Dolly Chaiwala: बिल गेट्स के साथ डॉली चाय वाले की जुगलबंदी तो आप सभी लोगों ने जरूर देखी होगी। पर आप सभी को दोस्तों यहां मालूम है कि अब डॉली चाय वाले को अपने सुरक्षा के लिए रखने पड़े बाउंसर, अब सुरक्षा के बीच टपरी बेच रहे हैं अपनी चाय, क्या है वजह?
डॉली चाय वाले को बाउंसर लगाने पड़े – वही टपरी पर आयी बॉलीवुड एक्टर चाय की चुस्की लगाने। यहाँ देखे वीडियो
यहाँ देखे वीडियो➨ बाउंसर के साथ
वीडियो कैप्शन में उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा है कि “बाउंसर लगाने पड़े” उन्होंने और भी कई सारी वीडियो शेयर की है एक में भी नोटों की गाड़ी लहराते हुए नजर आए हैं तो दूसरी में वह लैम्बॉर्गिनी को साथ में दिखाते हैं। एक वीडियो में तो यहां भी सामने आया है कि जिसमें बॉलीवुड एक्टर खुद निम्रत कौर उनसे मिलने के लिए आई।
यहाँ देखे वीडियो➨ निम्रत कौर के साथ
वही एक वीडियो में भी राजनेता से मुलाकात करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें वर्ल्ड के सबसे बड़े रईसों में आने वाले बिल गेट्स उनके साथ नजर आए जिसमें वह डॉली चाय वाले के रूप में दिखाई दिए। बिल गेट्स ने डॉली के हाथों से बनी हुई चाय भी पी। इस बारे में जब डॉली से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह पहले से बिल गेट्स को नहीं जानते थे। डॉली की चाय की टपरी नागपुर में लगती है। उनका जो अनोखा अंदाज है और उनकी जो हेयर स्टाइल और वही कपड़ों के पहनने का तरीका लोगों को काफी अट्रैक्ट यानी की आकर्षित कर रहा है।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …