Online Banking क्या है? ऑनलाइन बैंकिंग से क्या लाभ है? – GyanMaala

Online Banking क्या है? ऑनलाइन बैंकिंग से क्या लाभ है?

दोस्तों आज का विषय बहुत ही दिलचस्प है। जो आपको Online Business के तरीके में उपयोग आ सकता है। आज हम ऐसे जमाने में जी रहे हैं। जिसमें सभी चीजों की सुविधाएं मिल जाती है। आजकल आपने ज्यादातर देखा होगा कि लोग अपने बिजनेस को offline से online तक लेकर आ सकते हैं। इसमें सबसे अहम भूमिका Online Banking की है क्योंकि अगर ऑनलाइन बैंकिंग नहीं होता तो ऑनलाइन बिजनेस नामुमकिन था।

Online Business सभी Businessman के लिए फायदेमंद है “Online Banking” जो हमारा आज का टॉपिक है और इसके बारे में संपूर्ण जानकारियां नीचे विस्तार से जानते हैं –

 

Online Banking क्या है ?

Online Banking जिसको Internet Banking, Web Banking के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेट बैंकिंग ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कस्टमर को अनगिनत सुविधाएं मिलती है। इंटरनेट बैंकिंग की मेन विशेषता यह है कि इसके द्वारा आप किसी के पास भी अपनी मर्जी अनुसार पैसा भेज सकते हैं। इसमें पैसा भेजने की कोई लिमिट निर्धारित नहीं है।
इन्टरनेट बैंकिंग इंटरनेट के उपयोग द्वारा बैंकिंग कार्य करती है अर्थात इंटरनेट की जरूरत के बिना यहां वर्क नहीं करती है। उदाहरण के लिए- Funds का हस्तांतरण, बिलों का भुगतान, Savings Account Balances को देखना और जाँचना, Mortgages का भुगतान, Financial Instruments और Certificates of Deposit को खरीदना इत्यादि।
इन्टरनेट बैंकिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह तीव्र गति से कार्य करती है और यह विश्व के किसी भी भाग में स्थित व्यक्ति के लिए उस समय उपलब्ध होती है जब उसे इसकी बहुत जरूरत होती है। इन्टरनेट बैंकिंग को अपनाने वाले कस्टमर को बैंक के लाभ जैसे- सुविधा, बेहतर दरें बैंक द्वारा मिलना, बैंक द्वारा अच्छी सेवा देना और ग्राहक को असीमित गतिशीलता प्रदान करना ये सभी मिलते हैं।

 

Online Banking की विशेषताएँ
Online Banking की विशेषताएँ

Online Banking की विशेषताएँ क्या-क्या है ?

ऑनलाइन बैंकिंग जिसकी बहुत प्रकार की विशेषता है पर कुछ विशेषताएं निम्नलिखित माध्यम से दर्शाई गई है जैसे –

  1. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट की संपूर्ण डिटेल घर बैठे आराम से चेक कर सकते हैं।

  2. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बैंक खाते से पैसे किसी भी अन्य व्यक्ति के पास चाहे वहां देश के किसी भी कोने में क्यों ना रहता हो उसके पास आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

  3. ऑनलाइन बैंकिंग आपको घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी बिल, DTH बिल का पेमेंट आदि सुविधा प्रदान करती हैं।

  4. ऑनलाइन बैंकिंग से आप जब कभी भी आपको जरूरत होती है तब आप पुरानी पेमेंट हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।

  5. ऑनलाइन बैंकिंग एक तरह से Easy To Use है इसी कारण नया व्यक्ति भी सरलता से इसका उपयोग कर सकता है।

  6. आपका ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से परिवहन, यात्रा पैकेज और मेडिकल पैकेज इन सभी को कम समय में बुक कर सकते हैं।

  7. इसमें आप ई-कॉमर्स के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन buy और sell कर सकते हैं।

 

Online Banking से क्या-क्या लाभ है ?

ऑनलाइन बैंकिंग जिसके द्वारा हम सभी को भिन्न-भिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखित तरीके से सरल शब्दों में दर्शाए गया है –

  • ऑनलाइन बैंकिंग से हमें बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। हम रोज या फिर कभी भी बैंक बैलेंस चेक आराम से कर सकते हैं।

  • सिक्योरिटी के मामले में भी ऑनलाइन बैंकिंग काफी सकारात्मक प्रदर्शन दिखा रहा है जिसके कारण हम निसंकोच होकर पेमेंट कर सकते हैं।  

  • ऑनलाइन बैंकिंग के कारण ऑनलाइन, शॉपिंग करना या अपने फ्रेंड्स के पास गिफ्ट भेजना बहुत सरल हो चुका है।

 

Online Banking से नुकसान कौन-कौन से है ?

जिस प्रकार ऑनलाइन बैंकिंग के लाभ है उसी प्रकार कुछ हानियाँ भी हैं तो आइए दोस्तों जिनके बारे में निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –

  • बैंक सर्वर डाउन के कारण ऑनलाइन बैंकिंग वर्क नहीं करती है। जिसके कारण आप किसी भी मुसीबत से घिर सकते हैं।

  • ऑनलाइन बैंकिंग में खास तौर पर इंटरनेट की आवश्यकता होती है। नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण आपका किया गया पेमेंट अटक सकता है।

  • ऑनलाइन बैंकिंग में एक खतरा यहां भी रहता है कि अगर कोई आपका अकाउंट हैक कर ले तो वहां आपके बैंक अकाउंट का गलत इस्तेमाल करके पैसा निकालने का कदम भी उठा सकता है।

Note :- दोस्तों अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते की संपूर्ण जानकारियों को किसी के साथ भी साझा ना करें क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है इसलिए हमेशा सावधान रहे।

यहां भी जाने-
Electronic Payment System क्या है? पूरा जाने।

 

हमने क्या सीखा ?

आज हम सब ने इस टॉपिक में सीखा कि Online Banking क्या है इसके फायदे व नुकसान के बारे में भी जरूरी जानकारी हासिल करी हैं।
आशा करता हूं कि आप सभी को मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी यदि आपको कोई शंका है या कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है। इस टॉपिक को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि यह जानकारी आपके लिए कितनी उपयोगी है।

“Thanks”

 

Net Banking से संबंधित कुछ FAQ –

  Q.1 ऑनलाइन बैंकिंग कितना आसान है ?
  Ans. ऑनलाइन बैंकिंग एक तरह से Easy To Use है इसी कारण नया व्यक्ति भी सरलता से इसका उपयोग कर सकता है।

  Q.2 ऑनलाइन बैंकिंग से क्या नुकसान है ?
  Ans. ऑनलाइन बैंकिंग में एक खतरा यहां भी रहता है कि अगर कोई आपका अकाउंट हैक कर ले तो वहां आपके बैंक अकाउंट का गलत इस्तेमाल करके पैसा निकालने का कदम भी उठा सकता है।

  Q.3 ऑनलाइन बैंकिंग से क्या लाभ है ?
  Ans. ऑनलाइन बैंकिंग से हमें बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है हम रोज या फिर कभी भी बैंक बैलेंस चेक आराम से कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top