ऑनलाइन शॉपिंग क्या है? E-Shopping के फायदे और नुकसान बताइये।

E-Shopping एक ऐसा विषय है जो वर्तमान युग में बहुत लोकप्रियता हासिल कर चुका है। आजकल तो ऐसे-ऐसे सिस्टमस आ चुके हैं। कि जिनकी वजह से हमें भागा‌ दौड़ी वाला काम करना ही नहीं पड़ता है।

वर्तमान समय में आपके लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जिनका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

E-Shopping भी इन्हीं सुविधाओं में से एक है। ये भी कह सकते हैं कि इसने खरीदारी को बहुत ही आसान बना दिया है। आज का विषय E-Shopping है। जिसके बारे में आसान शब्दों में जानने की पूरी कोशिश करते हैं।


तो आइए Friends नीचे विस्तार से जानते हैं –

 

E-Shopping क्या है ?

E-Shopping अथवा Online Shopping, Electronic commerce का एक विशेष रूप होता है जिसमें डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक वस्तु या सेवाओं को विक्रेता (Seller) से खरीद सकता है।

आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में काफी समय की बचत होती है। साथ ही घर बैठे आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं।
आज के समय में किसी के पास मार्किट जाने का बिल्कुल टाइम नहीं होता है सभी लोग किसी न किसी काम में व्यस्त है। कहने का मतलब कि इस व्यस्त जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वहां अपनी जरूरत चीजों की खरीदारी कर सके। किन्तु ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी चीज चुन सकते हैं। बिना समय की चिंता किए, बिना किसी परेशानी के अपनी मनपसंद वस्तु को आराम से खरीद सकते हैं।

ई-शॉपिंग में Online Payment अथवा Cash on delivery की सुविधा भी मिलती है साथ ही जो आपके द्वारा खरीदी गई सामग्री होती है। वहां आपके अनुसार बताये गए पते पर डिलीवरी भी हो जाती है।

 

Online Shopping के फायदे –

ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ फायदे निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते है –

  1) ऑनलाइन शॉपिंग कहीं भी किसी भी समय पर की जा सकती है।

  2) ऑनलाइन शॉपिंग में प्रोडक्ट की कीमत काफी अच्छी और कम होती है।

  3) ऑनलाइन शॉपिंग में कई प्रकार के प्रोडक्ट एवं कई सारे ब्रांड्स होते हैं। आप कोई-सा भी प्रोडक्ट जो आपको पसंदीदा हो उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

  4) ऑनलाइन शॉपिंग में हर एक प्रोडक्ट को दूसरे प्रोडक्ट से आसानी से कंपेयर कर सकते है तथा प्रोडक्ट की price भी दूसरे प्रोडक्ट के साथ कंपेयर कर सकते हैं।

  5) ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहीं भी आसानी से गिफ्ट भेज सकते हैं।

  6) ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको कहीं लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है और आप कम समय में आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं।

  7) कई प्रकार के ऑनलाइन शॉप्स डिस्काउंट कूपन की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

  8) आपके द्वारा बताए गए एड्रेस पर आपके सामान की आसानी से डिलीवरी हो जाती है।

  9) अगर आपको प्रोडक्ट पसंद ना आए तो आपको change करने की सुविधा भी मिलती है।

 

Online Shopping के नुकसान –

ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कुछ स्थितियों में नुकसान होने की संभावना भी होती हैं।

 1) ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये आप प्रोडक्ट की price और quality तो चेक कर सकते हैं परंतु प्रोडक्ट को अच्छे से देख कर और छू कर नहीं खरीदते सकते हैं।

 2) ऑनलाइन शॉपिंग करने में बार-बार सामान लौटाना या विनिमय करना आपके लिए कठिन साबित हो सकता है।

 3) ऑनलाइन शॉपिंग में प्रोडक्ट लेने के बाद आपको उसका इंतजार करना पड़ता है।

 4) ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा प्रोडक्ट की डिलीवरी कम से कम 2 से 3 दिन में होती है और कभी-कभी प्रोडक्ट पहुँचने में उससे भी ज्यादा समय लग जाता है।

 5) ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर आपके प्रोडक्ट में कोई भी खराबी आती है तो अपरिचित विक्रेता जिनसे आप पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं वो आपकी मदद कर भी सकते हैं या फिर नहीं भी कर सकते हैं।

 6) अक्सर सामानों पर कभी-कभी डिलीवरी करने का चार्ज भी जोड़ दिया जाता है। जिससे offline की अपेक्षा online सामान मंगाने पर काफी पैसा खर्च हो जाता है।

 7) ऑनलाइन शॉपिंग के साधनों पर फ्रॉड कंपनियों के प्रोडक्ट भी उपलब्ध हो सकते हैं। कई बार न्यू वेबसाइट के द्वारा आपको ज्यादा आकर्षक और डिस्काउंट ऑफर्स का लालच देकर जाल में फंसाया जाता है इसलिए सावधानी बरते।

 

Online Shopping करते समय कुछ ध्यान देने योग्य बातें –

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग करने से पूर्व आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जो आपकी खरीदारी को ओर भी सुरक्षित बनाती है जिन्हें निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं –

 • जब आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको एक सुरक्षित वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।

 • हमेशा सावधानी के साथ खुद की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड विवरण, बैंक खाता आदि जानकारी भरोसेमंद और सुरक्षित वेबसाइट पर ही दे।

 • प्रोडक्ट को खरीदने से पहले Reviews और Ratings की जांच अवश्य कर लेना चाहिए।

 • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त Online Payment के साथ Cash on delivery का चुनाव देने वाली साइट्स का उपयोग आपके लिए लाभकारी हो सकता है खासकर कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन का उपयोग करें।

किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट में अपना अकाउंट बनाते समय एक अच्छे मजबूत पासपोर्ट का यूज़ करें। जिससे Hackers द्वारा अकाउंट चोरी, ऑनलाइन भुगतान की चोरी इत्यादि मामलों से आप सुरक्षित रह सकते हैं।

 

Online से क्या-क्या खरीद सकते हैं ?

ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से आप दैनिक जीवन की या अन्य कोई सी भी चीज मंगवा सकते हैं। जैसे- Clothes, Smartphone, Laptop, Television, Camera, Books, Watch, Eyeglasses इत्यादि यहां तक की किचन के लिए भी बहुत सारे प्रोडक्ट होते है। बर्तन, गैस, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, डेकोरेशन प्रोडक्ट जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करके मंगवा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा आप कई प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं छोटे से लेकर बड़े प्रोडक्ट भी अच्छे दाम में मिल जाते हैं।
कुछ पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग के प्लेटफार्म:- Amazon, Flipkart, Myntra, Jabong etc हैं।
आज के समय में बहुत सारे persons इन सुविधाओं को बहुत पसंद करते हैं।

 

निष्कर्ष – Conclusion –

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि E-Shopping या Online Shopping कितना महत्व रखता है।
आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपको अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।

”Be safe Be alert”

 Thank you

 

Online Shopping से सम्बंधित कुछ FAQ –

  Q .1 ई शॉपिंग क्या है ?

  Ans. E-Shopping अथवा Online Shopping, Electronic commerce का एक विशेष रूप है जिसमें डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक वस्तु या सेवाओं को विक्रेता (Seller) से खरीद सकता है।

  Q .2 ऑनलाइन शॉपिंग के उदाहरण क्या है ?

  Ans. ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा आप कई प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। उदाहरण है जैसे- Clothes, Watch, Eyeglasses इत्यादि।

  Q .3 Online Shopping से क्या फायदे हैं ?

  Ans. ऑनलाइन शॉपिंग में प्रोडक्ट की कीमत काफी अच्छी और कम होती है एवं कस्टमर को Online Payment और Cash on delivery की सुविधा भी मिलती है।

 

यहां भी जाने –

Electronic Payment System क्या है? पूरा जाने।

 

Advertisement

Leave a Comment