देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में मुकेश अंबानी जी को आज कौन नहीं जानता है। इनके बारे में आज की जनरेशन जानने के लिए बहुत ही बेताब होती है। इन्होंने क्योंकि देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है साथ में इन्होंने एक सफल बिजनेसमैन के कैरेक्टर को भी निभाया है। मुकेश अंबानी जी के छोटे बेटे यानी की अनंत अंबानी की हाल ही में प्री वेडिंग कंपलीट हुई। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग बिजनेसमैन विरेंन मर्चेंट की बेटी राधिका मरचेंट से हुई। प्री वेडिंग के पश्चात अंबानी फैमिली ने जामनगर में रिलायंस कर्मचारी के लिए एक स्पेशल डिनर पार्टी राखी। जिसमें पूरे अंबानी फैमिली ने भी भाग लिया। इस पार्टी में जितनी भी तस्वीर सामने आई है अंबानी फैमिली की उनमें से सभी लोगों ने एक से बढ़कर एक कपड़े पहने। पर वही मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की बात करें तो उनका लुक बहुत ही शाही लग रहा था। इसी लूक ने पूरी की पूरी महफिल को ही लूट लिया। महफिल को तो छोड़ो उनकी बहूओ पर भी उनका लूक भारी पड़ा क्योंकि इनके खूबसूरत हार से इन्होंने सभी को मोहित किया।
नीता अंबानी ने डिनर पार्टी में लगाएं चार चांद – पहना इतना महंगा और खूबसूरत हार
नीता अंबानी ने डिनर पार्टी में लगाएं चार चांद – पहना इतना महंगा और खूबसूरत हार
नीता अंबानी ने पार्टी में लाल रंग की साड़ी पहनी। वही उनके पल्लू पर खूबसूरत गोल्डन-सिल्वर स्कैल्पड कढ़ाई वाला बॉर्डर था। जिसने पूरी डिनर पार्टी को हिला डाला। उन्होंने जो साड़ी पहनी थी उसको हथकरघा कांचीपुरम साड़ी कहते हैं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग सेमी स्लिप ब्लाउज पहना इस ब्लाउज पर भी बहुत हैवी कढ़ाई थी। नीता अंबानी अपने गहनों के मामले में बहुत ही मॉडर्न है। वे एक से बढ़कर एक खूबसूरत ज्वेलरी को पहनने का मौका नहीं गावती है। हर मौके पर बहुत खूबसूरत ज्वेलरी से एक अद्भुत दृश्य बना देती है। डिनर पार्टी में नीता अंबानी के हर की चर्चा बहुत हुई क्योंकि नीता अंबानी ने एक बड़ा रानी हार पहना हुआ था जो बेहद ही खूबसूरत और कीमत में महंगा था। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग झुमके, हीरे के कंगन और कुछ अंगूठियां पहनी जिन्होंने उनके लुक को और भी तरासा। मेकअप इनका बहुत ही सिंपल होता है उस दिन भी इन्होंने काफी सिंपल मेकअप किया था जिसमें स्मोकी आइज, न्यूड लिप्स, ड्यूई बेस और माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई थी। जो उनके लुक को और भी सुंदर बना रही थी।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …