Online Fraud क्या है? इससे Online Fraud से बचने के उपाय कौन-से हैं? – GyanMaala

Online Fraud क्या है? इससे Online Fraud से बचने के उपाय कौन-से हैं?

दोस्तों आज का युग बहुत ही बदल चुका है। आज तकनीकी चलन बढ़ता जा रहा है और इसके तहत लोग इन तकनीकों का लाभ उठा रहे हैं। परंतु कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो इन तकनीकों का दुरुपयोग कर रहे हैं। वो भी अपने फायदे के लिए ऐसे लोगों का कार्य दूसरे लोगों को लूटना या उनके साथ फ्रॉड करना है। आज हम एक ऐसे ही विषय के बारे में बात करेंगे। जिसके बारे में हमारे देश के युवा जाने, समझे, सीखे और सावधानी से अपने हर कदम को आगे बढ़ाएं। उस विषय का नाम Online Fraud है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे की Online Fraud क्या है तो चलिए दोस्तों बिना वक्त गंवाए जानते हैं-

 

Online Fraud क्या है?

Internet का चलन आज बहुत ही बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते Frauds के मामलों में भी वृद्धि हो रही है। नए-नए तरीकों के द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। Online Fraud जिसको Internet Fraud भी कह सकते हैं। वैसे यहां साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है। इस क्राइम में क्रिमिनल इंटरनेट या कॉल का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को जाल में फंसा सकता है और उससे निजी जानकारियां हासिल कर लेता है, पैसों की धोखाधड़ी कर सकता है। लगभग व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लालच देकर क्रिमिनल उसके साथ ठग कर सकता है।

 

Online Fraud के प्रकार बताइए?

Online Fraud के कुछ प्रकार निम्न प्रदर्शित किए गए हैं-

1. Lottery Fraud-

इस प्रकार के फ्रॉड में भोले भाले लोगों को निशाना बनाया जाता है क्योंकि ऐसे लोगों को इंटरनेट का ज्ञान नहीं होता हैं। उनको पहले अनजान नंबर से कॉल या ईमेल, व्हाट्सएप पर पैसे जीतने का मैसेज आता है। फिर लॉटरी का लालच दिया जाता है। जिसमें यहां कहा जाता है कि आपकी ऑनलाइन लॉटरी लगी है और फिर लॉटरी के लिए पैसे यानी कि टैक्स लेने की मांग करते हैं व बैंक अकाउंट्स जानकारी भी मालूम करने का प्रयास करते हैं।
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति क्रिमिनल की बातों में आ जाए और पैसे क्रिमिनल के पास ट्रांसफर कर दे तो क्रिमिनल कोई नया सा बहाना बनाकर ओर पैसे ट्रांसफर करने का अनुरोध करता है। इस बार आप अगर पैसे देने के लिए इंकार कर देते हैं तो क्रिमिनल आपको ब्लॉक कर देता है। दूसरी तरफ अगर आप क्रिमिनल को बैंक अकाउंट डिटेल बता देते हैं तो वहां आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देता है। इस प्रकार आप ठग के शिकार बन सकते हैं।

2. KYC fraud-

इस प्रकार के फ्रॉड में क्रिमिनल द्वारा KYC का बहाना लिया जाता है। क्रिमिनल सबसे पहले कॉल करता है और फिर बोलता है कि आपका केवाईसी कंप्लीट नहीं है या आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर क्रिमिनल कहता है कि हम आपकी केवाईसी को कंप्लीट कर देंगे। ऐसी स्थिति में क्रिमिनल आपसे ओटीपी हासिल करने के लिए अनुरोध या बैंक अकाउंट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए मजबूर करता है। आप अगर ओटीपी या बैंक अकाउंट डिटेल्स बता देते हैं तो ऐसे में आपके बैंक अकाउंट में से पैसे कट सकते हैं। ‌आपको पता भी नहीं चलेगा कब आपका बैंक अकाउंट खाली हो गया। कई सारे लोगों ने ऐसे फ्रॉड मामले में अपने सारे पैसे गंवाए है।

3. UPI Fraud-

आज के मॉडर्न जमाने में लगभग सभी मोबाइल के द्वारा बैंक का इस्तेमाल करते हैं। मतलब सभी लोग फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन पे, इत्यादि यूपीआई आधारित पेमेंट्स ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें क्रिमिनल UPI id का सहारा लेकर फ्रॉड करते हैं। आपने अक्सर देखा हुआ कि कई बार ई मेल या मैसेज आते हैं। जिसमें लिखा हुआ होता है कि आपकी UPI id चेंज हो चुकी है या फिर कोई सा नया बहाना बनाकर आपको गुमराह किया जाता है और फिर जब कोई व्यक्ति है इस जाल में फंस जाता है तो उससे ओटीपी बताने के लिए कहा जाता है। इसके बाद जब ओटीपी क्रिमिनल को प्राप्त हो जाते हैं तब आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे क्रिमिनल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

4. Hacking Social Media-

आज के दौर में सोशल मीडिया ऐप का काफी चलन है। आज छोटे बच्चों से लेकर स्टूडैंट्स तथा बड़े युवा, बड़े बुजुर्ग, बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में क्रिमिनल इस प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पहले हैक करता है। फिर कोई से भी पर्सनल वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे निकालने का षड्यंत्र करता है। बहुत से ऐसे लोग हैं। जिन्होंने ऐसे फ्रॉड के मामले में फसकर नुकसान उठाया है।

 

Online Fraud से बचने के उपाय कौन-से हैं?

Online Fraud बहुत ही बढ़ता जा रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से क्रिमिनल के जाल में फस जाते हैं। फिर अपना बड़े नुकसान को गले लगाते हैं तो दोस्तों हमने नीचे कुछ ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए हैं जिनको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1. आपको अपनी बैंक संबंधी निजी जानकारियो को अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के साथ साझा नहीं करना चाहिए और यहां तक की आपके पास अगर किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है और वह व्यक्ति आपसे निजी, बैंक से रिलेटेड, ओटीपी लगभग इत्यादि जानकारियां बटोर रहा है तो आप बिल्कुल भी जानकारियां बताए नहीं।

2. UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल ध्यान से और सोच समझकर करें। क्योंकि हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी छोटी सी गलती के कारण कई बड़े नुकसान का सामना कर चुके हैं। क्रिमिनल एक कॉल या मैसेज करता है और आप से कहता है कि आप इतने पैसे जीत चुके हैं या लकी ड्रा में आपका नाम, नंबर आया है। बस आपको एक बटन पर क्लिक करना है तो ऐसे में अगर आप क्रिमिनल द्वारा बताए गए बटन पर क्लिक कर देते हैं। आपके अकाउंट का पैसा एक बार में ही उड़ सकता है। दोस्तों यहां एक ध्यान देने वाली बात है आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

3. किसी भी फेक एप्लीकेशन, वेबसाइट, पैसे कमाने वाली ऐप इत्यादि पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें। यह आपसे आपकी निजी जानकारियों को इकट्ठा करके। आपके साथ फ्रॉड करने की साजिश है। बिल्कुल सोच समझकर एवं सावधानी के साथ किसी भी ऐप में अपनी निजी जानकारियां दर्ज करें।

4. आज के मॉर्डन जमाने में अक्सर सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप का माहौल बढ़ता जा रहा है। कई लड़के-लड़कियां ऐसे हैं। जो बिना जानकारी जाने हुए अनजान लोगों को फ्रेंड बनाकर बात करते हैं या अपनी पर्सनल जानकारियों का आदान प्रदान करते हैं तो ऐसे में किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास ना करें। क्या पता है यहां आपके साथ एक फ्रॉड हो सकता है। अगर आप ऐसे मामले में फंस जाते हैं तो आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है व आप से पैसे भी वसूल किए जा सकते हैं।

 

Online Fraud हो चुका है, तो क्या करें?

आपके साथ अगर जाने अनजाने में Fraud हो चुका है तो आप बिल्कुल भी घबराएं नहीं। आप कुछ नीचे दिए गए उपायों को फॉलो करके अपनी स्वयं की हेल्प कर सकते हैं। आइये जानते हैं-

आप केंद्रीय गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करके मदद ले सकते हैं।

या फिर आप केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत कर सकते हैं।

आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करा सकते हैं कि आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। आपको इतना नुकसान हुआ है। जितने भी जानकारी है सब पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दीजिए।

➤ यह भी जानें-

VFX क्या है और कितने प्रकार के होते है?

 

सारांश-

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि Online Fraud क्या है। आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।
Be Safe Be Alert…..

Thank you

 

कुछ FAQ-

Q.1 फ्रॉड नंबर की रिपोर्ट कैसे करें?
Ans. आपके साथ अगर जाने अनजाने में Fraud हो चुका है तो आप बिल्कुल भी घबराएं नहीं। आप केंद्रीय गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करके मदद ले सकते हैं।

Q.2 ऑनलाइन फ्रॉड कैसे काम करते हैं?
Ans. इस क्राइम में क्रिमिनल इंटरनेट या कॉल का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को जाल में फंसा सकता है और उससे निजी जानकारियां हासिल कर लेता है, पैसों की धोखाधड़ी कर सकता है। लगभग व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लालच देकर क्रिमिनल उसके साथ ठग कर सकता है।

Q.3 Online Fraud से कैसे बचा जा सकता है?
Ans. आपको अपनी बैंक संबंधी निजी जानकारियो को अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार के साथ साझा नहीं करना चाहिए और यहां तक की आपके पास अगर किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है और वह व्यक्ति आपसे निजी, बैंक से रिलेटेड, ओटीपी लगभग इत्यादि जानकारियां बटोर रहा है तो आप बिल्कुल भी जानकारियां बताए नहीं। बिल्कुल सोच समझकर एवं सावधानी के साथ अपनी जानकारिया परिजनों के साथ शेयर करे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top