IMPS क्या है? इसकी मदद से पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं?

Present Time में निरंतर लोगों के पास बहुत सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है परंतु future का कुछ कह नहीं सकते। आखिर कब टाइम बदल जाए इसका किसी को मालूम नहीं है। कब नई-नई टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाए इसका कोई अनुमान नहीं है। धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में Growth हो रही है।
कोई-सी भी चीज हमारे कब काम में आ जाए इसका किसी को पता नहीं है। आज हम जानेगे IMPS क्या है इसके उपयोग, इसके प्रकार, विशेषताएं इत्यादि।
तो आइये इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताते है –

 

IMPS क्या है ?

IMPS एक ऐसी बैंकिंग Payment System सेवा है। जिसके द्वारा आप Real time में पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं। जहां NEFT और RTGS दोनों के माध्यम से पैसे सेंड करने में कुछ टाइम लगता है। वही IMPS की मदद से क्षणभर में पैसे लाभार्थी के खाते में पहुंच जाते हैं जिससे हमें और ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस service के द्वारा आप चौबीस घंटे में कभी भी मोबाइल फोन, इंटरनेट, एटीएम के जरिये किसी भी बैंक में Electronic fund transfer कर सकते हैं।
IMPS की प्रोसेस बहुत तेज होती है जिससे पैसे का ट्रांजैक्शन पल भर में पूरा हो जाता है। वर्तमान समय में भारत में लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर को IMPS कि सुविधा से जोड़ रहे हैं तथा उन्हें सुविधा का लाभ भी प्रदान कर रहे हैं। IMPS की मदद से आप सभी तरह के बिलों का पेमेंट बिना तकलीफ के कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग जिसमें आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपनी पसंद की वस्तु को खरीद और उसका पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

 

IMPS का फुल फॉर्म क्या है ?

IMPS का पूरा फुल फॉर्म “Immediate Payment Service” होता है। इसका हिंदी में अर्थ “तत्काल भुगतान सेवा” है।

 

IMPS का इतिहास –

National Payments Corporation of India ने सर्वप्रथम IMPS की शुरूवात की थी। इस सर्विस को पहली बार सन् 2010 के अगस्त के महीने में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू किया गया था व इसके बाद में 22 नवंबर 2010 में इस सर्विस को फुल सर्विस के रूप में तब्दील करके लांच किया था परंतु शुरुआत में इसकी पहचान लोगों तक नहीं पहुंची और इसको बहुत कम बैंकों द्वारा समर्थन मिला। जैसे- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने ही लॉन्च किया था लेकिन बाद में Axis बैंक और HDFC बैंक जैसे दूसरे प्राइवेट बैंकों ने भी इस सर्विस को जाना और इसको फुल सपोर्ट दिया।
अब NPCI की वेबसाइट पर इस सर्विस को प्रोवाइडेड कराने वाले सभी बैंकों की पूरी सूची उपलब्ध है।

 

IMPS की विशेषताएं –

IMPS इसकी बहुत प्रकार की विशेषताएं होती है लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं जैसे –

  • IMPS को आप सरकारी या किसी भी प्रकार के होली डे के दिन भी यूज कर सकते हैं।

  • IMPS आपको ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट (बिजली बिल, सिलेंडर बिल, पानी बिल), डीटीएच रिचार्ज इत्यादि में आपकी बहुत हेल्प करता है। आप कुछ सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं।

  • IMPS के द्वारा आपको भिन्न-भिन्न प्रकार की सुविधाओं से भुगतान करने का एक अनोखा मौका मिलता है। आप अलग तरह-तरह के प्लेटफार्म से पेमेंट कर सकते हैं।

  • IMPS के द्वारा अगर आप अपने दोस्तों के पास पेमेंट करते हैं तो सबसे पहले आपके पास फिर आपके फ्रेंड्स के पास टेक्स्ट मैसेज आता है। जिसमें पेमेंट सक्सेस से संबंधित जानकारियां दर्ज होती है जो यह बताती है कि आपका पेमेंट सफल हुआ है या असफल हुआ है।

  • IMPS फंड ट्रांसफर करने में इतना समय नहीं लेता है। जितना कि NEFT और RTGS लेते हैं। IMPS से फंड ट्रांसफर करने में समय की बहुत बचत होती हैं।

 

IMPS के फायदे क्या-क्या है ?

IMPS के कुछ फ़ायदे निम्नलिखित माध्यम से जानते है –

1. Instant Fund Transfer :

इंस्टेंट फंड ट्रांसफर जिसका हिंदी अर्थात तुरंत फंड ट्रांसफर करना होता है। इसके इस्तेमाल से आप रियल टाइम में फंड को किसी समस्या के बिना ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको केवल जो फंड प्राप्त करता है मतलब receiver का अकाउंट नंबर एवं मोबाइल नंबर चाहिए होता है और फिर आप फंड का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

2. Easy Process :

IMPS प्रोसेस के मामले में बहुत तेज होता हैं इसमें प्रोसेस जल्दी ही कंप्लीट हो जाती है और इसने यूजर फ्रेंडली में महारत हासिल किया है यानी कि IMPS इतना आसान है। जिसको आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी स्थान पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस लाभार्थी की डिटेल्स को जोड़ना पड़ता है फिर आप सुविधा पूर्वक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं

3. Round The Clock :

राउंड द क्लॉक मतलब आप IMPS का उपयोग चाहे रात हो या चाहे दिन कभी भी किसी भी समय पर कर सकते हैं। पब्लिक होलीडे हो या कुछ भी IMPS के द्वारा ट्रांसफर करने के लिए किसी भी प्रकार का समय निश्चित नहीं होता है।

4. Money Transfer Channels :

IMPS की सहायता से आप किसी के पास भी पैसे भेजने के लिए बहुत प्रकार की मेथड को इस्तेमाल में ले सकते हैं।
कुछ मेथड्स जैसे- बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम एवं एसएमएस इत्यादि। विशेष बात यहां है की इंटरनेट की जरूरत के बिना भी आप एसएमएस की सुविधा के कारण पैसे भेज सकते हैं।

5. Security First :

IMPS में सिक्योरिटी को बहुत महत्व दिया जाता है। ज्यादातर मनी ट्रांसफर वाले मामले में सिक्योरिटी अहम होती है। इसलिए IMPS में मनी ट्रांसफर करना बहुत सुरक्षित होता है। IMPS में बैंक अक्सर बहुत बार डिटेल्स को चेक करने के बाद ही आपके ट्रांजैक्शन को मान्य करते हैं।

IMPS चार्ज
IMPS चार्ज

IMPS चार्ज क्या है ?

IMPS में कुछ चार्ज लगता है। यहां चार्ज कोई निश्चित नहीं होता। सभी बैंकों के द्वारा अलग-अलग होता है। NEFT में ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज फीस फिक्स होती हैं क्योंकि NEFT ट्रांजैक्शन करने में बहुत समय लगाता है वही IMPS ट्रांजैक्शन करने में बहुत तीव्र है। IMPS में चार्ज फीस बैंकों पर निर्भर करती है। एक अनुमान के अनुसार IMPS की चार्ज फीस 2.50 रुपए से 25 रूपए के लगभग होती है जो कि ट्रांजैक्शन की है राशि पर भी निर्भर करती हैं।

 

IMPS की मदद से पैसे का ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं ?

IMPS की हेल्प से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ निम्नलिखित उपाय है जिनकी मदद से जानने की कोशिश करते हैं –

1. ATM के द्वारा IMPS करना –

एटीएम की मदद से IMPS फंड ट्रांसफर करना बहुत आसान है।
आपको सबसे पहले किसी करीबी एटीएम में जाना है।
अब अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में डाल दीजिए और इसके साथ ही एटीएम पिन को भी डालना होगा।
फिर आपको फंड ट्रांसफर ऑप्शन को ढूंढ कर क्लिक करना होगा। एवं मोबाइल नंबर को दर्ज कर दीजिए।
तथा अब जिस व्यक्ति के पास पैसे भेजने हैं। उसका MMID Code दर्ज कर दीजिए व आप को जितना पैसा भेजना है वहां भी दर्ज कर दीजिए।
अंत में सभी जानकारियों को चेक करके कंफर्म वाली बटन पर क्लिक कर दे।
अब प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और ट्रांसफर होते ही आपके मोबाइल नंबर में टेस्ट मैसेज आ जाएगा। जिसमें ट्रांजैक्शन से रिलेटेड सभी जानकारियों का विवरण आप आसानी से देख सकते हैं।

2. SMS के द्वारा IMPS करना –

SMS के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं है। बिना इंटरनेट के आप सिर्फ SMS के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। बस आपको अपने बैंक का फॉर्मेट मालूम होना चाहिए और मालूम भी नहीं है तो आप बैंक के ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी जान सकते हैं।

  • पहली बात आपको अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा।

  • अब बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया गये फॉर्मेट में एक मैसेज को टाइप कर लीजिए और SMS बैंकिंग नंबर पर मैसेज को सेंड कर दीजिए।

  • अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आया तो आप इस उदाहरण के माध्यम से जान सकते हैं जैसे –
IMPS>Beneficiary Mobile Number>Beneficiary MMID>Amount>MPIN.

  • ऊपर दिए गए फॉर्मेट को पूरा करके मैसेज सेंड कर दीजिए। मैसेज सेंड करने के तुरंत बाद आपके बैंक अकाउंट में से पैसे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

3. Mobile Application के द्वारा IMPS करना –

मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी पैसे का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है जैसे –

  • सर्वप्रथम आपको मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगइन करना होगा।

  • और फंड ट्रांसफर वाले विकल्प को ओपन करना है तथा फिर IMPS को चुन लीजिए।

  • इसके बाद आपको प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर व MMID दर्ज करके continue वाली बटन पर क्लिक करना होगा।

  • फिर आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जो आपके ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करने के लिए होता है।

  • आखरी में आप उस ओटीपी को खाली बॉक्स में दर्ज करके ट्रांजैक्शन की प्रोसेस को पूरा कर दीजिए।

  • इन कुछ उपाय के द्वारा आप मोबाइल के माध्यम से फंड ट्रांसफर को आसानी से कर सकते हैं।

यहां भी जाने –
मोबाइल बैंकिंग क्या है इसके उपयोग क्या है ?

 

Conclusion –

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि IMPS कितना महत्व रखता है।
आशा करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें और आपका अगर कोई सा भी कन्फ्यूजन हो तो Comment करके निसंकोच पूछ सकते हैं।

Thank you

 

कुछ FAQ –

  Q.1 IMPS का मतलब क्या होता है ?
  Ans. IMPS एक ऐसी बैंकिंग Payment System सेवा है। जिसके द्वारा आप Real time में पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं। जहां NEFT और RTGS दोनों के माध्यम से पैसे सेंड करने में कुछ टाइम लगता है वही IMPS की मदद से क्षणभर में पैसे लाभार्थी के खाते में पहुंच जाते हैं जिससे हमें और ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

  Q.2 IMPS का चार्ज कितना है ?
  Ans. IMPS ट्रांजैक्शन करने में बहुत तीव्र है। IMPS में चार्ज फीस बैंकों पर निर्भर करती है। एक अनुमान के अनुसार IMPS की चार्ज फीस 2.50 रुपए से 25 रूपए के लगभग होती है जो कि ट्रांजैक्शन की है राशि पर भी निर्भर करती हैं।

  Q.3 क्या IMPS सुरक्षित है ?
  Ans. IMPS में मनी ट्रांसफर करना बहुत सुरक्षित होता है। IMPS में बैंक अक्सर बहुत बार डिटेल्स को चेक करने के बाद ही आपके ट्रांजैक्शन को मान्य करते हैं।

Advertisement

Leave a Comment