राधिका मरचेंट के लहंगे को बनाने में – 5700 घंटे का समय लगा। जाने ऐसी क्या खूबी है इस लहंगे में

राधिका मरचेंट जो कि अंबानी परिवार की सदस्य बहुत जल्द ही बनने वाली है। इनकी शादी अनंत अंबानी के साथ बहुत जल्द ही होगी अभी इनके अनंत अंबानी के साथ प्री वेडिंग हुई है शादी का टाइम अभी थोड़ा दूर है। इससे पहले एक चौंकाने वाली बात सामने आती है कि अंबानी के छोटे बेटे की वाइफ यानी कि राधिका मरचेंट ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में वहां कौन सा लहंगा पहना जिसकी खूबी खुद डिजाइनर ने बताई। बताया यहां भी जा रहा है कि 5700 घंटे उस लहंगे को बनाने में लगे। अब यहां कैसा लहंगा हो सकता है यह प्रश्न कहीं ना कहीं आप सभी के मन में जरूर आया होगा। आखिर राधिका मरचेंट के इस लहंगे को बनाने में 5700 घंटे का ही टाइम क्यों लगा। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश और विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पार्टिसिपेट किया। रिहाना ने अपना जलवा दिखाया तो वही तीनों खानों ने भी एक अलग माहौल बना दिया था। पर इसी सेलिब्रेशन के बीच अंबानी के घर की सबसे छोटी बहू राधिका मरचेंट ने अपने फैशन सेंस से सभी को किया सरप्राइज।

 

राधिका मरचेंट के लहंगे को बनाने में – 5700 घंटे का समय लगा

सेलिब्रेशंस के टाइम राधिका मरचेंट ने स्टील ब्लू कलर का 300,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित लहंगा पहना। इस लहंगे को पहन राधिका ने सभी सेलिब्रिटीज का ध्यान अपनी ओर बटोर लिया। इस लहंगे को तैयार करने में 5700 घंटे का टाइम लगा है। इसकी जानकारी स्वयं डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसको मैच करने के पीछे राधिका का ही सिलेक्शन रहा है डायमंड कट वर्क ब्लाउज के साथ राधिका ने इस रॉयल लेंगे का कलेक्शन तैयार करवाया। सेलिब्रेशन में राधिका के गले में टू लेयर हीरे का नेकपीस दिखा। इस लहंगे के साथ उन्होंने इस टू लेयर हीरे का नेकपीस पहना जिससे उनका लुक ओर भी ब्यूटीफुल लगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स, एक मांग टीका, डायमंड चूड़ी और अंगूठियां के साथ अपने यूनिक लुक को प्री वेडिंग के लिए तैयार किया।
मेकअप में राधिका मरचेंट ने ग्लीटरी आईशैडो का चयन किया। वही सॉफ्ट टोन लिपस्टिक, हाइलाइटेड चीक बोंस साथ में ओपन हेयर जो उनको और भी निखर रहे थे।

Advertisement

Leave a Comment