WWW वर्ल्ड वाइड वेब क्या है? पूरा जाने।

दोस्तों आज का विषय बहुत ही unique है। जिसका इंटरनेट से बहुत लगाव है। आपको इस विषय के बारे में जानकारी बहुत अच्छे से समझ में आएगी क्योंकि हमारी ज्यादातर कोशिश यही है कि हम आपको आसान से आसान शब्दों में समझाने की पूरी कोशिश करें।
तो चलिए दोस्तों बिना Time waste करें आज के विषय के बारे में बात करते हैं –

 

WWW का परिचय –

WWW यह शब्द आपने कभी सुना होगा या देखा होगा। ज्यादातर यह शब्द इंटरनेट पर ही देखने को मिलता है। वह भी अक्सर वेबसाइट के सामने ही लिखा होता है। इंटरनेट आज के लोगों की जरूरत बन चुका है। यह शब्द भी इंटरनेट सेवा से ही जुड़ा हुआ है। WWW एक ग्लोबल इंटरनेट सेवा है। जिसका इंटरनेट के द्वारा उपयोग करते हैं।

यहां किसी भी एक वेबसाइट व इंटरनेट पर उपस्थित डाक्यूमेंट्स, वेब पेज, इमेज, वीडियो इत्यादि को संग्रहित और उन्हें व्यवस्थित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसके बारे में तो यह भी कहा जाता है कि जब इंटरनेट की starting हुई थी तबसे इसका use इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा है।
आइये WWW के बारे में और भी बहुत सी जानकारी है। जिन्हें नीचे विस्तार से दर्शाया गया है –

 

WWW क्या है ?

WWW जिसका पूरा फुल फॉर्म “World Wide Web” होता है। इसको इंटरनेट का एक खास हिस्सा माना जाता है। World Wide Web के अस्तित्व में आने से पहले इंटरनेट का प्रयोग करना और उसमें किसी भी विषय पर सूचनाओं को खोजना तथा डाउनलोड करना बहुत मुश्किल होता था। इसके लिए विशेष Tools की आवश्यकता होती थी। परंतु उनमें प्रशिक्षण लेना पड़ता था इतना ही नहीं किसी सूचना को पाने के लिए कई स्तरो से गुजर ना भी पड़ता था। परंतु WWW ने इंटरनेट के उपयोग को बहुत ही सरलता में बदल दिया है।
यह Users को इंटरनेट के द्वारा संचार करने की, जानकारी खोजने की और साझा करने की अनुमति प्रदान करने में सक्षम होता है।
वेब पेज के द्वारा जो इंटरनेट उपयोगकर्ता होते हैं उनको एक तरह से Latest एवं Modified जानकारियों के साधन से जुड़ने का एक खास मौका मिलता है।

 

WWW का इतिहास –

WWW का इतिहास बहुत प्राचीन है। यह बात सन् 1989 की है। जब टीम बर्नर्स-ली ने सर्न के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटिंग फॉर फिजिक्स (Electronics and Computing for Physics) विभाग को वर्ल्ड वाइड वेब की परियोजना का एक प्रस्ताव भेजा लेकिन पहले उस प्रस्ताव को अधिक स्वीकृति नहीं मिल सकी। तब उन्होंने अपने मित्र Robert Cailliao के साथ मिलकर उस प्रस्ताव की स्वीकृति के कारणों पर विचार किया तथा कुछ सुधार करने के साथ उस प्रस्ताव को फिर से प्रस्तुत किया।
इस बार वहां प्रस्ताव स्वीकार हो गया एवं वर्ल्ड वाइड वेब को आधिकारिक तौर पर प्रारंभ किया गया। इन्ही कारणों से टीम बर्नर्स-ली को वर्ल्ड वाइड वेब का जनक (The Father of World Wide Web) कहां जाने लगा।

सन् 1991 में वर्ल्ड वाइड वेब को इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं के लिए चुनाव कराया गया था।

 

WWW कैसे कार्य करता है ?

WWW (World Wide Web) एक विश्व स्तर की इंटरनेट सेवा होती है। जो इंटरनेट के उपयोग से दुनिया भर में जुड़े सभी वेबसाइटों, डॉक्यूमेंटों, और अन्य संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए तत्पर होती है।
WWW का कार्य खासकर तीन तत्वों पर अत्याधिक निर्भर होता है‌ –

 HTML
 HTTP
 URL

  • HTML –

Hypertext Markup Language (HTML) का प्रयोग इंटरनेट पर वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है। इसमें एक मार्कअप भाषा होती है। जिसके अंदर पहले से ही परिभाषित Tags होते हैं। जिनका उपयोग करके वेब पेजो को बनाते हैं। इसमें एक से अधिक वेब पेजों को आपस में लिंक करने की सुविधा होती है। जिसे हाइपरलिंक कहते हैं।

 

  • HTTP –

Hypertext Transfer Protocol (HTTP) यह इंटरनेट पर सूचनाओं को स्थानांतरित करने का एक प्रोटोकोल है। इसी प्रोटोकोल के उपयोग ने बाद में वर्ल्ड वाइड वेब को जन्म दिया था। यहां किसी क्लाइंट और किसी सर्वर के बीच के अनुरोध और उत्तर का प्रोटोकॉल होता है।

 

  • URL –

Uniform Resource Locator (URL) किसी वेबसाइट का अद्वितीय नाम या पता, जिससे उसे इंटरनेट पर जाना, पहचाना और उपयोग किया जाता है।
उसको URL का रूप कहते हैं। इसकी सहायता से ब्राउज़र प्रोग्राम उस सर्वर तक पहुंचाता है। जहां वह फाइल या वेबसाइट स्टोर की गई होती है।
किसी भी वेब ब्राउज़र को जब URL एड्रेस दिया जाता है तो वहां उससे संबंधित सूचनाओं को एक्सेस करने में सक्षम होती है।

 

WWW की विशेषताएँ –

WWW की कई विशेषताएं होती है जो इंटरनेट के द्वारा उपयोगकर्ताओं को कई तरह की सेवाएं और संसाधनों तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करती है। कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है –

  ✧ वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर के अनेक उपयोगकर्ताओं को एक साथ जोड़ने का गुण रखता है।

  ✧ वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन होता है। जिस पर सभी विषय से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध होती है।

  ✧ वर्ल्ड वाइड वेब में सामग्री हाइपरटेक्स्ट फॉर्मेट में स्थित होती है। जिसमें पाठ, छवियाँ, वीडियो, ऑडियो और कोई से भी अन्य मल्टीमीडिया तत्व शामिल हो सकते हैं।

  ✧ वर्ल्ड वाइड वेब की मदद से online study, online payment, online shopping एवं online work इत्यादि सुविधाएं प्रदान होती है जिनका उपयोग करना संभव है।

  ✧ वर्ल्ड वाइड वेब की मदद से आप क्षण सेकेंड में दुनिया भर की किसी भी घटना को जान सकते हैं व देख सकते हैं।

 

निष्कर्ष –

WWW में सूचनाओं को वेबसाइटो पर रखा जाता है। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे सूचनाएं इंटरनेट पर सरलता से खोजी जाती है। पहले के समय में इंटरनेट का उपयोग करना बहुत ही मुश्किल होता था परंतु WWW के विकसित होने से इंटरनेट भी आसान होने लगा। आज इंटरनेट का Use करना बहुत ही आसान है।
दोस्तों हमें आशा है कि आपको WWW के बारे में जानकारी पसंद जरूर आई होगी। मैंने अपनी तरफ से आपको आसान से आसान शब्दों में जानकारी समझाने की पूरी कोशिश करी है।

इन सभी जानकारी को अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपका कोई सा भी प्रश्न है तो निसंकोच होकर नीचे comment में जरूर बताएं।

“Thanks For Everyone’s”

 

Leave a Comment