Bill Gates With Dolly Chaiwala In A New Look: एक झलक बिल गेट्स और डॉली चाय वाले के संग-
एक झलक Bill Gates और Dolly चाय वाले के संग- Dolly चाय वाले के साथ Bill Gates की जुगलबंदी, यहां देखें वीडियो।
यहां देखें वीडियो ➨
दूसरी और देखें तो बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में कुछ अपने शब्द भी लिखे हैं जिनमें उन्होंने कहा है कि ‘भारत में, आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!’ वीडियो में यहां भी दिखाया जाता है कि डॉली जब चाय बनाते हैं तो वह उसमें दूध में पहले चाय पत्ती, अदरक और इलायची डालते हैं। वीडियो में जो बिल गेट्स ने अपने अंदाज में जो टेक्स्ट कहां है उसमें उन्होंने कहा है कि “मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं”
जो अनोखे इनोवेशन का घर है। नए तरीके से काम करने के लिए. जिंदगियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए। वहीं इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन लोगों ने देखा है। लोग इस वीडियो पर अपनी कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया को दे रहे हैं।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Nik Vishwakarma है, सबसे पहले तो आप सभी का यहाँ पर स्वागत है। मै इस Blog का Founder हूँ और ये gyanmaala.com का पेज है। मै आप सभी के लिए यहाँ Internet और Technology से संबंधित Unique एवं Informative जानकारियां शेयर करता रहता हूँ …