Income Tax Refund (ITR) क्या है ? इसका कैसे लाभ ले।

Hello Friends आज का विषय Income Tax Refund पर आधारित है। इसको हिंदी में आयकर रिफंड कहते हैं। आखिर इनकम टैक्स रिफंड क्या है और यहां कैसे चेक कर सकते है इत्यादि के बारे में बिना Time waste करें आइये आसान शब्दों में नीचे ओर भी विस्तार से जानते हैं –

 

Income Tax Refund क्या है ?

Income Tax Refund जिसको शॉर्ट फॉर्म में ITR कहते हैं। जिसे Income Tax Return भी कहाँ जाता है। इनकम टैक्स रिटर्न इसमें इनकम की लिमिट निश्चित होती है मतलब मान लीजिए कि आप एक साल में 2.5 लाख रुपए कमाते हैं या 2.5 लाख से कम कमाते हैं तो आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा और जैसे ही आप की एक साल की इनकम 2.5 लाख से ज्यादा होती है तो इस पर कुछ परसेंट टैक्स रहता है जिसके अनुसार आपको टैक्स भरना पड़ता है।

इनकम टैक्स रिटर्न इनकम की लिमिट पर निर्भर करता है अगर आप एक साल में लिमिट से ज्यादा कमाई करते तो आप को कुछ परसेंट के हिसाब से टैक्स देना पड़ेगा। एक उदाहरण के रूप में जानते हैं – जैसे अभी वर्तमान समय में आप एक साल में अगर 5 लाख से कम या बराबर 5 लाख कमा रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं अगर उससे ज्यादा कमा रहे हैं तो आपको टैक्स देना चाहिए यह टैक्स इनकम पर निर्धारित करता है जितनी आपकी इनकम बढ़ेगी उतना टैक्स बढ़ता जाएगा हर साल सरकार द्वारा slab चेंज किया जाता है जिसके अनुसार ही आपको टैक्स देना पड़ता है आप slab को आराम से official website पर चेक कर सकते हैं।

ITR Filing क्या है ?

ITR filing का मतलब बहुत विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं आप एक फॉर्म के द्वारा अपनी संपूर्ण जानकारियों को जो इनकम से संबंधित है अर्थात कहां-कहां से आप पैसे कमाते हैं जैसे- सैलरी, कृषि कार्य, कोई दुकान इत्यादि आप के जितने भी कमाने के साधन या इनकम के सोर्स हैं इन सोर्सेस की सभी जानकारियों को आप फॉर्म के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे रहे हैं या पूरा डिटेल वहा जमा कर रहे हैं कहने का मतलब की आपने इससे इतना कमाया है इतना लॉस हुआ पूरी टोटल जानकारियों को सबमिट करते है इसी को ही आईटीआर फाइलिंग कहते हैं आईटीआर फाइलिंग बहुत से कार्यों में काम आती है।

 

इनकम टैक्स रिफंड के फायदे –

  • अगर आप टैक्स भरते हैं तो आप देश के प्रति अपनी वफादारी सिद्ध कर सकते हैं कि आप देश के एक ईमानदार नागरिक हैं इसलिए अपने टैक्स देने के कर्तव्य को पूरा करें।

  • आप नियमित रूप से टैक्स भरते हैं तो आप कई सारी समस्याओं से बच सकते हैं जैसे – आप बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं या आपका इनकम सोर्स बहुत अच्छा है और यही सभी जानकारी अगर किसी ने टैक्स डिपार्टमेंट में बता दी या फिर कंप्लेंट कर दी तथा यहां कंप्लेंट अगर सही साबित हुई तो आपको सेक्शन के द्वारा दंड का भागीदार बनना पड़ेगा लेकिन आप टैक्स भरते हैं तो आपको कभी भी ऐसी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।

 

रिफंड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

रिफंड स्टेटस चेक करने के कुछ तरीके निम्नलिखित दर्शाए गए हैं जिनका अवश्य पालन करें।

 ➔ आइटीआर फाइलिंग Pan Card पर आधारित होती है पैन कार्ड नंबर आपकी बहुत मदद करता है आपको सबसे पहले www.incometax.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।

 ➔ फिर आपको पैन नंबर fill करना पड़ेगा उसके बाद कैप्चा कोड डालकर अकाउंट में लॉग इन करें।

 ➔ फिर आपके सामने एक My Account का ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लिक करना है बाद में refund/ demand status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 ➔ अब आपको drop down menu को ढूंढना पड़ेगा ढूंढने के बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न के विकल्प को सिलेक्ट करें अंत में submit बटन पर क्लिक करें।

 ➔ अब आप अपना ITR refund status आराम से देख सकते हैं।

 

रिफंड नहीं आया तो क्या करें ?

दोस्तों आपको किसी समस्या की वजह से अगर समय बीतने के बाद भी ITR रिफंड नहीं मिला है या रिफंड मिलने में देर लग रही है तो आप घबराएं नहीं निश्चिंत होकर आप e-Filing पोर्टल पर या फिर विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर से सहायता मांग सकते हैं। रिफाइंड ना मिलने का कारण भी पूछ सकते हैं तथा आपको एक बार अपना रजिस्टर्ड ई-मेल जरूर चेक करना चाहिए किसी प्रॉब्लम की वजह से आपका रिफंड रुका हुआ है तो आपको ईमेल जरूर आया होगा फिर भी अगर आपको ईमेल के द्वारा जानकारी नहीं मिल रही है तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द से जल्द आपकी प्रॉब्लम का समाधान ढूंढ लेंगे और आपकी प्रॉब्लम को हल भी कर देंगे।

यहां भी जाने –
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? इसका लाभ कैसे ले।

Tax Refund
Tax Refund

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि इनकम टैक्स रिफंड क्या है और कैसे चेक करते है।
आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।

Thank you

 

Leave a Comment