दोस्तों आज का विषय बहुत ही खास है एवं आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। गुजरते वक्त के साथ निरंतर बहुत सारी सुविधाएं बढ़ती जा रही है। आज का समय बहुत ही बदल चुका है। पिछले समय की बात करें तो उस समय इतनी सुविधाएं मौजूद नहीं थी। परंतु आज के टाइम में सब कुछ संभव है। आज बहुत प्रकार की सुविधाएं हम सभी के लिए हर समय तत्पर रहती है। जिनका हमने कभी भी आइडिया नहीं लगाया था।
इस article में हम बात करेंगे कि Demat Account क्या है तथा इससे संबंधित संपूर्ण जानकारियां बिना Time waste करे नीचे विस्तार से जानते हैं –
Demat Account क्या है? इसे कैसे खोले।
विषय-सूची
Demat Account क्या है?
Demat Account शेयर मार्केट के जगत में बहुत ही महत्व रखता है। डिमैट अकाउंट का पूरा नाम “Dematerialized Account” होता है। कोई भी यूजर्स शेयर मार्केट के जगत में कदम रखते हैं उनके लिए डिमैट अकाउंट बहुत ही जरूरी होता है। जब शेयर मार्केट में स्टॉक को खरीदने या बेचते हैं तब डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। यहां बैंक अकाउंट के समानांतर हीं माना जाता है। जैसे कस्टमर द्वारा बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं वैसे ही डिमैट अकाउंट में आपके स्टॉक,बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, सरकारी सिक्योरिटी को सेफ तरीके से रख सकते हैं। स्टॉक की बात करें तो संपूर्ण स्टॉक आपके डिमैट अकाउंट में डिजिटल फॉर्म में जमा रहते हैं। जिनको डिजिटली फॉर्म में एक से दूसरे डिमैट अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। दोस्तों आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझने में बड़ी आसानी होगी जैसे- आपने इन्वेस्टमेंट करके स्टॉक खरीदा है जो आपके द्वारा स्टॉक खरीदा गया है वहां डायरेक्ट ही डिमैट अकाउंट में दिखने लग जाता है। मतलब की स्टॉक या शेयर मार्केट में कदम रखने के लिए आपको डिमैट अकाउंट का यूज करना ही होगा। डिमैट अकाउंट में विशेष पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है वही आपको अगर ट्रांजैक्शन करना है तो उसके लिए भी पासवर्ड जरूरी होते हैं।
यहां भी जानें- नाबालिग बच्चे भी बना सकते है अपना Demat Account, जानिए पूरी प्रोसेस।
Demat Account के प्रकार कौन-कौन से हैं?
डिमैट अकाउंट को शेयर मार्केट में तीन प्रकार में डिवाइड किया गया है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं-
1. Regular Demat Account –
रेगुलर डिमैट अकाउंट सबसे ज्यादा इसका यूज होता हैं। इस टाइप के अकाउंट केवल भारतीय ही ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट में इन्वेस्टमेंट करने की कोई लिमिट नहीं होती है। लगभग आपके सभी कार्य जैसे- स्टॉक खरीदना-बेचना, ट्रांसफर करना इत्यादि कार्य बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं। ओपन करने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर की हेल्प लेनी होती है ये ब्रोकर अकाउंट को मेंटेनेंस के लिए कुछ एनुअल फीस भी लेते हैं।
2. Repatriable Demat Account –
इस टाइप के अकाउंट को Non Resident Indians ओपन कर सकते हैं इसका मतलब की जो यूजर्स भारत मे न रहकर भी अगर भारतीय शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो उनके लिए यहां बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है। इसको FEMA (Foreign Exchange Management Act) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ओपन कराने के लिए आपको स्टॉक ब्रोकर यहां डीपी की हेल्प लेनी पड़ती हैं। कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे- Passport, NRI proof, bank account information इत्यादि। खास महत्वपूर्ण बात अगर आप भी डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपका NRE बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं।
3. Non-Repatriable Demat Account –
इस टाइप के अकाउंट को भी NRI सरलता से ओपन कर सकते हैं किंतु जब फंड्स की बात आती है तो वापिस फंड को विदेश में ट्रांसफर करना असम्भव है। इस टाइप के अकाउंट को ओपन करने के लिए यूजर के पास खासतौर पर Non Resident Ordinary (NRO) अकाउंट जरूर होना चाहिए साथ ही कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे- Passport, Bank Details, Address Proof, Proof of NRI इत्यादि को सबमिट किया जाता है जिसके बाद ही केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट होती है।
Demat Account कैसे खोल सकते हैं?
डिमैट अकाउंट को ओपन करना बहुत ही सिंपल है। आप भी अगर सोच रहे हैं कि डिमैट अकाउंट खोले तो आपके लिए कुछ नीचे सिंपल स्टेप दी गई है। जिन्हें अवश्य फॉलो करें किंतु उससे पहले यहां भी जान ले कि शेयर मार्केट में सबसे इंपॉर्टेंट डिमैट अकाउंट होता है और जिसको खुलवाने के लिए एक बेहतर डिपाजिटरी का चुनाव करना है अति आवश्यक है। भारत में मात्र दो डिपाजिटरी है आइए जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं-
1. NSDL जिसका फुल फॉर्म National Securities Depository Ltd होता है। यहां भारत की सबसे प्राचीन और एक विश्वसनीय डिपाजिटरी है। इसकी शुरुआत वर्ष 1996 के नवंबर महीने में हुई थी।
2. CDSL जिसका फुल फॉर्म Central Depository Services Ltd होता है। यहां भारत की यह सेकंड नंबर की डिपाजिटरी मानी जाती है और इसको फरवरी सन 1999 में आरंभ किया था। इसका कांटेक्ट डायरेक्ट BSE यानी Mumbai Stock Exchange से हैं।
कोई भी यूजर डिमैट अकाउंट ओपन करवाना चाहता है तो उनको इन दोनों कंपनियों के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है किंतु अकाउंट खोलने से लेकर उसको मैनेज करने तक की पूरी प्रोसेस इनके ही द्वारा कंप्लीट होती है। कोई भी यूजर सरलता से बैंक या फिर एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवा सकता है।
ऑनलाइन तरीके से Demat Account कैसे ओपन करते हैं?
डिमैट अकाउंट को ऑनलाइन तरीके से खोलने के लिए दोस्तों कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है। चलिए दोस्तों नीचे विस्तार से जानते हैं-
• दोस्तों आप भी सोच रहे हैं कि डिमैट अकाउंट को घर पर ही ऑनलाइन ओपन करें तो यहां संभव है। आपको केवल Depository Participant (DP) की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में खोलना होगा।
• वेबसाइट को ओपन करने के बाद “Demat Account” ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
• इसके उपरांत अकाउंट को ओपन करने वाली प्रोसेस को कंप्लीट करें तथा फिर जिन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है उन्हें अवश्य ही अपलोड करें।
• अब आपके पास अकाउंट वेरीफाई होने के लिए कॉल या फिर मैसेज आएगा।
• कॉल अथवा मैसेज रिसीव होने के बाद आपका अकाउंट सिम्पली वेरीफाई हो जाएगा और साथ ही एक्टिवेट भी हो जाएगा।
• अंततः आपको एक Beneficiary ID या फिर डिमैट अकाउंट नंबर प्राप्त होगा।
• सभी स्टेप को कंप्लीट करने के बाद आपका डिमैट अकाउंट पूर्णता शेयर मार्केट में यूज होने के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप आराम से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
Demat Account ओपन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
डिमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए बड़े ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट के आवश्यकता होती है। जिनको नीचे दर्शाया गया है-
1. passport size photo
2. identity certificate
3. Aadhar card
4. PAN card
5. income certificate
6. Address proof
7. bank account statement
8. Voter ID Card
Demat Account ओपन करने में कितनी फीस लगती है?
डिमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए फीस भिन्न-भिन्न बैंक एवं स्टॉक ब्रोकर्स की अलग-अलग हो सकती है। इसके साथ ही कुछ एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी होता है जो की साल में केवल एक ही बार लिया जाता है।
Demat Account के फायदे क्या क्या है?
डिमैट अकाउंट से कई प्रकार के फायदे होते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है-
• आप आसानी से डिमैट अकाउंट को कोई से भी कंप्यूटर या फिर मोबाइल में आवश्यकता पड़ने पर लॉगिन करके यूज कर सकते हैं।
• स्टॉक को खरीदने एवं बेचने में डीमैट अकाउंट बहुत ही सहायक होता है।
• पूर्व समय में शेयर को खरीदने में कई प्रकार के डॉक्यूमेंट को सबमिट करना पड़ता था परंतु डिमैट अकाउंट के कारण डॉक्यूमेंट से झंझट ही खत्म हो गया ना ही चोरी और ना ही घूम होने की परेशानी।
• पूर्व समय में कुछ भौतिक शेयर प्रमाण पत्रों पर स्टांप शुल्क लागू होता था लेकिन अब प्रजेंट टाइम में डिमैट अकाउंट के यूज से केवल स्टॉक ब्रोकर की ब्रोकरेज फीस ही भरनी होती है।
• डिमैट अकाउंट से एक बहुत बड़ा फायदा यहां है कि इसमें कोई-सा भी फ्रॉड का मामला नहीं होता है। आपके सभी स्टॉक्स बिल्कुल सेफ तरीके से स्टोर रहते हैं।
सबसे ही बेहतर Demat Account कौन-कौन से हैं?
दोस्तों आप भी शेयर मार्केट में कदम रखने का विचार बना रहे हैं तो आपके चुनाव के लिए नीचे बड़े ही विश्वसनीय एवं अच्छे ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर दिए गए हैं आईए जानते हैं-
1. Zerodha
2. HDFC Securities
3. Motilal Oswal Demat Account
4. Angel One
5. IIFL Demat Account
6. Upstox
7. Groww
यहां भी जानें- UTR Number क्या है? कैसे पता करे, क्यों जरूरी है?
सारांश-
दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Demat Account क्या है? आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Thank you
कुछ FAQ-
Q.1 डीमैट अकाउंट का मतलब क्या होता है?
Ans. डिमैट अकाउंट का पूरा नाम “Dematerialized Account” होता है। कोई भी यूजर्स शेयर मार्केट के जगत में कदम रखते हैं उनके लिए डिमैट अकाउंट बहुत ही जरूरी होता है। जब शेयर मार्केट में स्टॉक को खरीदते या बेचते हैं तब डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। यहां बैंक अकाउंट के समानांतर हीं माना जाता है।
Q.2 डीमैट अकाउंट खोलने से क्या फायदा होता है?
Ans. डिमैट अकाउंट से एक बहुत बड़ा फायदा यहां है कि इसमें कोई-सा भी फ्रॉड का मामला नहीं होता है। आपके सभी स्टॉक्स बिल्कुल सेफ तरीके से स्टोर रहते हैं।
Q.3 डीमैट अकाउंट सबसे अच्छा कौन सा है?
Ans. Angel One, IIFL Demat Account, Upstox, Groww etc.
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …