लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में किस तारीख से आवेदन भरे जाएंगे।

लाडली बहना योजना जिसकी चर्चा गांव से लेकर शहर तक शहर से लेकर राज्य तक मतलब पूरे देश में इसकी चर्चा चल रही है क्योंकि इस योजना के द्वारा गरीब महिलाओं को बहुत सम्मान दिया जा रहा है उनको बहुत सपोर्ट मिल रहा है सरकार निरंतर यही प्रयास कर रही है कि जो गरीब महिलाएं हैं उनको विशेष सुविधाएं प्रदान की जाए वह महिलाएं किसी भी सुविधा से वंचित ना हो।

अब बात आती है कि जिन महिलाओं के आवेदन रद्द हो गए या जिन्होंने आवेदन नहीं भरा है तो उनके आवेदन किस तारीख से और कब तक जमा किए जाएंगे तो इसके बारे में, मैं आपको नीचे विस्तार से समझाता हूं आइए जानते हैं –

 

लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में किस तारीख से आवेदन भरे जाएंगे –

अभी कुछ दिन पहले सरकार ने लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ दिनों का समय दिया था तथा कई महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए गए तथा उन्हें पहली किस्त की राशि प्राप्त भी हो गई परंतु जिन महिलाओं ने इस योजना में आवेदन नहीं किया था।

उन महिलाओं में मायूसी छा गई क्योंकि उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था उनके हाथ से एक खास मौका निकल चुका था लेकिन अब उन महिलाओं के लिए एक सुनहेरा मौका है जिन गरीब महिलाओं को इस योजना में शामिल नहीं किया गया था अब उन महिलाओं के पास एक अच्छा सा मौका है उन्हें फिर से आवेदन करने के लिए सरकार ने समय दिया है इस समय की अवधि समाप्त होने तक आप आवेदन कर सकते हैं और लाडली बहना योजना से जुड़ सकते हैं।

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस बार एक नियम लागू किया गया है जिसमें जिन गरीब महिलाओं के प्रथम बार में इस योजना में भाग नहीं मिला था उनके लिए आवेदन करने की तारीख निश्चित की गई है और यहां भी लागू हुआ है कि अब से 21 वर्षीय विवाहित महिला से लेकर 60 वर्षीय महिलाएं भी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती हैं।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन महिलाएं 1 जुलाई 2023 से कर सकती हैं। राज्य की महिलाओं को एक अंतिम मौका दिया जाएगा जिन महिलाओं के आवेदन नहीं हुए हैं। उन महिलाओं के लिए यहां एक अंतिम अवसर है।

लाडली बहना योजना की हर महीने की किस्त में किए गए कुछ बदलाव
लाडली बहना योजना की हर महीने की किस्त में किए गए कुछ बदलाव

लाडली बहना योजना की हर महीने की किस्त में किए गए कुछ बदलाव –

जानकारियों के अनुसार यहां सुनने में आ रहा है कि जो लाडली बहना योजना की पहली किस्त में महिलाओं को ₹1000 की राशि प्रदान की गई थी उसमें अब कुछ बदलाव देखने को मिलेगा हर महीने की किस्त में ₹1000 नहीं दिये जाएंगे बल्कि प्रत्येक महीने की किस्त को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा और जो 10 जुलाई 2023 को दूसरी किस्त आने वाली है उसकी राशि लगभग 1250 रुपए दी जाएगी तथा समय के अनुसार किस्त ₹3000 तक भी पहुंच सकती है।

आइए हम लिस्ट के माध्यम से लाडली बहना योजना द्वारा महिलाओं को प्रदान की जाने वाली प्रत्येक महीने की राशि के बारे में पूरी जानकारियां जानते हैं जैसे –

  1) पहली किस्त की राशि- 1000 रुपये

  2) दूसरी किस्त की राशि- 1250 रुपये

  3) तीसरी किस्त की राशि- 1500 रुपये

  4) चौथी किस्त की राशि- 1750 रुपये

  5) पांचवी किस्त की राशि- 2000 रुपये

  6) छठी किस्त की राशि- 2250 रुपये

  7) सातवीं किस्त की राशि- 2500 रुपये

  8) आठवीं किस्त की राशि- 2750 रुपये

  9) नौवीं किस्त की राशि- 3000 रुपये

यहां भी जाने-
लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करें ?

 

निष्कर्ष –

हमें आशा है कि आप सभी जानकारियां अच्छे से जान गए होंगे। इन जानकारियों को अपने दोस्तों, परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी कुछ लाडली बहना योजना के बारे में जान सके और हमें Comment करके जरूर बताएं कि आपको जानकारी कैसी लगी आपके लिए यहां जानकारी कितनी उपयोगी है Comment में जरूर बताइएगा।

Thank you

 

कुछ FAQ –

  Q.1 लाडली बहना योजना का फॉर्म कौन कौन भर सकता है ?
  Ans. लाडली बहना योजना का फॉर्म विधवा, लाचार, गरीब इत्यादि परिस्थितियों का सामना करने वाली महिलाएं भर सकती है। अब 1 जुलाई 2023 से 21 वर्षीय विवाहित महिला से लेकर 60 वर्षीय महिलाएं भी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती हैं।

  Q.2 लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखें ?
  Ans. आपको इस लिंक cmladlibahna.mp.gov.in पर क्लिक करना होगा और वेबसाइट ओपन होने के बाद अंतिम सूची विकल्प को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड तथा सही ओटीपी दर्ज करके फिर जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और ग्राम का चुनाव करना पड़ेगा एवं “अंतिम सूची देखें” वाली बटन पर क्लिक कर आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी। जिसमें सरलता से आवेदिका का नाम मिल जायेगा

 

Advertisement

Leave a Comment