Elvish Yadav रॉयल जिंदगी जीते हैं, मंथली इनकम और नेट वर्थ इतनी की चौंका देंगी। जानिये जीरो से हीरो तक का सफर

Elvish Yadav Total Net Worth: एल्विस यादव जिनका आज कौन नहीं जानता है। यह एक यूट्यूब है और हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। इनकी जर्नी सन 2016 से शुरू होती है एल्विस यादव आज सोशल मीडिया पर बहुत छाए हुए रहते हैं और यह यूट्यूब से करीब हर महीना लाखों रुपये की तगड़ी कमाई करते हैं। बिग बॉस में भी इन्होंने अपना नाम दर्ज किया है। बिग बॉस को जीतने के बाद इनको लगभग 25 लाख रुपए की प्राइस मनी भी मिली है। आज हम इसी आर्टिकल में उनके लाइफस्टाइल, शोक, और इनकी टोटल नेटवर्क पर भी नजर डालने जा रहे हैं जिसकी अधिक जानकारी निम्न माध्यम से विस्तार से जानते हैं।

 

कैसी जिंदगी जीते हैं Elvish Yadav

बिग बॉस विनर Elvish Yadav एक रॉयल जिंदगी जीते हैं। इनको लग्जरी गाड़ियों का काफी टाइम से शौक है। इनके पास कई महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन है। बिग बॉस शो में भी ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ जो की एल्विस यादव के टाइम में देखने को मिला। मतलब की पहली बार किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीती। इनकी उम्र 24 वर्ष है। हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं यह एक यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। साला 2016 सेन की यूट्यूब जर्नी आरंभ होती है।

 

Elvish Yadav का शौक – लग्जरी कारों का कलेक्शन

बिग बॉस 17 की विनर ट्रॉफी अपने नाम करने के पश्चात एल्विस यादव ने 25 लाख रुपए की प्राइस मनी भी ले पर हां यह संपत्ति उनके सामने मायने नहीं रखती हैं। पर बिग बॉस को जीतने के बाद उनके फैंस बेस में काफी बढ़त हुई है। इनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन से यह काफी चर्चा में रहते हैं। इनके पास 1.41 करोड रुपए की Porsche 718 Boxster कार समेत एक आलीशान घर भी है। यह सब इन्होंने यूट्यूब से अर्न किया है।

 

Elvish Yadav का चार मंजिला आलीशान घर

बिग बॉस विनर एलविश यादव का कलेक्शन बहुत ही जबरदस्त है इनके कलेक्शन में Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। आपको बता दे की दोस्तों Porsche 718 Boxster की कीमत 1.41 करोड़ हैं। कुछ समय पूर्व इन्होंने गुड़गांव के वजीराबाद में एक चार मंजिला आलीशान घर खरीदा जिसकी कीमत 12 से 14 करोड़ रुपए जताई जा रही है। इनके इनकम सोर्स के प्लेटफार्म अलग-अलग टाइप के हैं। मतलब यूट्यूब से तो यह अच्छा खासा कमाते हैं साथ में यह कई प्लेटफार्म के द्वारा भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

 

Elvish Yadav मंथली इनकम और नेट वर्थ क्या है?

इनकी मंथली इनकम 10 से 15 लाख रुपए है और इनकी टोटल नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है। एक रिपोर्ट के अनुसार जाने दो एल्विस यादव एक वीडियो से करीब 4 से 6 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इंस्टा और एड्स से भी इनकी तगड़ी कमाई होती है।
मतलब इन्होंने कम उम्र में बहुत बड़ा कार्य किया है आज की जनरेशन के लिए यह प्रेरणा की एक वजह बन चुके हैं।

Leave a Comment