आज हम बात करेंगे BHIM App के बारे में और सीखेगे। गुजरता हुआ वक्त बहुत कुछ सिखा रहा है बहुत कुछ नई चीजों को लेकर आ रहा है हर तरफ परिवर्तन हो रहा नई-नई प्रकार की तकनीकियां आतीं जा रही है। आज का दैनिक जीवन बहुत आसान हो चुका है हम कुछ क्षण में अनेक कार्यों को कम्प्लीट कर सकते हैं क्योंकि अब जो समय चल रहा है इस समय तकनीकी चलन बहुत अधिक है सुबह से लेकर शाम तक ऐसा कोई कार्य नहीं जो तकनीकी सिस्टम के बिना कंप्लीट ना हो हर समय तकनीकों की बहुत जरूरत होती है। आज ऐसे-ऐसे सिस्टम्स मौजुद है जिनके द्वारा सभी कार्य संभव है।
BHIM App भी इन्हीं तकनीकी सिस्टम्स में से एक है आज का विषय BHIM App से ही जुड़ा हुआ है।
हम नीचे BHIM App से संबंधित जानकारियां आसान शब्दों में जानेंगे तो आइये बिना समय गंवाए BHIM App के बारे में सीखते हैं-
विषय-सूची
BHIM App क्या है ?
BHIM App भारत सरकार द्वारा निर्मित एक एप्लीकेशन है। BHIM App ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने स्मार्टफोन की हेल्प से कैशलेस भुगतान कर सकते हैं यहां कैशलैस भुगतान को सुरक्षित, तेज और भरोसेमंद बनाता है मतलब इसके द्वारा पेमेंट करना बहुत Secure होता है इसको विकसित करने के पीछे National Payments Corporation of India (NPCI) का हाथ है। भीम एप्प की खास बात यह है कि ये किसी दूसरी UPI applications एवं bank accounts के साथ बिना समस्या के भुगतान का लेन-देन करने के लिए अच्छा साधन माना जाता है। इसको money transfer के साथ-साथ online Payments के लिए भी जाना जाता है भीम एप्प दूसरे एप्लीकेशन से भिन्न है क्योंकि इसमें कुछ अलग ही बात है किसी अन्य व्यक्ति का अगर यूपीआई में अकाउंट नहीं है तो भीम एप्प के द्वारा आप किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में केवल IFSC code व MMID code की हेल्प से पैसे सीधे उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। भीम ऐप में एक विशेष बात यह भी है कि आप जिसके पास पैसे भेजते हैं उसके अकाउंट नंबर को बार-बार याद नहीं रखना पड़ता है भीम ऐप से पैसे ट्रांसफर करना एक आम बात हो गई है इससे कुछ ही मिनट में ट्रांजैक्शन हो जाता है।
BHIM का पूरा नाम क्या है ?
BHIM का पूरा नाम “Bharat Interface For Money” होता है।
BHIM App के फायदे –
भीम ऐप के उपयोग के द्वारा कुछ फायदे के बारे मे इंफॉर्मेशन हासिल करते हैं जैसे –
• भीम ऐप पर कोई चार्ज नहीं लगता है बिल्कुल फ्री यूज कर सकते हैं।
• भीम एप यूजर फ्रेंडली कि श्रेणी में आती हैं कोई भी व्यक्ति आसानी से यूज कर सकता है।
• भीम एप रियल टाइम में पैसे का ट्रांसफर या रिसीव करने में पूर्ण सक्षम है।
• भीम ऐप जो पेमेंट करने में UPI Id को तो सपोर्ट करता है साथ ही Bank Account Details के विवरण से पेमेंट करने में भी सपोर्ट करता है।
• भीम एप अब बिना इंटरनेट के भी, हम सबकी मदद कर सकता है अर्थात् पैसे का लेन देन कर सकते हैं इसकी स्पष्ट जानकारी नीचे विस्तार से जानते हैं।
BHIM App बिना इंटरनेट के कैसे वर्क करता है ?
पहले के समय में भीम ऐप में इतने फीचर्स नहीं थे पर वर्तमान समय में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं और आजकल तो भीम ऐप में इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होती है इंटरनेट के बिना पैसे का ट्रांजैक्शन हो सकता है।
इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करना है फिर आपके सामने स्वागत नामक स्क्रीन दिखने लग जाएगा जिसमें बहुत सारे विकल्प आएंगे। जैसे- पैसे भेजना, बैलेंस चेक करना, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ये सभी विकल्प मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप भीम एप का यूज बिना इंटरनेट के कर सकते हैं।
BHIM UPI ID कैसे बनाये ?
भीम यूपीआई आईडी बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है जिन्हें अवश्य फॉलो करें।
भीम यूपीआई आईडी बनाना बहुत सरल है केवल कुछ स्टेप्स है जिनके द्वारा कुछ समय में भीम यूपीआई आईडी बन जाएगी आइये सीखते हैं –
1. आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से भीम ऐप को इंस्टॉल करना है फिर ओपन करना है।
2. फिर अपनी मन पसंदीदा भाषा का चुनाव करें।
3. जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है। उसे वेरीफाई करें और जो ओटीपी प्राप्त होता है उसे सत्यापित अवश्य करें।
4. अब आपको केवल UPI PIN सेट करना है। यूपीआई पिन सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी होता है। आप जब ट्रांजैक्शन करते हैं तब यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है। इसलिए यूपीआई पिन को पर्सनल रखें किसी के साथ साझा न करें।
5. इसके बाद आपकी BHIM UPI ID पूर्णता रेडी हो चुकी है।
BHIM App के माध्यम से क्या क्या कार्य कर सकते हैं ?
BHIM App के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं नीचे कुछ निम्नलिखित जानकारियां दर्शाई गई है जिनके द्वारा जानते हैं कि भीम ऐप क्या-क्या कार्य में मदद कर सकता है।
• भीम एप के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस किसी भी समय चेक कर सकते हैं।
• भीम एप के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती हैं।
• आप भीम एप के द्वारा बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग इत्यादि का पेमेंट घर बैठे आराम से कर सकते हैं।
• भीम एप की मदद से आप केवल कुछ समय में अपने दोस्त, परिवार वालों के साथ पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं।
• आपको भीम एप bank account to bank account पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।
• मूवी टिकट, बस टिकट, रेलवे टिकट इनके लिए आपको भागा दौड़ी नहीं करना पड़ता है केवल भीम ऐप से कुछ समय में बुकिंग हो जाती है।
यहां भी जाने –
Electronic Payment System क्या है? पूरा जाने।
सारांश –
हमें आशा ही कि आपको BHIM App की सभी जानकारियां पसंद जरूर आई होगी व समझाने में भी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा होगा। अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भीम ऐप से रिलेटेड प्रश्न है तो आप निसंकोच होकर Comment करके जरूर पूछ सकते हैं और यहां लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।
“Thanks To All”
BHIM App से संबंधित कुछ FAQ –
Q.1 भीम ऐप से क्या क्या कर सकते हैं ?
Ans. भीम एप के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, मूवी टिकट, बस टिकट, रेलवे टिकट इत्यादि का पेमेंट घर बैठे आराम से कर सकते हैं।
Q.2 भीम एप का मालिक कौन है ?
Ans. भीम एप भारत सरकार द्वारा निर्मित एक एप्लीकेशन है।
Q.3 बिना इंटरनेट के मैं पैसे कैसे भेज सकता हूं ?
Ans. भीम एप अब बिना इंटरनेट के भी, हम सबकी मदद कर सकता है अर्थात् पैसे का लेन देन कर सकते हैं।