Firewall जिसको एक सुरक्षा सुविधा कहा जाता है। यहां बहुत ही काम की चीज है जो हमारे कंप्यूटर के लिए अत्यधिक खास है। मतलब इसमें इतनी ताकत होती है कि यहां हमारे कंप्यूटर में वायरस को घुसने नहीं देती है।
जो कंप्यूटर पर वर्क करते हैं। उन्हें Firewall का उपयोग अवश्य करना चाहिए। जिस के उपयोग से आप बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हैं। आपका System Hang नहीं होगा।
दोस्तों आपको Firewall के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इस जमाने में लगभग सभी कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। Firewall के बारे में बहुत से लोगों को मालूम नहीं है कि Firewall क्या है ? हमारे कंप्यूटर के लिए क्यों आवश्यक है ? इस विषय में सभी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल की मदद से आसान शब्दों में समझाने की पूरी कोशिश करूंगा। चलिए सीखते है –
Firewall क्या हैं ?
Firewall को सुरक्षा उपकरण कहा जाता है। Firewall वह काम कर सकता है जिसके बारे में आपको idea भी नहीं होगा। मतलब यहां हमारे कंप्यूटर के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। Firewall का Work कंप्यूटर डिवाइस को सुरक्षा प्रदान करना होता है। यहां आपके कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के Virus को जाने की अनुमति नहीं देता है तथा आपके कंप्यूटर में जो भी Virus पहले से मौजूद है। उसे नष्ट करने में अत्यधिक भूमिका निभाता है।
इसका खास मकसद नेटवर्क की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होता है एवं अनधिकृत (unauthorized) पहुंच से आने वाली संचार को रोकने में मदद करता है।
फ़ायरवॉल नेटवर्क ट्रैफ़िक को जांचता है और उसे योग्यता नियमों के अनुसार accept या reject करता है। इसको नेटवर्क के अंदर या बाहर रखा जा सकता है परंतु यह आमतौर पर नेटवर्क की सीमा पर ही रखा जाता है। जिसे परीक्षा पथ (Inspection path) के नाम से जाना जाता है।
फ़ायरवॉल Software या Hardware के रूप में हो सकता है तथा ये नेटवर्क के भिन्न भिन्न स्तरों पर एक या एक से अधिक सुरक्षा नीतियों को लागू करने की क्षमता रखता है।
Firewall की परिभाषा –
Firewall एक सुरक्षा प्रणाली (Security System) है। जो आपके Computer Network को अनधिकृत और अनुचित उपयोग से सुरक्षित रखने का कार्य करती है। यह एक Obstacle (बाधा) होती है। जो Computer Network एवं Internet के बीच में रखी जाती है तथा Network Traffic को नियंत्रित करके अनधिकृत पहुंच को रोकने का काम करती है एवं डिवाइस को सुरक्षित बनाए रखती है।
Firewall के प्रकार –
Firewall के कुछ प्रकार निम्नलिखित है –
1) Network Firewall –
यह Firewall नेटवर्क लेवल पर काम करते हैं तथा नेटवर्क के इनकमिंग और आउटगोइंग पर निगरानी करता हैं। इसके माध्यम से ट्रैफिक को allow (अनुमति) या block (रोकने) का कार्य किया जाता है।
यह IP addresses, Port numbers, Protocols और अन्य Network parameters का उपयोग करके ट्राफिक को ब्लॉक करने या अनुमति देने के लिए नियम तय करता है।
2) Host Firewall –
यह Firewall ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पर Work करता है और एक या एक से अधिक कंप्यूटर सिस्टम को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह Internal network एवं External network के बीच में जितना भी Traffic होता है उसे नियंत्रित कर सकता है।
होस्ट फ़ायरवॉल software के रूप में होता है और होस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जुड़ा होता है। इस तरह के फ़ायरवॉल को Local फ़ायरवॉल भी कहा जाता है।
होस्ट फायरवॉल मुख्य द्वार पर Specific ports, Protocols, एवं Applications पर focused होता है।
3) Application Firewall –
यह Firewall नेटवर्क के आवेदन स्तर पर काम करता है और network protocols जैसे HTTP, FTP, SMTP आदि के माध्यम से ट्राफ़िक को नियंत्रित करता है।
ये फ़ायरवॉल Specific applications जैसे- web applications पर फोकस करते है। ये application की सुरक्षा को बढ़ाता है और किसी भी अनासिक या नुक्सानदेह प्रक्रिया से उसकी रक्षा करने में पूरी कोशिश करता है।
4) Proxy Firewall –
Proxy Firewall क्लाइंट और सर्वर के मध्य एक प्रॉक्सी सर्वर के रूप में कार्य करता है। इसमें प्रॉक्सी सर्वर Network Traffic को Screen करता है और उससे आउटगोइंग या इनकमिंग request के रूप में प्रतिनिधित्व (Represent) करता हैं। इसकी वजह से नेटवर्क की सुरक्षा और निजता बढ़ती है।
आसान शब्दों में कहे तो प्रॉक्सी सर्वर Traffic को जांचता है और Users की पहुँच को नियंत्रित करता है।
Firewall से लाभ –
Firewall सिस्टम को कंप्यूटर नेटवर्क पर Security की दृष्टि से Design किया गया है और इसका Use अनधिकृत पहुंच, कंप्यूटर वायरस, मैलवेयर, स्पैम तथा अन्य कंप्यूटर संक्रमणों से बचाने के लिए किया जाता है।
यहां कुछ मुख्य लाभ होते हैं। जो Firewall का उपयोग करने से आपको प्राप्त हो सकते हैं आइए जिनके बारे में विस्तार से जानते हैं जैसे-
➤ Firewall System आपके नेटवर्क को अनधिकृत पहुंच से सुरक्षित रखने में help करता है। मतलब आपके सिस्टम को खराब होने से बचाता है।
➤ Firewall System के माध्यम से वायरस, ट्रोजन, वॉर्म और अन्य मैलवेयर से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।
➤ Firewall System आपके नेटवर्क और डेटा की निजीता को सुनिश्चित (Assured) करने में मदद करता है।
➤ Firewall के इस्तेमाल से आप अपने सिस्टम और नेटवर्क को खराबी से बचा सकते हैं।
➤ Firewall केवल अनुमति प्राप्त करने वाले ट्रैफ़िक को अपने नेटवर्क तक पहुंचने देता है। बाकी किसी भी अन्य अनुपयोगी चीज को प्रवेश नहीं देता है।
➤ Firewall रिमोट एक्सेस की सुविधा प्रदान करता है जिससे द्वारा आप दूसरे स्थानों से सुरक्षित रूप से अपने नेटवर्क व संसाधनों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
Firewall हमारे कंप्यूटर के लिए जरूरी क्यों है ?
Firewall कंप्यूटर सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण Part है। यह आपके कंप्यूटर को अनचाहे साइबर हमलों से बचाता है। साथ ही आपके किसी बड़े नुकसान को होने से रोकता है। इसके उपयोग से आप निसंकोच इंटरनेट पर वर्क कर सकते हैं।
Firewall दो शब्दों से मिलकर बना है। Fire एवं wall Fire का अर्थ आग तथा wall का अर्थ दीवार, जिसका वास्तविक मतलब यह कि ऐसी दीवार जो किसी हानिकारक वायरस को कंप्यूटर डिवाइस में आने से पहले उसको वहीं पर नष्ट कर देती है या उसको घुसने के लिए कोई मौका नहीं देती है।
अगर मान लीजिए की आपके कंप्यूटर डिवाइस में Firewall नहीं है तो आपका जितना भी कंप्यूटर डिवाइस में डाटा है। वह खतरे में पड़ सकता है। आसान शब्दों में कहे तो आपके कंप्यूटर में Hang होने की पूरी संभावना होती है और अगर Hang होना चालू हो जाता है तो आपका कंप्यूटर डिवाइस में जो भी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर होते हैं वह काम करना बंद कर देते हैं।
Firewall हमारे कंप्यूटर के लिए के लिए Safety armor (सुरक्षा कवच) का काम करता है। किसी भी फालतू चीजों का प्रवेश निषेध करता है।
आपको इन कारणों से पता चल गया होगा कि Firewall कंप्यूटर डिवाइस के लिए कितना महत्व रखता है।
निष्कर्ष –
Firewall कंप्यूटर के लिए लाभकारी है। अगर यहां आपके कंप्यूटर में ना हो तो आपका कंप्यूटर कई Dangerous Virus से घिर जाएगा। फिर यहां भी संभावना रहती है कि आपका कंप्यूटर दोबारा काम ही ना करें। ऐसे-ऐसे Virus होते हैं जिनकी वजह से अच्छे-से-अच्छे Device भी Hang हो जाते है।
इन कारणों से आपको Firewall की उपयोगिता के बारे में पता चल गया होगा।
मुझे आशा है कि आपको ‘Firewall’ के बारे में सभी जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इन सभी Information को अपने जितने भी Friends या Family Members है उनके साथ जरूर share करें।
“Thanks To Everyone”
Good 👍
THANK YOU
⚡👍
THANK YOU