टेक्नोलॉजी जिसने हर तरफ अपना नाम बना लिया है। इन टेक्नोलॉजी के चलते ही आज की लाइफ बहुत आसान हो चुकी है। आज हम सभी अपने दैनिक कार्यों को टेक्नोलॉजी की मदद से कम समय में पूरा कर लेते हैं। टेक्नोलॉजी जो किसी भी रूप में हो सकती हैं। आज हम इंटरनेट टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐसे विषय पर बात करेंगे जिसको LTE और VOLTE के नाम से जाना जाता है। इनको देखकर आप समझ तो गए होंगे कि आज का विषय बहुत ही दिलचस्प होने वाला है तो चलिए बिना वक्त गंवाए नीचे विस्तार से इनके बारे में ओर जानकारियां प्राप्त करते हैं-
LTE और VOLTE क्या है इन दोनों में क्या अंतर है?
विषय-सूची
LTE क्या है?
LTE इसका पूरा फुल फॉर्म “Long Term Evolution” है। इस सेवा को प्रथम बार इंडिया में LTE नेटवर्क सेवा के रूप में सन् 2012 में एयरटेल कंपनी ने शुरू किया था। LTE जिसको विशेष रुप से वर्तमान समय में 4G नेटवर्क कहां जाता है। GSM/EDGE और UMTS/HSPA तकनीकों पर आधारित यह मोबाइल फोन और डाटा टर्मिनल के लिए हाई स्पीड वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए एक स्टैण्डर्ड होता है। यह कोर खास तौर पर नेटवर्क improvement के साथ विभिन्न रेडियो इंटरफ़ेस का प्रयोग करके क्षमता और स्पीड को बढ़ाता है। यह स्टैण्डर्ड 3GPP (3rd Generation Partnership Project) के द्वारा विकसित किया गया है। LTE, GSM/UMTS नेटवर्क और CDMA2000 नेटवर्क दोनों के साथ carriers के लिए upgraded पाथ है। LTE नेटवर्क में डाउनलोड कैपेसिटी 100 Mbps व अपलोड कैपेसिटी 50 Mbps देखने को मिलती है। LTE के कारण हम सब बिना रुकावट के इंटरनेट की हाई स्पीड का आनंद ले सकते हैं।
VOLTE क्या है?
VOLTE इसका पूरा फुल फॉर्म “Voice Over Long Term Evolution” होता है। ये 4G नेटवर्क का समर्थन करता है। VOLTE को सन् 2016 में Reliance Jio के द्वारा भारत में पूर्ण तरीके से लागू किया गया। यहां भी एक तरह से हाई स्पीड प्रोवाइड करता है पर इसमें HD Voice Calling जैसी सेवा हाई क्वालिटी की मिलती है।
अर्थात जब आपके फोन पर किसी का कॉल आता है। तो इंटरनेट स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। यहां LTE से थोड़ा सा भिन्न है। VOLTE में यूजर को कॉल पर बात करते टाइम 3G एवं 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी से बेहतर हाई क्वालिटी की कनेक्टिविटी मिलती है और कॉल बिना रुकावट के जारी रहती है।
LTE और VOLTE के बीच में क्या अंतर है?
LTE और VOLTE में बहुत प्रकार के अंतर है आइए निम्नलिखित माध्यम से कुछ जानकारियां प्राप्त करते हैं-
क्र. | LTE | VOLTE |
1. | LTE इसकी रचना केवल इंटरनेट के लिए करी गई है। | VOLTE इसकी रचना इंटरनेट व एचडी वॉइस कॉलिंग के लिए करी गई है। |
2. | इंटरनेट कनेक्शन जब तक ऑन रहेगा तभी वॉइस कॉल कनेक्ट रहेगी और इंटरनेट कनेक्शन बंद तो वॉइस कॉल भी ड्रॉप हो जाएगी। | इसमें इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं होती। इंटरनेट कनेक्शन ऑन या ऑफ रहे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। |
3. | LTE इसकी उपयोगिता दिनों दिन घटती जा रही है। | VOLTE इसमें हाई क्वालिटी की वॉइस कॉलिंग मिलती है और इसको कहीं भी यूज़ किया जा सकता है। इसी कारण इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है। |
4. | LTE इसमें HD वीडियो कॉलिंग थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा ही संभव है। थर्ड पार्टी ऐप जैसे- Google Duo, WhatsApp. | VOLTE में HD वीडियो कॉलिंग बिना थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। |
यहां भी जाने-
“मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
हमने क्या सीखा ?
आज हमने इस लेख में सीखा कि LTE और VOLTE के बारे में, मैं आशा करता हूं कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है यदि आपका कोई सा भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। साथ में इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर जरुर करे। फिर मिलते है एक नए Blog में…..
“Thanks”
कुछ FAQ-
Q.1 VOLTE का मतलब क्या है?
Ans. VOLTE इसका मतलब “Voice Over Long Term Evolution” होता है। ये 4G नेटवर्क का समर्थन करता है।
Q.2 LTE और VOLTE में क्या अंतर है?
Ans. LTE इसमें HD वीडियो कॉलिंग थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा ही संभव है। थर्ड पार्टी ऐप जैसे- Google Duo, WhatsApp जबकि VOLTE में HD वीडियो कॉलिंग बिना थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं।
Q.3 VOLTE को पूर्ण तरीके से कब लागू किया गया था?
Ans. VOLTE को सन् 2016 में Reliance Jio के द्वारा भारत में पूर्ण तरीके से लागू किया गया। यहां भी एक तरह से हाई स्पीड प्रोवाइड करता है।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …