दोस्तों, आज का समय बहुत ही बदल चुका है। वर्तमान समय में बहुत सारी नई नई चीजें आ चुकी है। वर्तमान युग में बहुत सारी unique चीजें available है। जो कि पुराने समय में मौजूद नहीं थी और उस समय इंटरनेट का ज्यादा Use नहीं होता था पर कहते हैं कि बदलाव बहुत जरूरी है। बदलाव ही हमें नई-नई चीजें सिखाता है। नए-नए अनुभवों को समझाता है।
आज हम आपको Artical के माध्यम से एक कामयाब विषय के बारे में जानकारी बताना चाहते हैं। जिसका नाम मल्टीमीडिया है। यह दो शब्दों से मिलकर बना है पहला Multi और दूसरा Media है। Multi का अर्थ “एकाधिक” यानी कि एक से ज्यादा व Media का अर्थ “साधन” दोनों शब्दों को मिलाकर फिर Multimedia बनता है। जिसका पूरा अर्थ है “एक से अधिक साधन”, मैं आपको और भी बहुत सी जानकारियां नीचे विस्तार से बताता हूं तो आइए और सीखते हैं दोस्तों –
विषय-सूची
मल्टीमीडिया क्या है ?
Multimedia बहुत ही अद्भुत है जो एक प्रौद्योगिक या कला की एक शाखा है। जिसमें विभिन्न Media Voice, Photo, Video, Part और Animation आदि का सम्मिश्रण होता है।
इससे Users को विविध रूपों में सामग्री का अनुभव मिलता है। जो बहु-भौतिक या नि:भौतिक दोनों हो सकती है। Multimedia विभिन्न स्रोतों से सामग्री (Materials) को एकत्र करता है। इसमें कोई से भी शब्द, छवि, वीडियो और एनिमेशन शामिल हो सकते हैं।
Multimedia वैसे एक प्रकार का माध्यम है। जिसकी सहायता से हम Data को व Information को बिना ज्यादा परेशानी के एक स्थान से दूसरे स्थान तक Transfer कर सकते हैं। Multimedia तकनीकी रूप से अनुकूलन के लिए उपयोग होती है।
मल्टीमीडिया की परिभाषा / Definition of Multimedia –
Multimedia एक Technical (तकनीकी) और Creative (सृजनात्मक) प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न रूपों के साथ सूचना को संचारित किया जाता है। यह संचार (Communications) का एक प्रभावी माध्यम है। जो आंतर विद्या, वीडियो, ध्वनि, ग्राफिक्स, चित्र, एनिमेशन और अन्य मीडिया तत्वों का Use करके बनाया जाता है।
मल्टीमीडिया के प्रकार / Types of Multimedia –
मल्टीमीडिया के बहुत से प्रकार होते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं –
1) Text –
Text किसी भी जानकारी को प्रस्तुत करने का सबसे सामान्य तरीका है। यह पुराने समय में भी Available था। तब से आज तक Text के माध्यम से ही ज्यादातर जानकारियों को शेयर किया जाता है। इसमें सामान्य Text, Web Page, Email, Blog आदि शामिल हो सकते हैं।
2) Image –
Image भी मल्टीमीडिया का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। इन्हें Scanner, Digital Camera, Web Camera आदि उपकरणों के द्वारा बनाया जाता है। फिर इन सभी को एक File में संग्रहित किया जाता है एवं विभिन्न साधनों के माध्यम से शेयर किए जाते हैं।
3) Audio –
Audio इसमें वॉइस का उपयोग किया जाता है और Music, Podcast, Voice Messaging, Audio Book एवं Radio Broadcast आदि शामिल होते हैं।
4) Graphics –
Graphics एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके आप डिजिटल जानकारी को फोटो या चित्र के रूप में शेयर करने के लिए कर सकते हैं । जिसमें Image, Graphic Models व Animations इत्यादि शामिल होते हैं।
5) Animation –
Animation मल्टीमीडिया में बहुत ही अद्भुत गुण रखता है। इसमें Image को ऐसे बनाया जाता है की Image हिलती हुई या Move करती हुई प्रतीत होती है।
मल्टीमीडिया के उपयोग / Use of Multimedia –
मल्टीमीडिया बहुत कार्यों में उपयोग होता है और इसमें सभी कामों को बहुत आसान बना दिया है। यहां आज एक तरह से हमारे लिए उपयोगी बन चुका है।
इसके कुछ Use निम्नलिखित है –
1) मनोरंजन –
मल्टीमीडिया आजकल मनोरंजन का प्रमुख साधन बन चुका है। आपको Film, TV Serials, Video Games तथा Music आदि में Multimedia का उपयोग मजबूत और विविध अनुभव प्रदान करता है।
2) शिक्षा –
शिक्षा के क्षेत्र में भी मल्टीमीडिया का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। Multimedia पढ़ने का तरीका और समझाने की क्षमता को बढ़ा सकता है।
जैसे कुछ विविध प्रकार के अभिकल्पन Video एवं Audio प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जिससे छात्रों का ध्यान आकर्षित होता है।
3) व्यवसाय –
व्यवसाय में भी मल्टीमीडिया का उपयोग किया जा रहा है। जैसे कि प्रदर्शन, व्यापारिक समाचार पत्र व अवधारणाओं को व्यापक रूप से व्यक्त करने के लिए Multimedia का उपयोग बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
4) सोशल मीडिया –
सोशल मीडिया के द्वारा भी Multimedia का उपयोग किया जा रहा है। जैसे कि – Images, Videos, Text Message के द्वारा उपयोगकर्ता अपनी बातें शेयर करते हैं।
5) मेडिसिन और विज्ञान –
मल्टीमीडिया का उपयोग मेडिसिन और विज्ञान के क्षेत्र में भी किया जाता है। जैसे – Surgical Procedures, Anatomy और Scientific Concepts को विस्तार से समझने के लिए मल्टीमीडिया का इस्तेमाल होता है।
मल्टीमीडिया से लाभ / Benefit from Multimedia –
मल्टीमीडिया बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। इसके द्वारा Profit हर क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से होते हैं। मल्टीमीडिया से इतने सारे लाभ होते हैं कि आप जान कर हैरान हो जाएंगे। आजकल तो बहुत से लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। इसका ज्यादातर इस्तेमाल Profit के लिए ही किया जाता है जैसे –
➤ Digital Sales तथा Downloads :
Multimedia Content जैसे कि E-books, Digital Artwork, Stock Photos, Stock Music, Software, Mobile apps, Games इत्यादि को प्रत्यक्ष रूप से डिजिटल सेल्स और डाउनलोड के द्वारा बेचकर भी Profit Earn कर सकते हैं।
➤ Live Events तथा Performances :
इस क्षेत्र में भी आपको बहुत सारे लाभ होता है जैसे कि Live concerts, Performances, और Workshops इत्यादि के द्वारा भी अच्छा लाभ मिल जाता है।
➤ Interesting Learning Opportunity :
मल्टीमीडिया साधनों का इस्तेमाल करके आप Interesting तरीके से Learn कर सकते हैं। वीडियो, ऑडियो, ग्राफिक्स और अन्य तत्वों की मदद से आपको सीखने का बहुत आकर्षक और रोचक तरीका मिलता है।
➤ Convenient Mode of Communication :
मल्टीमीडिया साधनों के Use से आप विभिन्न संचार पदार्थों को सुविधाजनक ढंग से संगठित कर सकते हैं। कहने का मतलब Image Voice एवं Video इससे संदेश को समझने और दूसरे व्यक्ति को संदेश समझाने में बहुत बड़ी सहायता मिलती है।
यह कुछ मुख्य लाभ है जो Multimedia का Use करके आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
मल्टीमीडिया से नुकसान / Disadvantages of Multimedia –
आपको पता है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक वैसे-ही मल्टीमीडिया का कार्य है हमें हर क्षेत्र में लाभकारी परिणाम देता है परंतु इसके पीछे कुछ हमारे लिए नुकसान भी है। जो हमें सही तरीके से दिखाई नहीं देते।
➤ मल्टीमीडिया के Use से आपको Data की हानि होती है। आपकी जो भी फाइल जैसे की Video Audio या Photo इत्यादि delete हो जाती है और उन्हें वापस प्राप्त नहीं कर सकते।
➤ जब आप इंटरनेट के द्वारा मल्टीमीडिया सामग्री Download करते हैं तो आप की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि मल्टीमीडिया फाइल वायरस और अन्य खतरनाक साइबर हमलों का शिकार बन सकती है।
➤ बहुत लंबे समय तक Video देखने या फिर Computer पर work करने से आपके हाथ, कंधे और पीठ में दर्द हो सकता है।
➤ मल्टीमीडिया का उपयोग एक Limit में ही करना चाहिए। ज्यादा उपयोग करने से सिर दर्द, आंखों में शुष्कता, चक्कर आने जैसी समस्या पैदा हो सकती है।
➤ मल्टीमीडिया का Use करते समय ध्यान देना चाहिए कि आप Computer Screen से कम-से-कम 1 फीट दूर रहे। ज्यादा करीब से Screen देखने से आपकी आंखें दर्द कर सकती है। आपकी Health पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
निष्कर्ष / Conclusion –
मल्टीमीडिया का Use किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है तथा इसको सीखना भी कोई ज्यादा कठिन नहीं है। बड़ी आसानी से निरंतर Practice के माध्यम से सीख जाएंगे।
खास बात यह है कि दोस्तों आपको Multimedia का उपयोग Limit में ही करना चाहिए क्योंकि सबसे पहले आपका स्वास्थ्य सर्वोपरि है। Multimedia ऐसा है जिसे Screen के माध्यम से ही operate किया जाता है।
मुझे आशा है कि आपको “मल्टीमीडिया क्या है ?” इस विषय के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करें।
” Thanks For Everyone’s “
Thank you sir…
Yes, I understood multimedia very well.
You are heartily welcome madam, stay happy.