Windows 7 क्या हैं ? इसकी विशेषताएं बताइये।

Windows 7 एक Computer Operating System हैं। जिसको Microsoft Corporation ने विकसित किया है। इसको 22 October 2009 में release किया गया था और Windows vista का Successor (उत्तराधिकारी) हैं।
Windows 7 मे user interface मे काफी Improvements (सुधार) किया गया था। जैसे aero peek , aero snap जिसके कारण Multitasking बहुत ही आसान हुआ था। और इसका use आज भी बहुत से लोग करते हैं यहां एक बहुत ही प्रसिद्ध Operating System है। जिसको Microsoft ने 14 जनवरी 2020 तक Full Support किया गया था।
Window 7 मे बहुत से Improvement Performance , Stability व Security Features उपलब्ध है। windows 7 के अंदर आपको Taskbar, Start menu , Windows explorer , Action center इत्यादि जैसे features मिलते हैं।
आइये तो दोस्तों हम बिना आपका time waste करें सभी जानकारियों को अच्छे से समझाने का प्रयास करते हैं –

 

Windows 7 क्या है ?

Windows 7 एक ऐसा वर्जन है। जो मुख्य रूप से hardware और software के साथ balance बनाए रखने के लिए design किया जिसके कारण इसके प्रदर्शन में सुधार हुआ यहां Microsoft Windows की 7th Generation का एक वर्जन है। इस वर्जन में Taskbar और Notification Area जैसे Features में बहुत बदलाव किया गया और साथ ही इसमें Improved File Management , Faster Boot Time Enhanced, Multimedia Experience आदि जिनका Performs काफी अच्छा रहा है।
Windows 7 मे एक और Important फीचर्स था। जिसमें Windows XP Mode भी उपलब्ध था। जिसकी Help से पुराने Programs और Application को भी चलाया जा सकता है। Windows 7 के बाद Microsoft ने Windows 8 एवं Windows 10, Windows 11 भी रिलीज किए ये सभी वर्जन Windows 7 से कई Improvements व New Features के साथ आये जिनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।

 

Windows 7 की विशेषताएं –

Windows 7 की विशेषताएं तो बहुत-सी है पर कुछ विशेषताएं निम्नलिखित है आइए जिनके बारे में और विस्तार से जाने –

1) User Interface :

Windows 7 मे एक नया user interface था जो कि Vista से बहुत बेहतर था इसमें आप जैसे अपने taskbar को customize कर सकते है और aero peek जैसे New फीचर्स भी Available हैं।

2) Performance :

Windows 7 कि परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका परफॉर्मेंस Vista से बेहतर था। इसके अंदर जो Operating System था। वह बहुत ही Smooth व Fast था।

3) Security :

Windows 7 मे जो Security के Features है। वे सभी features new है जैसे bit locker एवं app locker इसके साथ ही ये Windows defender और Windows firewall जैसे फीचर्स pre-installed security tools के साथ आते हैं।

4) Snap :

इस Features में आप अपने Screen को मल्टीपल Sections में Divide कर सकते हैं और जो भी अलग-अलग Application हैं। उनको आप अलग-अलग Sections में Open कर सकते हैं।

5) Home Group :

Home Group नाम के फीचर्स की मदद से आप अपने घर के जितने भी ‌Computers है। उन सभी को एक ही नेटवर्क से जोड़ सकते हैं तथा उसमें कोई सी भी Files व Printers को शेयर कर सकते हैं। जो बहुत ही आसान है।

6) Jump Lists :

इस फीचर्स से आप अपनी जो भी पसंदीदा Applications और Recently ओपन Files को Taskbar कि सहायता से Access कर सकते हैं।

7) Windows Media Centre :

इस Features की हेल्प से आप संगीत, वीडियो और फोटो को एक साथ एक ही जगह पर Manage और Access कर सकते हैं।

8) Libraries :

Windows 7 मे एक न्यू Features था। जिसे Libraries के नाम से जाना जाता है। ये आपकी Files और Folders को Organize करने के लिए बहुत ही उपयोगी है।

ये कुछ Windows 7 की विशेषताएं है। जिसके कारण यहां बहुत famous हुआ तथा लोगों की पसंद भी बनने लगा लेकिन समय के साथ-साथ Windows के वर्जन बदलते रहते हैं। Microsoft ने 14 जनवरी 2020 को इसको Support करना बंद कर दिया और नए वर्जन के साथ एक शानदार Entry की।

 

Windows 7 Hardware Requirements –

Windows 7 के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं निम्नलिखित है –
• 1 GHz processor (32- or 64-bit)
• 1 GB of RAM (32-bit) or 2 GB of RAM (64-bit)
• 16 GB of available hard disk space (32-bit) or 20 GB (64-bit)
• DirectX 9 graphics device with WDDM 1.0 or higher driver

 

Windows 7 के प्रकार –

Windows 7 एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके प्रकार निम्नलिखित है –

1) Windows 7 Starter-

यहां वर्जन उन‌ Users के लिए है जो कि कम Resources (संसाधनो) वाले कंप्यूटर पर काम करते हैं। इसमें ऐसे Basic वर्जन है।
जो ज्यादातर Net Books के साथ शामिल होते हैं। जैसे : Multiple Monitor Support एवं Windows Aero

2) Windows 7 Home Basic-

यहां वर्जन उन Users के लिए होता है। जो Domestic use (घरेलू उपयोग) के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। मतलब इसमें सीमित सुविधाएं होती है तथा यहां केवल साधारण उपयोग के लिए ही उपलब्ध होता है।

3) Windows 7 Home premium-

यह वर्जन Domestic(घरेलू) Users के लिए होता है। जो अधिक सुविधाजनक फीचर्स के साथ Windows का use करना चाहते हैं।

4) Windows 7 Professional-

ये वर्जन Professional (व्यवसायिक) Users के लिए होता है। जो Windows के उच्चतम Convenient (सुविधाजनक) फीचर्स का use करना चाहते हैं। इसमें आधुनिक सुविधा देखने को जरूर मिलती है।

5) Windows 7 Ultimate-

इस वर्जन की बात सबसे ही अलग है। यह वर्जन सभी सुविधाओं के साथ में आता है एवं सभी Users के लिए Available भी होता है।

6) Windows 7 Enterprise-

इस वर्जन को जो बड़े-बड़े Business (व्यवसाय ) होते हैं। उन Business के लिए इसको बनाया गया हैं। तथा ये बहुत सारी Special (विशेष) सुविधाओं को शामिल करता है। जैसे कि Beat Locker व App Locker

 

निष्कर्ष –

Windows 7 एक विश्वासनीय‌ और व्यापक रूप से use किया जाने वाला Operating System था। पर अब यह Microsoft द्वारा समर्थित नहीं है। यह ऐसा Operating System था जो लोगों को बहुत पसंद आया था।
आज present time मे भी कुछ persons इसका उपयोग कर रहे हैं तथा यहां उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है। Windows 7 जिसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
दोस्तों हमे आशा है कि आपको “Windows 7” के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों, परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

“Thanks to All”

Advertisement

Leave a Comment