हो सकती है 51 इंच की रामलला की मूर्ति-

22 जनवरी यानी की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 51 इंच की रामलला की मूर्ति का चयन किया जा रहा है। दोस्तों आपके मन में अब प्रश्न जरूर आया होगा कि 51 इंच की रामलला की मूर्ति कैसी होगी तो चलिए इसके बारे में हम बात करते हैं-

 

हो सकती है 51 इंच की रामलला की मूर्ति-

दोस्तों तीन तरह की रामलला की मूर्ति को तराशा गया है। इन मूर्ति को उन पत्थर के द्वारा बनाया गया है जो बहुत समय तक मतलब दीर्घ समय तक खूबसूरत और जस की तस रहेगी।

दोस्तों अब बात करते हैं कि रामलला की मूर्ति का चयन कौन करेगा तो इसमें 15 लोगों की भागीदारी रहेगी। 15 लोगों की उपस्थिति में रामलला की 51 इंच मूर्ति का चयन किया जाएगा।

वैसे एक अनुमान के अनुसार रामलला की मूर्ति बाल रूप में विराजमान होगी। उसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जानकारी के अनुसार सुनने में यहां आ रहा है कि इस विशेष बेला में 51 प्रकार की मिठाइयां ननिहाल छत्तीसगढ़ से आ रही है। इसके अलावा सोने चांदी के बर्तन एवं अष्टधातु के घंटे को भी लाया जा रहा है।

Leave a Comment