सकते हैं।

8. Penalty से बचने के लिए :

जब आप आइटीआर फाइल जमा करने में देरी कर देते हैं समय के साथ आईटीआर फाइल जमा नहीं कर पाते तो आपको नियम अनुसार दंड भोगना पड़ता है। जिसमें आपको 10 हजार रुपए तक का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है और जब ऐसे में समय रहते ही आप आइटीआर फाइल कर देते तो आपको इस जुर्माने से बच सकते हैं।

आज हमने क्या सीखा ?

आज हम इस आर्टिकल की मदद से यहां तो जान गए हैं कि ITR कितना जरूरी है और हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है। इस आर्टिकल की मदद से हम ITR के फायदे के बारे में सीख चुके हैं इससे हमें कितने फायदे हैं और किस फील्ड में फायदा हैं हम कितनी मुसीबतों से बच सकते हैं यह सभी चीजें आज इस लेख में जान चुके हैं।

आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन जानकारियों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। आपका अगर कोई सा भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं Be happy………..

“Thanks”

 

कुछ FAQ –

  Q.1 आइटीआर भरने के क्या फायदे हैं ?
  Ans. Loan मिलने में सुविधाजनक,Tax Refund में सहायक,Credit Card बनवाने में आइटीआर की जरूरत, Viza दिलाने में भी आइटीआर मदद करता है।

  Q.2 आईटीआर कैसे चेक करते हैं ?
  Ans. आईटीआर चेक करने के लिए आप www.incometax.gov.in इस ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

 

Leave a Comment