Google Assistant क्या है? यह क्या-क्या कर सकता है ? in Hindi

Google Assistant एक ऐसा नाम है जिसे वर्तमान समय में हर कोई जानता है। Google Assistant हमारे हर काम को आसानी से करने वाला Assistant है।
इसे केवल कमांड देने की जरूरत है फिर यहाँ कार्य करना चालू कर देगा पर इसमें ऐसे-ऐसे Features है जिनके बारे में बहुत लोगो को मालूम नहीं है और इन्ही के बारे में हम आपको पूरी जानकरी देंगे तो आईये Google Assistant के बारे में ओर जानते है –

 

Google Assistant क्या है ?

Google Assistant गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जिसे Voice Assistant कहते है जिसको Google Now से विकसित किया गया है। यहाँ Android Device और iPhone पर आसानी से उपलब्ध है।
यहाँ हमारी Voice की कमांड पर कार्य करता है। इसका निर्माण Artificial Intelligence

व Natural Language Processing की सहायता से हुआ है।

जो की एक निजी रोबोट के जैसा कार्य करता है। गूगल असिस्टेंट हमारी आवाज सुनकर बताया गया कार्य तुरंत करता है।
   यहाँ Text और Voice दोनों को Support करता है मतलब इसमें हम Type करके भी काम करवा सकते है और बोलकर भी काम करवा सकते है।
Google Assistant में 30 से भी ज्यादा भाषाएँ उपलब्ध है। हम इसमें से  किसी भी भाषा में कमांड देकर काम करवा सकते है। इसने सभी कामो को बहुत आसान बना दिया है।

Google Assistant का इतिहास –

गूगल असिस्टेंट के इतिहास पे एक नज़र डाले तो यहाँ पुराने समय में इतना पॉपुलर नहीं था लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं थी इसका Starting Version 2011 में रिलीज हुआ था।

Google के CEO ”Mr. Sundar Pichai” ने इसको सन् 2016 में रिलीज़ किया था But इसमें पहले भी बहुत से फीचर्स थे जैसे Google Now, Google Hello जो की तकनीकी समस्या के कारण अपने उद्देश्य में सफल नहीं हुए परन्तु इसमें धीरे-धीरे Update होते गए जिसकी वजह से आज यहाँ life का Important Part बन चुका है।


जो Android Users Chrome के लिए लाया गया था। पर वर्तमान समय में नए-नए अपडेट के कारण लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आया है।

 

Google Assistant को Hands Free कैसे करे ?

Google Assistant आपके फ़ोन में उपलब्ध नहीं है तो इसे Play Store से इनस्टॉल कर ले।

Google Assistant को Hands Free करने के लिए हमको सबसे पहले अपने Phone में Google Assistant को लॉन्च करना होगा अगर लॉन्च करना याद नहीं है तो आईये पूरा जानते है।

इसके लिए हमे हमारे फ़ोन का जो Home Button (बीच वाली बटन) है उसको क्लिक करके Long Press करना पड़ेगा फिर Google Assistant लॉन्च हो जायेगा तब हमको Assistant Setting बोलना पड़ेगा फिर Assistant Setting Open हो जायेगी जहाँ हमारी Profile, Name, Email, दिखने लगती है फिर हमे Scroll करके थोड़ा-सा नीचे जाना है। जहा हमको Hey Google & Voice Match पर क्लिक करना है।


फिर वहा Hey Google का Option ऑन होना चाहिए अगर ऑफ है। तो ऑन कर दीजिए फिर इसके नीचे Voice Model का Option है वहाँ Click करके हमको अपनी Voice Model डालनी पड़ेगी जहाँ Ok Google या Hey Google बोलना पड़ेगा फिर Voice Model complete हो जायेगा फिर Finish पर Click कर देना है। फिर Not Now को Click करके बाहर आ जाये अगर हमको Lock Screen पर भी Google Assistant Use करना है तो पहले वाली सेटिंग में Lock Screen का तीसरे नंबर वाला Option है जिसपे क्लिक करके फिर दो सेटिंग आएगी जिनको On कर देना है।
फिर यहाँ Mobile Lock होने पर भी Hands Free काम करेगा हमे बस Voice कमांड देने की जरूरत है। फिर यहाँ अपने आप वर्क करेगा।

 

Google Assistant का उपयोग –

इसमें हम Voice या Type की कमांड देकर वर्क करवा सकते है हमे Only कमांड देने की आवश्कता है। फिर यहाँ हमारा वर्क कुछ ही सेकंड में पूरा कर सकता है Hands Free वाले Option ने तो Google Assistant को बहुत आसान बना दिया है।

आइये इसके कुछ Uses के बारे में जानते है

जैसे की हम इसके माध्यम से मौसम का हाल जान सकते है। हमको केवल बोलना पड़ेगा की आज मौसम का क्या हाल है। वहा तुरंत मौसम की सभी जानकरी सही देगा इससे देश के किसी भी कोने की घटना को अच्छे से जान सकते है।

किसी के पास भी कमांड देकर कॉल कर सकते, Selfie ले सकते है, Text मैसेज पढ़वा सकते है, Music सुन सकते है, Timer या Alarm को बोलकर सेट कर सकते है, You Tube पर वीडियो देख सकते है, किसी जगह का Address पता कर सकते है, Kitchen Cooking Recipe मालूम कर सकते है। आदि
यहाँ लगभग हमारे सभी कार्यो के लिए हमेशा तत्पर है।

 


Google Assistant के माध्यम से चीजों को कैसे याद रखे ?


वैसे तो आज की life में कोई भी व्यक्ति Free नहीं है। वहाँ किसी न किसी काम में व्यस्त रहता है या तो Family के साथ या फिर Office Work ,Study आदि इस व्यस्त जीवन में हम छोटी-छोटी चीजों को अक्सर भूल जाते है। जो की बड़ी समस्या का कारण बन जाती है। इन छोटी-छोटी चीजों को हम व्यस्त जीवन में कैसे याद रखे क्योंकि सभी व्यक्तियों के साथ सुबह से लेकर रात तक बहुत काम होते है और इन कामो को याद रखना बहुत मुश्किल है।

हम Google Assistant से कोई सा भी Work या फिर चीजों को याद रख सकते है। यहाँ इतना आसान है की इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति बड़ी सरलता से कर सकता है। आइये पूरा जानते है-

पहले हमको ”Google Assistant” को ऑन करना है। फिर ”OK Google” याद रखना ये बोलना है फिर किसी चीज जैसे- मेरी गाड़ी की चाबी 2nd वाले Room में टेबल के ऊपर रखी है।
इसके बाद गूगल की ओर से याद रखूगी जैसी पुष्टिकरण मिलती है।
अब जब कभी भी इससे पूछेंगे ? तो यहाँ याद दिला देगी ।

उदाहरण- आपको बस पूछना है की मैंने अपनी गाडी की चाबी किस रूम में रखी है। फिर यहाँ सारी जानकारी बता देगी।

 

Google Assistant क्या-क्या कर सकती है ?


Google Assistant एक लाभकारी Assistant है यहाँ सब काम बड़ी आसानी से कुछ ही क्षण में पूरा कर देती है। आइये कुछ उदाहरण के माध्यम से जानते है।

➨ Google Assistant के माध्यम से हम बिना छुए कॉल कर
सकते है।

➨ अलार्म तथा टाइमर को बोलकर सेट कर सकते है।

➨ वीडियो देख सकते है। व म्यूजिक Control कर सकते है।

➨ कोई सी भी Notification को पढ़ सकती है।

➨ Google Assistant की हेल्प से गूगल मैप पर किसी भी
Address को सर्च कर सकते है।

➨ हम इसके द्वारा दिन, समय, तारीख, महीने सभी के बारे में आसानी
से जान सकते है।

➨ मौसम के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।
इत्यादि लगभग आज गूगल असिस्टेंट की मदद से लोगो का समय तो बच ही रहा है साथ ही कुछ ही सेकंड में सही जानकारिया भी मिल रही है। इसका हर फील्ड में उपयोग हो रहा है।

Google Assistant एक ऐसा हेल्पर बन चूका है की इन्सान पूरी तरह से इसपे निर्भर है।


Google Assistant कोन-कोन से उपकरण प्रदान करता है ?


गूगल असिस्टेंट Starting में केवल गूगल पिक्सेल स्मार्ट फ़ोन व गूगल होम के लिए ही लांच हुआ था परन्तु अब समय बदलता जा रहा है। अब यह सभी तरह के Android उपकरणों के लिए Available है।


वर्तमान समय में बहुत नए Features आ चुके है जैसे- Android T.V. , Google Nest Camera जो की भारत में ‘Snow’ कलर में उपलब्ध है।
Android Wear OS, NVidia Shield आज कल हमने देखा होगा की कुछ कारो में भी Google Assistant की सुविधा उपलब्ध है। जैसे- Audi और Volvo Vehicles Etc.

निष्कर्ष-

गूगल असिस्टेंट इसका नाम बहुत छोटा है पर यहाँ छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को कुछ समय में Complete कर देता है।
इसकी उपयोगिता बहुत बढ़ती जा रही है यहा आज इन्सान की एक तरह से जरूरत बन चूका है।

हमे आशा है की आपको Google Assistant के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। मैंने अपनी तरफ से आपको पूरी जानकारी बताने की कोशिश करी है।


” Thanks To All “

 

Advertisement

Leave a Comment