Aditya-L1 Mission-
भारत जिसने अभी कुछ वक्त पहले ही चंद्रयान-3 को लॉन्च करके सफलता हासिल करी है और इसी सफलता से दुनियाभर में भारत देश का गौरव भी बढ़ चुका है। इसमें ISRO का समर्थन तो पूरा ही था साथ में पूरे भारतवासियों की प्रार्थना भी सम्मिलित थी। अब बात करते हैं अगले मिशन की मतलब “Aditya-L1 Mission” जिसको 2 सितंबर 2023 को हरिकोटा से लगभग 11:50 AM पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर PSLV-XL रॉकेट की मदद ली जाएगी। L1 बिंदु तक इसको पहुंचने में कम से कम 127 दिनों का वक्त लगेगा और जब यहां L1 बिंदु पर पहुंच जाएगा तब वहां से सारा डाटा भेजेगा। आदित्य-एल1 मिशन को लॉन्च करने का खास मकसद सूर्य के भीतर कुछ छिपे रहस्य को सुलझाना है।