आज के दौर में निरंतर हैकिंग की संख्या में वृद्धि हो रही है। हैकिंग के कारण न जाने कितने लोग कई सारी मुसीबतों से जूझ रहे हैं। इसका मुख्य कारण है। हम सभी की लापरवाही क्योंकि हमारे Device का control हमारे हाथों में रहता हैं और डिवाइस की पूरी जिम्मेदारी भी हमारे ही हाथों में रहती है कि हम कैसे Device को ऑपरेट करते हैं। कैसे Device की Security के विषय में ध्यान रखते हैं। अक्सर लोगों के पास इतना टाइम कहां है कि वे विशेषकर कंप्यूटर की सुरक्षा पर ध्यान दे सकें।
Spyware क्या है? इसके प्रकार और बचाव।
दोस्तों आपके द्वारा अपने Device की Security पर ध्यान देने से आप एक बड़ी परेशानी से बच सकते हैं। आजकल कंप्यूटर में ऐसे-ऐसे वायरस अपने आप run करते हैं। जिनके बारे में User को ज्ञात भी नहीं होता है।
कब आपके Device में वायरस चुपके से आ जाए आपको मालूम भी नहीं चलेगा और आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।
आज के Artical में हम Spyware वायरस से संबंधित जानकारी हासिल करेंगे तो आइए दोस्तों और जानते हैं –
विषय-सूची
Spyware क्या है ?
Spyware ऐसे Software के ग्रुप में आता है। जो Computer के अंदर install होने के बाद Computer में से व्यक्तिगत और अन्य कई प्रमुख जानकारियों को इकट्ठा करते है तथा उसके बाद Software बनाने वाले को भेज देते है। Spyware का यूज कई विशेष उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
आम तौर पर इसका Target आपके इंटरनेट पर यूज हो रहे डेटा को ट्रैक करना और बेचना, आपके क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते की जानकारी कैप्चर करना या फिर आपकी व्यक्तिगत पहचान चुरा लेना। यह कार्य करने के लिए Spyware अदृश्य होकर आपकी इंटरनेट गतिविधि पर नजर रखता है। आपके login और Password की जानकारी को ट्रेक करता है और आपकी संवेदनशील जानकारी पर जासूसी करता है। कुछ प्रकार के Spyware अतिरिक्त सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते है और आपके डिवाइस पर सेटिंग्स Change कर सकते हैं।
इसलिए स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षित Password का यूज करना और अपने डिवाइस को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। Spyware की उपस्थिति विशेष तौर पर यूजर्स से छिपी होती है। विशिष्ट रूप से Spyware चुपके से यूजर्स के पर्सनल कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया जाता है।
कभी-कभी Spyware सार्वजनिक कंप्यूटर के Owner द्वारा भी इंस्टॉल किए जाते हैं मतलब जिससे गुप्त रूप से किसी अन्य यूजर्स पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।
Spyware के प्रकार –
Spyware के प्रकार कई तरह के होते हैं। कुछ प्रकारों को निम्नलिखित माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –
1. Adware
2. System monitors
3. Tracking cookies
4. Trojans
1. Adware-Adware :
पहले किसी डिवाइस में Install होता है। फिर विभिन्न प्रकार के Ads को दिखाता है एवं उनसे revenue (आय) कमाने की कोशिश करता है। एडवेयर अन्य किसी फाइल के माध्यम से कंप्यूटर में अपनी जगह बना लेता है एवं फिर आपका कंप्यूटर अपने आप Ads दिखाने लग जाता है। यह ज्यादातर जो व्यक्ति Crack Application का यूज करते हैं। उसके द्वारा कंप्यूटर में प्रवेश करता है। एडवेयर के load के कारण आपका कंप्यूटर का processor धीमा हो जाता है।
2. System Monitors :
System Monitors यहां अपने आप में बहुत डेंजरस होता है। आपके डिवाइस में पूरे दिन की जो भी गतिविधियां (Activities) आपके द्वारा होती हैं। उसे चुराकर third party को भेजना सिस्टम मॉनिटर्स का खास मकसद होता है। आप जैसे- अपने दोस्तों के साथ ईमेल्स, डाक्यूमेंट्स, चैट, इत्यादि क्रिया करते हैं या फिर जिस किसी भी Websites को ओपन करते हैं। इन सभी जानकारी को System Monitors बिना आपकी मर्जी के Third Party को सौंप देता है।
3. Tracking Cookies :
Tracking Cookies इसका काम यह होता है कि जब यूजर्स ब्राउज़र ओपन करता है। तब ये browsers के Cookie को सेव करता है तथा बाद में उन Cookie को बेच देता है। अर्थात् जैसे आपने एक Website को ओपन कर लिया फिर ओपन करते ही आपके सामने एक pop up windows message का ऑप्शन आ जाएगा। जिसमें allow cookies लिखा होता है। यह Spyware का ही एक रूप होता है। जिसका यूज marketing purposes (विपणन उद्देश्यों) के लिए किया जाता है।
यह third party marketing agency को आपकी web activities और search activities को प्रदान करता है।
4.Trojans :
यह एक खतरनाक Malware के रूप में होता है। यहां आपके कम्प्यूटर में पहचान छुपा के आता है। जब आप इन्टरनेट का यूज करते है मतलब आपने किसी Website पर Visit किया और आप वहां पर किसी Advertisement पर क्लिक कर देते हैं तो Trojan Malware आपके कम्प्यूटर में उसके जरिये आ सकता है और आपको इसके बारे में ज्ञात भी नहीं होगा तथा आपका System पूरी तरह से खराब हो जायेगा।
ये बहुत सारे सॉफ्टवेयर के रूप में इन्टरनेट पर मौजूद रहते है। यदि ये आपके कम्प्यूटर में आ जाए तो ये आपके Computer प्रोसेसर को slow कर देते है। साथ ही ये एक दरवाजा ऐसा ओपन कर देते है जिससे ज्यादा से ज्यादा Virus और Worms आपके कम्प्यूटर में आ जाए।
Spyware से अपने System को कैसे बचाए –
Spyware से अपने System को सुरक्षित रखने के लिए कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित दिए गए हैं जो आपके डिवाइस में Spyware को रोकने में बहुत सहयोग कर सकते हैं –
1) Use Antivirus Software –
Antivirus Software आपके सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है। जिससे स्पाइवेयर और अन्य खतरनाक वायरस आपके सिस्टम में प्रवेश ना कर सके अपने सिस्टम में उच्च-गुणवत्ता वाले Antivirus Software का ही उपयोग करना चाहिए और नियमित रूप से इसे अपडेट करते रहें।
2) Update The System –
System Update के बारे में अक्सर चैक करते रहना चाहिए क्यूंकि निरंतर System में Update आते रहते हैं तथा वे सुरक्षा सुधारों को संशोधित करने के लिए जारी किए जाते हैं। आपके सिस्टम को एक सुरक्षित मोड में रखने के लिए विंडोज या अन्य आपरेटिंग सिस्टम की सभी नवीनतम अपडेट इंस्टॉल करते रहे।
3) Use Firewall –
फ़ायरवॉल सिस्टम को अनधिकृत नेटवर्क से बचाने में माहिर होता है और जो वायरस पहले से कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद होते हैं। उन्हें destroy कर देता है। फायरवॉल एक दीवार की तरह होता है जो इंटरनेट के द्वारा आ रहे वायरस को रोकने में मदद करता है। आपके सिस्टम में एक फ़ायरवॉल सक्षम करें और उसे अपडेट रखें।
4) Increase Vigilance (सतर्कता बढ़ाएं) –
इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से यूज करने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। विशेषतः किसी भी Ads पर क्लिक न करें, संदेशों द्वारा आपको अज्ञात लिंक या फ़ाइलें मिलें तो उसको तुरंत इग्नोर करें और वेबसाइटों को ध्यान से चुनें।
5) Use Popup Blocker –
Popup Blocker भी कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। जब आप किसी browser को browse कर रहे होते हैं तब आपके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस के आने के chance बहुत ज्यादा होते है।
Popup Blocker आपके डिवाइस में किसी भी तरह के वायरस को आने से रोकता है।
Spyware को खतरनाक क्यों माना जाता है ?
दोस्तों आपके मन में एक प्रश्न होगा कि Spyware को खतरनाक क्यों माना जाता है ? देखा जाए तो कोई-से भी वायरस को नॉर्मल नहीं समझना चाहिए। क्योंकि यह वायरस कभी भी, किसी भी रूप मे आपके कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर सकते हैं। पलभर में आपका सारा डाटा चुरा कर किसी Third Party के पास भेजा जा सकता है। आपको यकीन नहीं होगा कि आपके डिवाइस में आखिर हुआ क्या है ?
Spyware को खतरनाक कुछ कारणों के माध्यम से जाना जाता है जैसे- स्पाईवेयर यूजर्स की प्राइवेट जानकारियों पर आक्रमण करता है। मतलब जैसे बैंक खाता विवरण, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड जानकारी, सोशल मीडिया खाता विवरण इत्यादि को चुरा सकता है। स्पाईवेयर यूजर्स की इंटरनेट पर जितनी भी गतिविधियां होती है। उन पर चुपके से नजर रखता है। स्पाईवेयर का यूज जासूसी के लिए भी किया जा सकता है।
निष्कर्ष –
Spyware की सारी जानकारी दोस्तों आपको जरूर समझ में आई होगी। मैंने आपको Spyware के बारे में जानकारी समझाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।
आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Spyware के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी।
इन जानकारियों को अपने friends, family के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सा प्रश्न है तो निसंकोच Comment करके पूछ सकते हैं।
Be safe Be alert
“Thanks To All”
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …