Bitcoin क्या है Bitcoin का उपयोग कहाँ किया जाता है?

दोस्तों आपको Bitcoin क्या है यह सभी जानकारियां ज्ञात नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे इससे संबंधित सभी जानकारियां आसान से आसान शब्दों में जानने की कोशिश करेंगे ऐसी ऐसी तकनीक जिन से हम सभी परिचित नहीं है परंतु आजकल इंटरनेट चलन बहुत है जैसे आप सभी सोशल मीडिया का यूज़ तो जरुर करते होंगे उन पर भी हमें बहुत सारी नॉलेज की बातें मिलती है किंतु यह चीजें पहले के टाइम में उपलब्ध नहीं थी क्योंकि पहले इंटरनेट भी इतना फेमस नहीं था।


आज इंटरनेट के बिना बहुत सारे कार्य ऐसे हैं जो मुमकिन ही नहीं है। ठीक आज एक ऐसे ही विषय के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही खास होने वाला है जैसा कि आप जान चुके हैं कि हम किस विषय के बारे में बात करेंगे तो चलिए बिना वक्त गंवाए नीचे विस्तार से जानते हैं-

 

Bitcoin क्या है?

Bitcoin जिसकी शुरुआत सन् 2009 में हुई। बिटकॉइन को इंग्लिश भाषा में ‘Crypto’ कहते है। अभी के समय में इसकी लोकप्रियता बहुत बढ़ चुकी है। आज के समय में एक बिटकॉइन की प्राइस 24,54,262 लाख रुपए के आसपास है। बिटकॉइन को Digital Currency का रूप कह सकते हैं वैसे तो बिटकॉइन एक प्रकार से विकेंद्रीकृत (decentralized) मुद्रा है। विकेंद्रीकृत अर्थात् किसी भी असाधारण देश या फिर करेंसी से नहीं बंधा हुआ। यहां करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है एवं मनी ट्रांसफर में बहुत तेज तरीका है। इसको डिजिटल दुनिया में इंटरनेट की मदद से संसार के कोई-सी भी जगह किसी भी समय पर यूज कर सकते हैं और खास बात यह कि इसमें थर्ड पार्टी या बैंक की मदद लिए बिना दूसरे व्यक्ति के पास पैसे भेजना बहुत सरल है। इस प्रकार के ट्रांजैक्शन में जो पैसा आता है वहां आपके बिटकॉइन के वॉलेट में एक कोड के रूप में सेव हो जाता है। अंत में बिटकॉइन के सभी लेन देन खुले तौर पर व ब्लॉकचेन पर रिवर्स कालानुक्रमिक दर्ज हो जाता हैं मतलब फिलहाल में जो ट्रांजैक्शन के सभी लेनदेन किए गए हैं उनको देखने का एक्सेस सभी के पास होता है।

 

Bitcoin के फाउंडर कौन थे?

Bitcoin के फाउंडर ”Satoshi Nakamoto” थे।

 

Bitcoin का उपयोग-

Bitcoin का मुख्यतः उपयोग ट्रांजैक्शन करने में या ऑनलाइन पेमेंट करने में किया जा सकता है। जैसे बिटकॉइन का काम peer to peer नेटवर्क पर आधारित होता है। जिसका अर्थ है कि बिना किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड के लोग एक दूसरे के साथ बिना डरे और बिना चेहरा दिखाए सीधे तौर पर बिना किसी परेशानी के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इंजेक्शन की जानकारी केवल दो लोगों को ही मालूम होती है पहला जो पैसे का ट्रांजैक्शन करता है वो और दूसरा जो प्राप्त करता है।

 

Bitcoin वॉलेट क्या है?

Bitcoin वॉलेट जो बिटकॉइन में बहुत अहम् भूमिका रखता है मानो तो बिटकॉइन वॉलेट एक तरह से बिटकॉइन का महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है। जिसमें बिटकॉइन को इलेक्ट्रॉनिक रूप में संग्रह करके रख भी सकते हैं।
बिटकॉइन वॉलेट में अकाउंट बनाने की जरूरत होती है बिना अकाउंट के यहां वर्क नहीं करता है। अकाउंट बनाने के लिए वॉलेट एक एड्रेस की तरह एक यूनिक ID प्रोवाइड करता है। यहां यूनिक ID बहुत ही अहमियत रखती है क्योंकि जब आपने कहीं से भी बिटकॉइन कमाया है और उसको आप उस अकाउंट में स्टोर करके रखना चाहते हैं इसलिए अब आपको उस एड्रेस यानी कि यूनिक ID की आवश्यकता होगी इसकी हेल्प से आप बिटकॉइन को अपने बिटकॉइन वॉलेट में सेव करके रख सकते हैं।

बिटकॉइन वॉलेट बहुत प्रकार के होते हैं जैसे- desktop wallet, mobile wallet, online/ web-based wallet, hardware wallet इनमें से किसी भी वॉलेट का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है और फिर उस वॉलेट में आप बिटकॉइन रख सकते हैं।

Bitcoin माइनर क्या है?

Bitcoin माइनर एक तरह से व्यक्ति, ग्रुप या कंपनी का रूप है। जिनके द्वारा बिटकॉइन नेटवर्क पर वर्क किया जाता है और नए बिटकॉइन लेन-देन को वेरीफाइड करके एवं ब्लॉकचेन को सिक्योर रखने में बहुत मदद करते हैं।
इनका विशेष कार्य नए लेन-देन को अवरोध के रूप में सम्मिलित करना। जिसके कारण बिटकॉइन नेटवर्क को ओर अधिक सिक्योर बनाया जा सकता है तथा एक ही पैसे को दो बार खर्च होने की रोकथाम भी की जा सकती है।

 

Bitcoin के लाभ-

बिटकॉइन से बहुत प्रकार के लाभ होते हैं परंतु कुछ लाभ के बारे में निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं।

1. बिटकॉइन में अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता है‌ आपको ज्ञात होगा कि बैंक में बैंक अकाउंट कभी-कभी ब्लॉक हो जाता है परंतु इसमें ऐसा नहीं है।

2. बिटकॉइन का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में कुछ चार्ज के साथ किया जा सकता है।

3. बिटकॉइन को दुनिया में किसी के भी पास, किसी भी स्थान पर, बिना किसी परेशानी के भेजा जा सकता है।

4. बिटकॉइन में कोई भी सरकार या authority उपयोगकर्ता की ट्रांजैक्शन प्रोसेस पर नजर नहीं रख सकती।

 

Bitcoin से नुकसान-

बिटकॉइन जिसके द्वारा कुछ ऐसी स्थिति भी होती है जिनमें बहुत कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ता है जैसे-

1. आजकल हैकिंग जैसी मुसीबत सभी लोगों के लिए डर का एक कारण बन गई है अगर आपका बिटकॉइन अकाउंट हैक हो जाता है तो आप वॉलेट में मौजूद बिटकॉइनस को खो सकते हैं और फिर एक बड़े नुकसान का शिकार हो सकते हैं।

2. बिटकॉइन में सरकार या प्राधिकारी का कंट्रोल न‌ होने के कारण बिटकॉइन्स का गलत चीजों में उपयोग किया जा सकता है।

3. बिटकॉइन्स में सबसे नुकसानदायक कारण इसकी अस्थिरता है इसकी कीमतें एक क्षण से दूसरे चरण में कब बदल जाए यहां बताना बहुत मुश्किल है जिसके कारण इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने में काफी रिस्क हो सकता है।

यहां भी जाने-
ChatGPT क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

 

निष्कर्ष-

दोस्तों हमें आशा है कि आप Bitcoin के बारे में सभी जानकारी अच्छे से जान गए होगे।
इन जानकारियों को अपने दोस्तों,परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी कुछ Bitcoin के बारे में जान सके और हमें Comment करके जरूर बताएं कि आपको जानकारी कैसी लगी आपके लिए यहां जानकारी कितनी उपयोगी है Comment में जरूर बताइएगा।

“Thank you”

 

कुछ FAQ-

 Q.1 बिटकॉइन क्या है?
 Ans. बिटकॉइन को Digital Currency का रूप कह सकते हैं वैसे तो बिटकॉइन एक प्रकार से विकेंद्रीकृत (decentralized) मुद्रा है। विकेंद्रीकृत अर्थात् किसी भी असाधारण देश या फिर करेंसी से नहीं बंधा हुआ। यहां करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है एवं मनी ट्रांसफर में बहुत तेज तरीका है।

 Q.2 एक बिटकॉइन कितने लाख का होता है?
 Ans. आज के समय में एक बिटकॉइन की प्राइस 24,54,262 लाख रुपए के आसपास है।

 Q.3 बिटकॉइन से क्या लाभ है?
 Ans. बिटकॉइन में अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता है‌। आपको ज्ञात होगा कि बैंक में बैंक अकाउंट कभी-कभी ब्लॉक हो जाता है परंतु इसमें ऐसा नहीं है।

Leave a Comment