Paytm Mobile Wallet क्या है? इसके उपयोग कौन कौन से हैं?

Paytm Mobile Wallet एक ऐसा विषय है जो वर्तमान युग में बहुत लोकप्रियता हासिल कर चुका है। आजकल तो ऐसे-ऐसे सिस्टमस आ चुके हैं कि जिनकी वजह से हमें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
वर्तमान समय में आपके लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जिनका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं। Paytm Mobile Wallet भी इन्हीं सुविधाओं में से एक है।
आज इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारियां आसान शब्दों में जानने की कोशिश करते हैं। तो आइए Friends नीचे ओर विस्तार से जानते हैं –

 

Paytm Mobile Wallet क्या है ?

Paytm यह एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है। Paytm द्वारा Paytm Wallet की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है यहां डिजिटल पेमैंट करने का एक माध्यम है जिसके द्वारा आप Online Recharge, Bill Payments, Ticket Booking जैसे कार्यों को मिनटों में घर बैठे-बैठे या कहीं पर भी किसी भी समय पर कर सकते है कुछ लोगों को ज्ञात नहीं है कि भारत में डिजिटल पेमैंट के क्षेत्र में पेटीएम मोबाइल वॉलेट को बहुत ऊंचा दर्जा मिल चुका है अर्थात यहां लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता साबित कर चुका है इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यह है कि ये आसान और सुरक्षित दोनों रूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसका कार्य करने का तरीका भी तेज है।
यहां हमने पेटीएम मोबाइल वॉलेट के बारे में जानकारियां जानी है अब पेटीएम एप्लीकेशन के बारे में जानकारियां जानते हैं।

 

Paytm क्या है ?

पेटीएम एक एप्लीकेशन का रूप है जिसको ई-कॉमर्स कंपनी कह सकते हैं। पेटीएम ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने के लिए या भेजने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
आज के जमाने में पेटीएम एप्लीकेशन का हर कोई व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है पेटीएम को भारत की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी कहा जाता है क्योंकि यहां वित्तीय सेवाओं, ई-कॉमर्स व डिजिटल पेमैंट मतलब प्रत्येक फील्ड में बहुत बड़ा योगदान निभा रहा है।

 

Paytm का पूरा नाम क्या है ?

Paytm जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” होता है जिसका वास्तविक हिंदी अर्थ “मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना” है।

 

Paytm का इतिहास –

पेटीएम के संस्थापक (Founder) श्रीमान “विजय शेखर शर्मा” है। पेटीएम को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त सन् 2010 को एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में Launched किया गया था। लेकिन आज पेटीएम एक पेमैंट बैंक में तब्दील हो गया है।

  • यहां बात सन् 2013 की हैं जब पेटीएम में कुछ फीचर्स को शामिल किया जैसे- डेटा कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल एवं लैंडलाइन बिल जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया।

  • इसके बाद सन् 2014 में एक विशेष फीचर्स को शामिल किया जिसको पेटीएम वॉलेट के नाम से जाना जाता है। इसके द्वारा बहुत से कार्य आसान हुए परंतु इन कुछ विशेषताओं के कारण यहां लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पा रहा था फिर कंपनी ने धीरे-धीरे कुछ नए अपडेट किए।

  • सन् 2015 में पेटीएम में शिक्षा शुल्क, मेट्रो रिचार्ज, बिजली, गैस जैसे विकल्पों को जोड़ा गया जिनका बिल पेमेंट आसानी से किया जाने लगा जिससे लोगों के मन में पेटीएम अपनी अहमियत छोड़ चुका था।

  • सन् 2016 में पेटीएम नए अपडेट के साथ एक अच्छी उपलब्धता प्राप्त कर चुका था क्योंकि इसमें ऐसे अपडेट किये गए जिनके कारण यहां लोगों को पसंद तो आने लगा साथ ही उन्हें बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की इस वक्त में पेटीएम में मूवी,एम्यूज़मेंट पार्क टिकट,फ्लाइट टिकट बुकिंग तथा पेटीएम मॉल जिसने बहुत बड़ा योगदान दिया है इसके द्वारा यूजर्स घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं यहां ऑप्शन उन्हें बहुत पसंद आने लगा।

  • सन् 2019 में पेटीएम में गेम्स का फीचर्स भी जोड़ दिया Paytm First Game यहां एक एप्लीकेशन है जिसमें अलग-अलग तरह के गेम्स देखने को मिलते हैं। जैसे- Ludo, Rummy, Cricket इत्यादि।

तब से पेटीएम निरंतर अपडेट होता रहता है कई नई-नई चीजे पेटीएम में अपडेट के दौरान जोड़ी जाती है और इसमें हेल्थ सेक्टर का एक नया फीचर्स जोड़ा गया। जिसको Paytm Health के नाम से जाना जाता है। लोन एंड क्रेडिट कार्ड, ट्रैवेल, इंश्योरेंस, स्टॉक्स एंड IPO जैसे ऑप्शंस ने पेटीएम को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करा दी है। फिलहाल अभी वर्तमान समय में जो वर्जन चल रहा है उसमें UPI Lite ऐड किया है जिसके द्वारा बिना पिन के सुपर फास्ट भुगतान कि सुविधा मिलती है और यहां पेटीएम को आसान बनाती हैं।

Paytm Wallet का उपयोग
Paytm Wallet का उपयोग

Paytm Wallet के उपयोग कौन कौन से हैं ?

Paytm Wallet का उपयोग विभिन्न प्रकार की सेवाओं के भुगतान में किया जाता है कुछ सामान्य उपयोग निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं जैसे –

1. Paytm से पेमेंट send और receive करना –

Paytm की मदद से आप अपने फ्रेंड्स, कस्टमर्स या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भुगतान को प्राप्त कर सकते हैं और इसी प्रकार अपने दोस्तों को सरल तरीके से पैसा भेज भी सकते हैं इसके अतिरिक्त आप किसी भी समय पर Online Taxi Services जैसे- Uber, Meru, Jugnoo इत्यादि को पेमेंट करके सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

2. Paytm के द्वारा ऑनलाइन रिचार्ज करना –

Paytm Mobile Wallet आपको ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा भी प्रदान करता हैं आप बिना परेशानी के अपने मोबाइल या किसी भी व्यक्ति के मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं‌ जिस पर ख़ास डिस्काउंट दिया जाता है इसके अलावा आप बिना भागा दौड़ी के घर पर ही DTH का Recharge भी कर सकते है।

3. Ticket Booking करना –

Paytm की सहायता से आप घर बैठे आराम से Flight Ticket, Train Ticket, Bus Ticket की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है और अपनी पसंदीदा Movie की Ticket भी पेटीएम के द्वारा आसानी से बुक कर सकते है।

4. Online Shopping करना –

Paytm के द्वारा आप अपनी मनपसंद चीजों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं या अपने परिजनों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं कभी-कभी बहुत से प्रोडक्ट पर ‌अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है जिससे यूजर्स शॉपिंग और डिस्काउंट दोनों का मजा ले सकते हैं।

5. Paytm से बैंक में पैसा भेजना –

Paytm से आप किसी भी समय पर कोई-से भी बैंक में बिना टेंशन के अपने Paytm Wallet से पैसा भेज सकते है।

6. Paytm के द्वारा ऑनलाइन बिल का भुगतान करना –

Paytm के द्वारा आप ऑनलाइन बिल का भुगतान कुछ ही समय में कर सकते हैं। कभी-कभी अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है चाहे वह बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल ही क्यों ना हो आप किसी भी समय बिल का भुगतान पेटीएम से चूका सकते हैं।

 

Paytm app में अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

पेटीएम में खाता बनाने के लिए निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान दें –

  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना है और ओपन करके फिर अपनी भाषा और अपने देश का चुनाव करना है।

  • अब create new account पर क्लिक करें व अपना मोबाइल नंबर तथा मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भर कर सबमिट पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद ईमेल आईडी, अपना यूजर्स नेम, जरूरी पासवर्ड इत्यादि डालकर next पर क्लिक करना है।

  • अपने पेटीएम खाते को एक्टिव करने के लिए आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरना पड़ेगा सभी जानकारियां सही से भरने के बाद continue वाले बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपका पेटीएम अकाउंट सक्सेसफुल हो जाएगा इसके बाद आप बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं।

बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कुछ विशेष बातें –

  • आपको पेटीएम ऐप ओपन करके प्रोफाइल ऑप्शन के द्वारा Payment Setting पर जाना है।

  • अब UPI & Linked Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Add Bank Account के माध्यम से अपना जो बैंक है उसको सर्च करके लिंक करना है।

  • फिर आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा आप UPI PIN के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यहां भी जाने-
E-commerce क्या है? परिभाषा,प्रकार और लाभ बताइये।

 

निष्कर्ष –

दोस्तों हमें आशा है कि आप Paytm Mobile Wallet के बारे में सभी जानकारी अच्छे से जान गए होगे।

इन जानकारियों को अपने दोस्तों, परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी कुछ Paytm Mobile Wallet के बारे में जान सके और हमें Comment करके जरूर बताएं कि आपको जानकारी कैसी लगी आपके लिए यहां जानकारी कितनी उपयोगी है। Comment में जरूर बताइएगा।

Thank you

 

कुछ FAQ –

  Q.1 पेटीएम का हिंदी में मतलब क्या होता है ?
  Ans. जिसका वास्तविक हिंदी अर्थ “मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना” है।

  Q.2 पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने से क्या फायदा है ?
  Ans. पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर कुछ विशेष प्रकार की छूट मिलती है मोबाइल रिचार्ज के लिए कई प्रकार के ऑफर अवेलेबल रहते हैं।

  Q.3 पेटीएम के संस्थापक (Founder) कौन है ?
  Ans. पेटीएम के संस्थापक (Founder) श्रीमान “विजय शेखर शर्मा” जी है।

 

Leave a Comment