UPI ATM क्या है? इसके द्वारा किस तरह से पैसे निकाल सकते है?

UPI ATM वैसे तो यहां एटीएम की तरह ही वर्क करता हैं। मतलब जिस प्रकार एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं। उसी प्रकार यूपीआई एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। परंतु इसमें कुछ अलग ही बदलाव देखने को मिले। जिसका किसी भी व्यक्ति ने आइडिया नहीं लगाया होगा। टेक्नोलॉजी में निरंतर वृद्धि हो रही है और यही टेक्नोलॉजी हम सभी के कार्य को इतना आसान बना देती है कि घंटों का काम कुछ ही मिनट में कंप्लीट हो जाता है। यूपीआई एटीएम की बहुत ही सिंपल मेथड है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका यूज कर सकता है तो चलिए दोस्तों इसकी और अधिक जानकारियां जानते हैं-

 

UPI ATM क्या है?

UPI ATM इसको एक तरह से White Label ATM (WLA) कह सकते हैं। क्योंकि यहां मुख्य रूप से कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा हैं। मतलब इसमें किसी भी प्रकार के कार्ड या ओटीपी जनरेट की जरूरत नहीं होती है।
दोस्तों आप सभी ने देखा होगा कि जब हम एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हमें एटीएम कार्ड की बड़ी जरूरत होती है। एटीएम कार्ड को साथ रखने का झंझट रहता है परंतु यूपीआई एटीएम में ऐसा नहीं है। आपको कार्ड रखने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यूपीआई एटीएम यूपीआई आईडी के समांतर ही वर्क करता है। आप इस टेक्नोलॉजी द्वारा बिना कार्ड के और कम समय में कैश निकाल सकते हैं।

 

UPI ATM के द्वारा किस तरह से पैसे निकाल सकते है?

UPI ATM के माध्यम से पैसे निकालना बहुत आसान है। कुछ सिंपल सी स्टेप जिनके द्वारा आप जान सकेंगे आइये विस्तार से जानते हैं-

1. दोस्तों सर्वप्रथम आपको यूपीआई एटीएम मशीन में “UPI Cardless Cash” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2. अब आपको अमाउंट का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमें से आपको जितने पैसे निकालने हैं। उतने पर चयन करना होगा।
3. अमाउंट का चयन करने के बाद यूपीआई एटीएम की स्क्रीन पर एक QR code आएगा।
4. इस QR code को आप स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई एप से स्कैन कर सकते हैं।
5. जब स्कैन कंप्लीट हो जाएगा तब यूपीआई पिन दर्ज कर दीजिए।
6. फिर अंत में एटीएम से आपके पैसे आसानी से निकल जाएंगे।

 

UPI ATM को किसने प्रारंभ किया?

यूपीआई एटीएम को hitachi कंपनी ने शुरू किया है। यहां भारत का पहला ऐसा यूपीआई एटीएम है जो वाइट लेवल (WLA) पर आधारित है।

 

White Label ATM का मतलब-

वाइट लेवल एटीएम का अर्थ- जो एटीएम मशीनें है। उनका स्वामित्व, रखरखाव और संचालन जैसा दायित्व
Non-Banking (गैर-बैंकिंग) सर्विस प्रोवाइडर पर होता है। इसी को ही वाइट लेवल एटीएम (WLA) कहते हैं।

 

Leave a Comment