आज एक ऐसे विषय के बारे में बात करेंगे। जो आपको बहुत यूज में आता है। इसकी मदद से आपके छोटे-छोटे कार्य भी आसानी से मतलब पूरे हो जाते हैं। इस खास विषय को Firefox कहते हैं। गुजरते वक्त के साथ धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में Growth हो रही है। आजकल तो हम सब के पास कई प्रकार की सुविधाएं हर समय तत्पर रहती है जिन्हें यूज़ करना काफी आसान है।
Firefox क्या है? इसकी विशेषताएं बताईये।
आज का विषय Firefox है। जिसके बारे में आसान शब्दों में जानने की पूरी कोशिश करते हैं तो आइये Friends बिना समय बर्बाद किए नीचे विस्तार से जानते हैं-
विषय-सूची
Firefox क्या है?
Firefox इसको Mozilla Firefox के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत सन् 2002 में 23 सितंबर को हुई थी। इसको बनाने में मोजिला फाउंडेशन व मोजिला कॉरपोरेशन का हाथ है। यहां बिल्कुल एक निःशुल्क, ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, जिसे विंडोज OS, XP तथा लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसों पर भी इंटरनेट उपयोग करने के लिए बनाया गया है। इसमें ऐडडॉन्स (Addons), एक्सटेंशन्स (Extensions), थीम्स (Themes), टैब्स (Tabs), किसी भी शब्द को ढूंढने के लिए सर्चिंग व Spell Check जैसी अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहां बहुत ही फास्ट वर्क करती है। Firefox 63 यहां अभी के टाइम का एक लेटेस्ट वर्जन है।
यह www.mozilla.org वेबसाइट से डाउनलॉड हो सकता है।
Firefox की विशेषताएं कौन-कौन सी है?
Firefox में विभिन्न प्रकार की विशेषताएं होती है परंतु कुछ प्रमुख विशेषता निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं-
1. फायरफॉक्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसको करीबन 90 प्रकार की भाषाओं में उपलब्ध कराकर यूजर्स तक पहुंचाया गया।
2. फायरफॉक्स की प्रोसेस बहुत ही फास्ट होती हैं। और यहां साबित भी हुआ है तथा इसने तो फेमस गूगल क्रोम को भी टक्कर दे दी है। आप आराम से फायरफॉक्स की तेज स्पीड का आनंद ले सकते हैं।
3. फायरफॉक्स ब्राउजर, गूगल क्रोम ब्राउज़र की तुलना में लगभग 1.5 गुना कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है तथा इसका इफेक्ट आपके डिवाइस के परफॉर्मेंस पर भी होता है।
4. फायरफॉक्स ब्राउजर में पासवर्ड मैनेजर जैसा फीचर उपलब्ध है। जिसकी हेल्प से आप अपने सभी तरह के पासवर्ड को एक ही जगह मे सेफ तरीके से सेव करके रख सकते हैं।
5. फायरफॉक्स में आपके जो ओपन और रीसेंट टैब्स होते हैं। उनको आप ब्राउजिंग हिस्ट्री एवं बुकमार्क द्वारा किसी भी डिवाइस में सिंक कर सकते हैं।
6. फायरफॉक्स ब्राउजर की उपस्थिति को यूजर्स के माध्यम से कस्टमाइज्ड करना बहुत आसान होता है।
7. फायरफॉक्स वेब स्टोर की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने वाले कई टाइप के लाभदायक Addons प्रोवाइड करता है।
क्या सच में Firefox सुरक्षित है?
Firefox मे अगर बात सुरक्षा की करते हैं तो कई प्रकार की सुरक्षा यूजर्स को मिलती है जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करती है। फायरफॉक्स ब्राउजर में जैसे- गोपनीयता व ट्रैकिंग जैसी जानकारियों पर रोकथाम, डाउनलोड किए गए फाइल्स को स्कैन करने का टूल्स प्रोवाइड करना जिसके द्वारा आपके डिवाइस में कोई वायरस या मैलवेयर प्रवेश न कर सके, ओपन सोर्स, पासवर्ड मैनेजमेंट इत्यादि। इन कुछ बातों से ही आप समझ चुके होंगे कि फायरफॉक्स कितना सुरक्षित है और कितना लाभकारी है।
➤ यहां भी जाने-
PSTN क्या है कैसे वर्क करता है? in hindi
सारांश-
हमें आशा ही कि आपको Firefox की सभी जानकारियां पसंद जरूर आई होगी व समझाने में भी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा होगा अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई Firefox से रिलेटेड प्रश्न है तो आप निसंकोच होकर Comment करके जरूर पूछ सकते हैं और यहां लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
“Thanks To All”
कुछ FAQ-
Q.1 फायरफॉक्स का क्या कार्य है?
Ans. यहां बिल्कुल एक निःशुल्क, ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, जिसे विंडोज OS, XP तथा लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसों पर भी इंटरनेट उपयोग करने के लिए बनाया गया है।
Q.2 फायरफॉक्स किसने बनाया?
Ans. फायरफॉक्स की शुरुआत सन् 2002 में 23 सितंबर को हुई थी। तथा इसको बनाने में मोजिला फाउंडेशन व मोजिला कॉरपोरेशन का हाथ है।
Q.3 फायरफॉक्स की विशेषता क्या है?
Ans. फायरफॉक्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसको करीबन 90 प्रकार की भाषाओं में उपलब्ध कराकर यूजर्स तक पहुंचाया गया।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …